गणेश चतुर्थी की शायरी, मैसेज, शुभकामना सन्देश | 2024 Ganesh Chaturthi Attitude Shayari, Message, Wishes and Quotes in Hindi
गणेश चतुर्थी की हार्दिक शुभकामनाये! इस पावन अवसर पर दिल से देशी वेबसाइट की और से आपके लिए भगवान गणेश के ऊपर शायरियों का ऐसा संग्रह तैयार किया गया हैं. जिसे आप अपने मित्रो और सम्बन्धियों के साथ किसी भी प्लेटफार्म जैसे Whatsapp, Facebook, Instagram आदि पर शेयर कर सकते हैं. इस लेख में आपको 100 भी ज्यादा शायरियां पढने को मिलेगी, यह आपको कैसी लगी हमें कमेंट बॉक्स में जरुर बाते.
आराधना करें श्री गणेश की, प्रसाद मोदक का चढ़ाकर..
दिन की हो शुरुआत हमारे, आशीर्वाद उनका लेकर..
गणेश चतुर्थी की ढ़ेरों शुभकामनाएं!
हे भगवान गणेश, सुनना मेरी इतनी अर्जी..
करना इच्छाएं पूरी, बाकी सारी तेरी मर्जी..
पूरी हो हर इच्छा जिंदगी में
खुशियाँ भरपूर मिले..
श्री गणेश के आशीर्वाद का
आपको नूर मिले..
आते बड़े धूम से गणपति जी,
जाते बड़े धूम से गणपति जी,
आखिर सबसे पहले आकर,
हमारे दिलों में बस जाते गणपति जी.
शुभ गणेश चतुर्थी
गणपति है सबके प्यारे
बसते हमेशा मन में हमारे..
रहेगा ज़लवा कायम उनका
आसमान में जैसे चंदा तारे..
*ज़लवा – शोभा, सौंदर्य
उत्सव बिना गणेश जी के
लगे हमें जीवन अधूरा..
प्रथम वंदना बिन उनके
ना होता कोई काम पूरा..
गणेश जी करें हमेशा आपकी हिफाज़त..
करते वो ही दूर, आये अगर कोई मुसीबत..
गणेश चतुर्थी की बधाईयाँ..!
गर्व से ढोल बजाते है
और बप्पा को भी नचाते है..
इसलिए तो कहता हूँ,
गणपति बप्पा मोरया !!
Ganesh Chaturthi Wishes and Quotes
मिलना है भक्ति में, भगवान
गणेश जी को जिन्हें..
आराधना करते हुए बताना
कामनाएं दिल की उन्हें..
गणेश चतुर्थी की हार्दिक शुभकामनाएं!
आयें भी आंच कोई जिंदगी में
तो उस गम की उड़ा देना हवाइयां..
वक्रतुंड है भाग्यविधाता हमारे
गणेश चतुर्थी की सभी को हार्दिक बधाईयां..
गम कोई जिंदगी में
उन्हें ना छू पाए कभी..
भगवान गणेश की
भक्ति है करते जो सभी.
गणेश चतुर्थी की हार्दिक शुभकामनाएं!
रिद्धि-सिद्धि के तुम दाता,
दीन दुखियों के भाग्य विधाता।
जय गणपति देवा।
Ganesh Chaturthi 2024
मांगो तहे दिल से जब भी,
मदद हमारी जरूर करें..
विघ्नहर्ता गणेश जी संकट
जीवन के सारे दूर करें..
हैप्पी गणेश चतुर्थी!
गणेश की ज्योति से नूर मिलता है;
सबके दिलों को सुरूर मिलता है;
जो भी जाता है ‘गणेशा जी’ के द्वार;
कुछ न कुछ ज़रूर मिलता है!
जय श्री गणेश!
करते हैं हम प्रार्थना शीश पर सदा
आशीर्वाद का हाथ रहे..
करना पूरी मनोकामना गणेश जी,
हमेशा आपका साथ रहे..
Ganesh Chaturthi Attitude Shayari
वक्रतुंड है नाम जिनका
करते जिनकी सभी है पूजा..
