भगवान श्री गणेश के लिए शायरियाँ सन्देश हिंदी में | Shree Ganesh Quotes, Shayari, Status and Wishes in Hindi
भगवान श्री गणेश का देवों के देव हैं. उनकी आराधना हिन्दू धर्मं से सबसे पूर्व की जाती हैं. उनके मोहक स्वभाव और स्वरुप को देखकर हर किसी का मन प्रफुल्लित हो जाता हैं. इसीलिए सालभर उनके भक्तों द्वारा गणेश चतुर्थी का इंतजार किया जाता हैं. इन सभी शायरी को पढ़ने के बाद इस आर्टिकल पर कमेंट के माध्यम से अपने विचार जरुर प्रस्तुत करें और सबको गणेश चतुर्थी की शुभकामनायें दे.
गणेश की ज्योति से नूर मिलता है;
सबके दिलों को सुरूर मिलता है;
जो भी जाता है ‘गणेशा जी’ के द्वार;
कुछ न कुछ ज़रूर मिलता है!
जय श्री गणेश!
आते बड़ी धूम से गणपति जी,
जाते बड़ी धूम से गणपति जी,
आखिर सबसे पहले आकर,
हमारे दिलों में बस जाते है गणपति जी।
रूप बड़ा निराला गणपति मेरा बड़ा प्यारा,
जब कभी भी कोई आए मुसीबत,
मेरे बप्पा ने पल में हल कर डाला।
श्री गणेश शायरियाँ (Shree Ganesh Shayari)
दिल से जो भी मांगोगे मिलेगा,
ये गणेश जी का दरबार है!
देवों के देव वक्रतुंड महाकाया को,अपने हर भक्त से प्यार है!
गणेश चतुर्थी की शुभ कामनाएं!
भक्तो के जीवन से करते हैं दुःख-दर्दो का नाश,
भगवान् गणेश की कृपा से पूर्ण होते हैं सबके काज.
जय गणेश, जय गणेश,
जय गणेश देवगणपती बाप्पा मोरया,
मंगलमुर्ती मोरया !!!
ॐ गम गणपतये नमः॥ॐ गं गणपतये नमः॥
Happy Ganesh Chaturthi
गणेश चतुर्थी शायरियाँ (Ganesh Chaturthi Shayari)
गणेश जी का रूप निराला हैं,
चेहरा कितना भोला भाला हैं,
जिसे भी आती हैं कोई मुसीबत
उसे इन्ही ने तो संभाला हैं .
चलो खुशियो का जाम हो जाए,
लेके बप्पा का नाम कुछ आचे काम हो जाए,
खुशिया बाँट के हर जगह
आज का दिन बप्पा के नाम हो जाए
Happy Ganesh Chaturthi
गणेश चतुर्थी की हार्दिक शुभकामनाये
भगवान् गणेश की ज्योति से नूर मिलता हैं,
सबके दिलो को सुरूर मिलता हैं,
जो भी जाता हैं गणेश के द्वार
कुछ ना कुछ जरूर मिलता हैं.
नवभिस्तन्तुभिर्युक्तं त्रिगुणं देवतामयम्उ.
पवीतं मया दत्तं गृहाण परमेश्वर.
Happy Ganesh Chaturthi
सुखा करता जय मोरया, दुख हरता जय मोरया;
कृपा सिन्धु जय मोरया, बूढ़ी विधाता मोरया;
गणपति बप्पा मोरया, मंगल मूर्ती मोरया!
गणेश चतुर्थी की शुभ कामनाएं!
Happy Ganesh Chaturthi
भक्ति गणपति, शक्ति गणपति, सिद्धि गणपति,लक्ष्मी गणपति, महा गणपति।
सुखा करता जय मोरया, दुख हरता जय मोरया;
कृपा सिन्धु जय मोरया, बूढ़ी विधाता मोरया;
गणपति बप्पा मोरया, मंगल मूर्ती मोरया!
गणेश चतुर्थी की शुभ कामनाएं!
