नवरात्री के तीसरे दिन मां चंद्रघंटा पर बधाई सन्देश और शायरी | Best Third Day of Happy Navratri Wishes & Quotes in Hindi
चारों तरफ हो खुशियां ही खुशियां
मीठी पूरनपोली और गुजियां ही गुजियां
द्वारे सजती सुंदर रंगोली की सौगात
आसमान में हर तरफ पतंगों की बरात
शुभ हो तीसरा नवरात्र
जय मां चंद्रघंटा
ध्यान वन्दे वाच्छित लाभाय चन्द्रर्घकृत शेखराम।
सिंहारूढा दशभुजां चन्द्रघण्टा यशंस्वनीम्घ
कंचनाभां मणिपुर स्थितां तृतीयं दुर्गा त्रिनेत्राम।
जय मां चंद्रघंटा
सबके दिलों में हो सबके लिए प्यार आनेवाला
हर दिन लाए खुशियों का त्यौहार
इस उम्मीद के साथ आओ भूल के सारे गम
Jai Maa Chandraganta
Maa Chandraganta Wishes
हमको था इंतजार वो घड़ी आ गई
होकर अबकी बार घोड़े पर सवार माता रानी आ गई
होगी अब मन की हर मुराद पूरी
भरने सारे दुख माता अपने द्वार आ गई,
प्रेम से बोलो जय माता दी।
मां का पर्व आता है,
हजारों खुशियां लाता है,
इस बार मां आपको वो सब दे,
जो आपका दिल चाहता है।
जिंदगी की हर तमन्ना हो पूरी
कोई भी आरजू ना रहे अधूरी
करते हैं हाथ जोड़कर मां चंद्रघंटा से बिनती
कि आपकी हर मनोकामना हो पूरी
Maa Chandraganta Quotes
मां चंद्रघंटा आई आपके द्वार
करके 16 श्रृंगार,
आपके जीवन में न आए कभी हार
हमेशा रहे सुखी आपका ये परिवार
मां शक्ति का वास हो,
संकटों का नाश हो,
हर घर में सुख-शांति का वास हो,
मां चंद्रघंटा का ये दिन सबके लिए खास हो
ऐ मां मेरे अपनों को यह पैगाम देना,
खुशियों भरा दिन हंसी की शाम देना,
जब कोई पढ़े प्यार से मेरे इस पैगाम को,
तो उन के चेहरे पर प्यारी सी मुस्कान देना।
कोई छोटा नहीं, कोई बड़ा नहीं
मां के दर पर सभी सर झुकाते
मिलता है चैन तेरे दर पे मैया
झोली भरके सभी हैं जाते
Maa Chandraganta Shayari in Hindi
माँ वरदान मत देना हमें,
बस थोडा सा प्यार देना हमें,
तेरे चरणों में बीते ये जीवन सारा,
एक बस यही आशीर्वाद देना हमें।
सच्चा है मां का दरबार, मैया सब पर दया करती हैं समान!
मैया है मेरी शेरों वाली, शान है मां की बड़ी निराली,
दुर्गा मां के आशीर्वाद में असर बहुत है
हे मां तुमसे विश्वास ना उठने देना,
बन के रोशनी तुम राह दिखा देना,
और बिगड़े काम बना देना,
माता का जब पर्व है आता,
ढेरों खुशियां साथ है लाता,
इस बार मां आपको वो सब कुछ दे,
जो कुछ आपका दिल है चाहता
सारा जहां है जिसकी शरण में,
नमन है उस मां के चरण में,
हम हैं उस मां के चरणों की धूल,
आओ मिलकर मां चंद्रघंटा को चढ़ाएं श्रद्धा के फूल!
माँ लक्ष्मी का हाथ हो,
सरस्वती का साथ हो,
गणेश का निवास हो,
और मां चंद्रघंटा के आशीर्वाद से आपके जीवन में प्रकाश ही प्रकाश हो।
भक्तो के दुःख दूर भगाये,
उनको अपार सुख दे जाती है,
मन जो मां चंद्रघंटा को बसाये,
उसकी हर तम्मना पूरी हो जाये।
चाँद की चाँदनी, बसंत की बहार,
फूलों की खूशबू अपनों का प्यार,
मुबारक हो आपको नवरात्रि का त्यौहार,
सदा खुश रहे आप और आपका परिवार।
हे माँ..! तुमसे विश्वास ना उठने देना,
तेरी दुनिया में भय से जब सिमट जाऊं,
चारों ओर अँधेरा ही अँधेरा घना पाऊं,
बन के रोशनी तुम राह दिखा देना।
Navratri Third Day Quotes and Shayari
हम को था इंतज़ार वो घडी आ गयी,
होकर सिंह पर सवार माता रानी आ गयी,
होगी अब मन की हर मुराद पूरी,
हरने अब सारे दुःख माता द्वार आ गयी,
जय मां चंद्रघंटा सुख धाम।
पूर्ण कीजो मेरे सभी काम।
चंद्र समान तुम शीतल दाती।चंद्र तेज किरणों में समाती।
क्रोध को शांत करने वाली।
मीठे बोल सिखाने वाली।
मन की मालक मन भाती हो।
चंद्र घंटा तुम वरदाती हो।
इसे भी पढ़े :
- 2022 नवरात्रि शुभकामनाएं हिंदी स्टेटस
- नवरात्रि शुभकामना सन्देश
- नवरात्रि में जागरण क्यों होते हैं, जाने इसका महत्व