हरियाली अमावस्या शायरी | Hariyali Amavasya Shayari, Status, Quotes, Wishes in Hindi
मदहोश कर देती है
हरियाली अमावस्या की बहार
गाता है ये दिल झूम कर
जब झुलु में सखियों के साथ
हरियाली अमावस्या शुभकामनाएं
चाँद का गुरुर इस तरह बिखर गया
तुम्हारे आते ही अमावस्या का असमान निखर गया
ऐसी खुदगर्जी को अब क्या नाम दू कि
तुझे मनाने के लिए तेरे इंतज़ार में बिखर गया
Hariyali Amavasya Shayari

आया रे आया हरियाली अमावस्या का त्यौहार है आया
संग में खुशियां और प्यार है लाया
हरियाली अमावस्या की ढेर सारी शुभकामनाएं
बारिश की वजह से है हरियाली
अन्दर हरियाली की वजह से है बहार बारिश
सावन की बहार में भगवान की कृपा हो अपरंपार
मुबारक हो आपको हरियाली अमावस्या का त्यौहार।
हरियाली अमावस्या की शुभ कामनायें!
Hariyali Amavasya Shayari, Status, Quotes, Wishes in hindi

मेहंदी से सजे हाथ,
नव-विवाहितों की खनकती चूड़ियों और घेवर की मिठास –
इन सब के बीच हरियाली अमावस्या की अनेकानेक शुभकामनाएं
सावन लाया है हरियाली अमावस्या का त्यौहार
बुला रही है आपको खुशियों की बहार
आया रे आया हरियाली अमावस्या का त्यौहार है
आया संग में खुशियां और प्यार है लाया
हरियाली अमावस्या की ढेर सारी शुभकामनाएं
Best Hariyali Wishes In Hindi
पेड़ों पर झूले
सावन की फुहार
मुबारक हो आपको
हरियाली अमावस्या का त्यौहार
माँ पार्वती आप पर अपनी कृपा हमेशा बनाए रखे
आपको हरियाली अमावस्या की हार्दिक शुभकामनाएं
हरियाली अमावस्या का त्यौहार है
गुंजियों की बहार है पेड़ों पर पड़े है झूले दिलो में सबके प्यार है
हरियाली अमावस्या की हार्दिक बधाई
Hariyali Teej Shayari

मदहोश कर देती है
हरियाली अमावस्या की बहार
गाता है ये दिल झूम कर
जब झुलु में सखियों के साथ
हरियाली अमावस्या शुभकामनाएं
कच्ची-पक्की नीम की निम्बोली, सावन जल्दी आयो रे
म्हारो दिल धड़क जाए, सावन जल्दी आयो रे
हरियाली अमावस्या की हार्दिक बधाई
Hariyali Amvasya Status In Hindi
आया अमावस्या का त्यौहार,
सखियों हो जाओ तैय्यार,
मेंहंदी हाथो में रचा के,
कर लो सोलह श्रृंगार,
चूड़ी खन खन खनके
मेरा मन झूम-झूम नाचे गाये तीज के हरियाले गीत
आज पिया संग झूलेंगे संग में मनाएंगे हरियाली अमावस्या
हरियाली अमावस्या की शुभकामनाएं
इसे भी पढ़े :
- श्रावण सोमवार शायरी
- सावन सोमवार व्रत करने की विधि
- सावन मास में भगवान शिव पर दूध चढ़ाने के धार्मिक व वैज्ञानिक कारण