Happy Ganesh Chaturthi
पग में फूल खिले, हर ख़ुशी आपको मिले,कभी न हो दुखों का सामना,
यही मेरी गणेश चतुर्थी की शुभकामना
गणपति बाप्पा मोरया
Happy Ganesh Chaturthi
जय श्री गणेश शायरियाँ (Jay Shri Ganesh Shayari)
आपका सुख गणेश के पेट जितना बड़ा हो,
आपका दुःख उदर जैसा छोटा हो,
आपका जीवन गणेश जी की सूंड जितना बड़ा हो,
आपके बोल मोदक जैसे मीठे हो।
Happy Ganesh Chaturthi
भक्ति गणेशाया, शक्ति गणेशाया,
आपकी ज़िंदगी मे आए गणेशाया खुशियाँ
अपने साथ लाए गणेशाया.
गणेश चतुर्थी की हार्दिक शुभकामनाये.
पल पल से बनता है एहसास;
एहसास से बनता है विश्वास;
विश्वास से बनते हैं रिश्ते;
और रिश्तों से बनता है कोई खास;
मुबारक हो ये गणेश चतुर्थी झकास!
भगवान गणेश से जुड़े अन्य सन्देश (Lord Ganesha Messages)
हर दिल में गणेश जी बसते हैं;
हर इंसान में उनका वास है;
तभी तो यह त्योहर सबके लिए ख़ास है!
गणेश चतुर्थी की शुभ कामनाएं.
एक दो तीन चार;
गणपति जी की जय जय कार;
पांच छ सात आठ;
गणपति जी है सबके साथ!
शुभ गणेश चतुर्थी!
रूप बड़ा निराला गणपति मेरा बड़ा प्यारा,
जब कभी भी कोई आए मुसीबत,
मेरे बप्पा ने पल में हल कर डाला.
एक, दो, तीन, चार गणपति की जय जयकार,
पाँच, छः, सात, आठ गणपति जी हैं सबके साथ.
नए कार्य की शुरूआत अच्छी हो,
हर मनोकामना सच्ची हो,
गणेश जी का मन में वास रहे,
इस गणेश चतुर्थी आप अपनों के पास रहे.
भगवान् गणेश की कृपा आप पर बनी रहे हरदम.
हर कार्य में सफलता मिले और जीवन में न आएँ कोई गम
श्री गणेश शायरियाँ 2023 (Shree Ganesh 2023 Shayari)
ज़मीन पर आकाश झूम के बरसे,
आपके ऊपर अपनों का प्यार बरसे,
भगवान् गणेश जी से बस यही प्रार्थन हैं,
आप ख़ुशी के लिए नही, ख़ुशी आप के लिए तरसे.
जय गणपति सद्गुण सदन,
करि वर बदन कृपाल |
विघ्न हरण मंगल करण,
जय जय गिरिजालाल
रिद्धि सिद्धि को लेकर आओ
हे मंगलकर्ता मेरे द्वार
भेज रहा हूँ प्रथम निमंत्रण
सहर्ष करो स्वीकार
धरती के हर कण-कण में
गणपति आपका वास है
गणेश चतुर्थी का ये दिवस
हम भक्तों के लिए खास है
गज का आनन है आपका
मूषक है सवारी
मोदक है सर्वप्रिय आपको
जाने दुनियाँ सारी
आपके प्रथम आचमन से ही
हर पूजन होता सम्पन्न
प्रभु आपके आशीर्वचनों से
मन रहता है सदा प्रसन्न
हे शुभकर्ता हे दुखहर्ता
हे विघ्नविनाशक गणाधिपति
हर लो प्रभु सारे कष्ट हमारे
मन्द पड़ी है जीवन की गति
रिद्धि सिद्धि हैं भार्या, संतोषी-शुभ-लाभ हैं सुत
तीनों लोकों में आपकी, प्रभु लीला है अद्भुत
सबका जीवन मंगलमय हो
सबके घर में खुशहाली हो
हरी-भरी ये धरती रहे हमेशा
झोली न किसी की खाली हो
संस्कार हर हृदय में हो
हर मन चंदन की डाली हो
किसी का किसी से बैर न हो
हर हाथों में प्रेम की प्याली हो
Bhagwan Ganesh Shayari in Hindi का यह शानदार लेख अब यही पर समाप्त होता है और हमें विश्वास है यहाँ जितनी भी शायरी, और सन्देश है आपको बहुत पसंद आये होंगे. इस लेख को अंत तक पढने के लिए आपका धन्यवाद. आप सभी को दिल से देशी की ओर से गणेश चतुर्थी की हार्दिक शुभकामनायें.