अपने बड़े भाई को एक घड़ी खरीदने के लिए रुपए भेजने का आग्रह करते हुए पत्र | A Letter to elder brother to sending money for watch in hindi
परीक्षा भवन
नई दिल्ली
21 मार्च 2018
आदरणीय भाई साहब
सादर प्रणाम
अभी पिछले महीने आपका कृपा पत्र प्राप्त हुआ. जानकर प्रसन्नता हुई कि घर में सब प्रसन्न चित्त है यहां मैं बिल्कुल स्वस्थ एवं प्रसन्न हूं. आप मेरी पढ़ाई की ओर से निश्चिंत रहे मैं अपनी सामर्थ्य के अनुसार भरपूर परिश्रम कर रहा हूँ. नवंबर में हमारी परीक्षाएं होने वाली है, मुझे आशा है मेरा परीक्षा फल आपको निराश नहीं करेगा.
आप मेरे खाने-पीने और खर्चे को लेकर चिंतित ना रहा करें. आपकी कृपा से भोजन ठीक मिल रहा है और आपके भेजे हुए पैसे से अच्छा काम चल जाता है.
इस बार यदि संभव हो तो एक हाथ की घड़ी खरीदने के लिए 500 रूपए भेजने का कष्ट करें पुरानी घड़ी खराब हो जाने से सुबह कॉलेज आने जाने और पढ़ने आदि के समय का अनुमान ठीक ढंग से नहीं हो पाता. समय जानने के लिए दूसरे साथियों का मुंह ताकना पड़ता है और अब तो परीक्षाएं भी निकट है इस समय एक घड़ी सर्वाधिक आवश्यक प्रतीत हो रही है. आशा है, आपको मेरी आवश्यकता अनावश्यकता नही लगेगी.
घर में सब कैसे हैं मां और पिता जी को मेरा चरण स्पर्श, छोटो को प्यार पत्र का उत्तर शीघ्र दीजिएगा.
आपका अनुज
अभिषेक
इसे भी पढ़े :
- वार्षिक उत्सव में माताजी को बुलाने के लिए पत्र
- छोटे भाई को कुसंगति से बचाने के लिए पत्र
- बैंक चेकबुक के लिए आवेदन पत्र