क्षेत्र में बेहतर जल आपूर्ति के लिए जल अधिकारी को पत्र | Request Letter to the officer for better water supply in the area in Hindi
जल आपूर्ति के लिए जल अधिकारी को पत्र (Letter to officer for water supply)
29 मार्च 2019
सेवा मे,
जिला अधिकारी
नगर निगम कार्यालय
विजय नगर डी -5
सिविल वार्ड – 6
भोपाल (मध्यप्रदेश)
विषय – बेहतर जल आपूर्ति के संबंध में
आदरणीय महोदय,
उचित सम्मान के साथ मैं कहना चाहता हूं कि मैं विजय नगर डी-5 के सिविल वार्ड में रहता हूँ. यह एक घनी आबादी वाला क्षेत्र है. एक औद्योगिक क्षेत्र होने के नाते यह शहर में भी प्रसिद्ध क्षेत्र है लेकिन हमारे क्षेत्र में पानी की आपूर्ति नियमित नहीं है. दो-तीन दिनों में एक बार और कम समय के लिए पानी प्रदान किया जाता है. कभी-कभी पांच दिनों तक लगातार पानी की आपूर्ति नहीं की जाती है. पानी के अन्य संसाधन भी यहां ठीक नहीं हैं. हमारे इलाके में केवल दो हैंड पंप हैं. वे या तो खराब स्थिति में हैं या नियंत्रण से बाहर हैं. वे कठिन श्रम के बाद बहुत कम पानी की आपूर्ति करते हैं. यह इस इलाके के लोगों के लिए पर्याप्त नहीं है. यहां तक कि हमारे इलाके के कुएं भी सूखे हैं. लोग अपनी जरूरतों को पूरा करने के लिए उनसे पर्याप्त पानी नहीं ले सकते. इसके कारण लोगों को लंबी दूरी से पानी लाना पड़ता है. वे पानी लाने में बहुत समय बिताते हैं. इससे उनके दैनिक कार्य प्रभावित होते हैं. उन्हें अपने जरूरी काम पर जो समय खर्च करना पड़ता है, उसे पानी लाने में खर्च करना पड़ता है. इसलिए मैं संबंधित अधिकारियों से मामले को गंभीरता से देखने और समस्या के समाधान के लिए आवश्यक कदम उठाने का अनुरोध करता हूं. इसलिए हमारे इलाके में पानी की आपूर्ति प्रतिदिन की जा सकती है. लोगों को खराब जलापूर्ति की समस्या से छुटकारा मिल सकता है.
राहुल शर्मा
पता
मोबाइल नंबर
इसे भी पढ़े :
- गलत खाते में से रुपए वापस निकालने के लिए पत्र
- बैंक खाते को जॉइंट खाते में परिवर्तित करने के लिए आवेदन पत्र
- ATM PIN भूल जाने पर बैंक में आवेदन पत्र