बैंक अकाउंट में सही मोबाइल नंबर लिंक होना बहुत जरुरी है. इससे हमें बहुत सारी बैंकिंग सुविधाएं मिलती हैं और हमारा पैसा सुरक्षित रहता है. लेकिन कई बार होता है कि लोग नहीं जानते कि उनके अकाउंट में कौन-कौन से मोबाइल नंबर रजिस्टर हैं. इसके कारण वे परेशान हो जाते हैं. क्योंकि जब भी बैंक से हमें कोई ओटीपी कोड या महत्वपूर्ण सूचना आती है, वह हमारे रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर जाती है. अगर आपको नहीं पता है कि आपका कौन सा मोबाइल नंबर बैंक में रजिस्टर है, तो चिंता न करें. यहाँ हम आपको बताएंगे कि आप इसे कैसे चेक कर सकते हैं. इसके बाद, अगर आप चाहें तो नया मोबाइल नंबर बैंक अकाउंट में अपडेट करवा सकते हैं. तो आइए, शुरू करें.
ऐसे चेक करे कौन सा मोबाइल नंबर आपके बैंक अकाउंट में लिंक हैं
- सबसे पहले आपको public financial management system की आधिकारिक वेबसाइट pfms.nic.in में जाना होगा. आप यहाँ क्लिक करके भी ऑफिसियल वेबसाइट पर जा सकते हैं.
- वेबसाइट के होम पेज पर आपको बहुत सारे आप्शन दिखाई देगे. हमें बैंक अकाउंट से कौन सा नंबर लिंक हैं यह जानने के लिए Know your Payment आप्शन पर सलेक्ट करना हैं.
- इसके बाद आपको जिस बैंक में आपका अकाउंट हैं उस बैंक को सेलेक्ट करना हैं. फिर आपको आपका बैंक अकाउंट नंबर डालना हैं और दिए गये word verification कम्पलीट करना हैं. फिर OTP on Registered Mobile Number बटन को सेलेक्ट कीजिये.
- अब आपको स्क्रीन पर OTP for Know your Payment has been sent to registered mobile number 98XXXXX328 .Do not share the OTP with anyone for security reasons का मैसेज दिखाई देगा. इस मैसेज में आपको आपके बैंक में जो मोबाइल नंबर लिंक हैं उसके शुरू के 2 नंबर और लास्ट के 3 नंबर दिखाई देगे. इस तरह आपको पता चल जायेगा की आपके बैंक अकाउंट में कौनसा मोबाइल नंबर लिंक हैं.
- अब आपको जो मोबाइल नंबर आपके पास हैं उस पर एक ओटीपी आएगा. उस ओटीपी को enter otp वाले बॉक्स में डालकर आपको verify otp के बटन को सेलेक्ट करना हैं. ओटीपी कोड वेरीफाई होने के बाद आपको यह कन्फर्म हो जायेगा की आपके बैंक अकाउंट में वही मोबाइल नंबर हैं.
दोस्तों इस तरह आप अपने किसी भी बैंक अकाउंट से लिंक मोबाइल नंबर के बारे में पता लगा सकते हैं.
इसे भी पढ़े :
घर बैठे 10 मिनिट में बनाये पैन कार्ड, ये रहा सबसे आसन तरीका
फ्री में देखे PVR में मूवी, कोटक पीवीआर प्लैटिनम क्रेडिट कार्ड की मदद से