छोड़ गणेश जी की भक्ति
बच्चे भी ना मांगे भगवान दूजा..
जब भी आते हैं खुशियाँ दे जाते हैं..
जब भी आते हैं आशीर्वाद का तोहफा लाते हैं..
जब भी आते हैं सफलता का मार्ग देते हैं..
ऐसा देवो देव को प्रणाम.. जय हो..
गणपति बाप्पा की.
Ganesh Chaturthi Message in Hindi
भक्ति भाव से करें
आराधना हम उनकी सांझ सवेरे..
ढोल नगाड़ों के साथ
घर हमारे गणपति बप्पा पधारे..
भर लो मन में उत्साह,
दूर करो सभी रुसवाईयां..
श्री गणेश चतुर्थी की
सभी को हार्दिक बधाइयां..
कहते लोग जिन्हें विघ्नहर्ता
है वो ही, देव लोक की आभा..
होता है उत्सव जब गणेश जी का
बढ़ती है हमारे घर की शोभा..
करते हैं हम प्रार्थना, मन में
सबके उनका वास है..
उत्सव गणेश जी का
हमारे लिए सबसे खास है..
Happy Ganesh Chaturthi Message
रूप बड़ा निराला, गणपति मेरा बड़ा प्यार।
जब कभी भी कोई आई मुसीबत,
मेरे बप्पा ने पल में हल कर डाला।
हैप्पी गणेश चतुर्थी।
आयी मुसीबतें तो उन्होंने ही दिया है तार..
भोले हैं बप्पा हमारे करते हैं सभी से प्यार..
दुख ना छू सके आपको
कभी ना हो आपकी आंखें नम..
कृपा रहे गणेश जी की हमेशा
दूर हो जीवन के सारे गम..
ये मेरे गणपति बाप्पा का त्योहार है ।
वक्रतुण्ड महाकाय को, अपने भक्तों से प्यार है ।
दिल से जिसने पूजा, समझो उसका बेड़ा पार है
Happy Ganesh Chaturthi Message in Hindi
हर दिल में गणेश जी बसते हैं;
हर इंसान में उनका वास है;
तभी तो यह त्योहर सबके लिए ख़ास है!
गणेश चतुर्थी की शुभ कामनाएं!
उम्मीद के कई फूल खिलें,
हर ख़ुशी आपको मिले।
कभी ना हो दुखों का सामना,
यहीं हैं मेरी गणेश चतुर्थी की शुभकामना।
आपका सुख गणेश के पेट जितना बड़ा हो,
आपका दुःख उदर जैसा छोटा हो,
आपका जीवन गणेश जी की सूंड जितना बड़ा हो,
आपके बोल मोदक जैसे मीठे हो।
Happy Ganesh Chaturthi
गणेश चतुर्थी की हार्दिक शुभकामनाये.
बाप्पा के पप्पा की सेवा बहोत कर ली,
अब बाप्पा स्वयं आ रहे है,
गणपति का रूप निराला है,
चेहरा भी कितना भोला-भाला है,
जब भी आयी मुझे मुसीबत,
उसे गजानंद महाराज ने संभाला है..
Ganesh Chaturthi Best Messages
भगवान गणेश जी आपको खुशियाँ सम्पूर्ण दे,
जो भी भक्ति इनकी करे उसे सुख-सम्पति भरपूर दे।
हैप्पी गणेश चतुर्थी।
भक्ति गणेशाया,शक्ति गणेशाया,
आपकी ज़िंदगी मेी आए गणेशाया
खुशियाँ अपने साथ लाए गणेशाया.
Happy Ganesh Chaturthi
गणेश चतुर्थी की हार्दिक शुभकामनाये.
प्यार क्या है ये खुद किये, बिना कोई समझता नही,
वैसे ही मुंबई मतलब क्या ये गणपति बप्पा?
के आये बिना समझता नही।।
इस अंतिम शायरी के साथ ही यह लेख समाप्त होता हैं. हमें आशा हैं आपको हमारा आर्टिकल पसंद आया होगा. अपनी प्रतिक्रिया कमेंट बॉक्स में साझा करें.