मां कालरात्रि के नवरात्र पर्व की हार्दिक शुभकामना सन्देश हिंदी में | Navratri 7th Day Status, Quotes, Wishes in Hindi
नवरात्री का सातवां दिन माँ काली की पूजा उपासना के लिए मनाया जाता हैं. मां कालरात्रि का शरीर अंधकार की तरह काला है. मां के बाल लंबे और बिखरे हुए हैं और गले में माला है जो बिजली की तरह चमकते रहती है. मां कालरात्रि के चार हाथ हैं जिसमे खड्ग, लौह शस्त्र, वरमुद्रा और अभय मुद्रा है. इस दिन माँ काली के लिए भक्त उपवास रखते हैं और शुभकामनाये देते हैं इस दिन की महत्ता को समझते हुए हमने कुछ शायरियां और सन्देश तैयार किये हैं जो आपको शुभेच्छा देने में सहायक होंगे.
Mata Kaalratri Quotes in Hindi
काल के मुह से बचाने वाली
दुष्ट संघारक नाम तुम्हारा।
महाचंडी तेरा अवतार॥
पृथ्वी और आकाश पे सारा।
महाकाली है तेरा पसारा॥
कालरात्रि जय-जय-महाकाली
हे माँ तू शोक दुःख निवारीनी,
सर्व मंगल कारिनी,
चंड-मुंड विधारिनी,
तू ही शुंभ-निशुंभ सिधारिनी…
जगत पालनहार है माँ काली
मुक्ति का धाम है माँ काली
हमारी भक्ति का आधार है माँ काली
सबकी रक्षा की अवतार है माँ काली
जब भी मैं बुरे समय से घबराती हूँ,
मेरी पहाडोवाली माता की आवाज आती है
“रुक मैं अभी आती हूँ”
जय माँ काली
Navratri 7th Day Shayari in Hindi
हर जीव के मुक्ति का मार्ग है मां,
जग की पालनहार है मां,
सबकी भक्ति का आधार है मां,
असीम शक्ति की अवतार है मां
जय माँ काली
माँ काली की शक्ति पर हमें है पूर्ण विश्वास
इस नवरात्रि आपके सारे कष्टों का होगा नाश
भक्ति का भंडार हो तुम
शक्ति का संसार हो तुम
नमन है मां तेरे चरणों में
मेरी मुक्ति का दरबार हो तुम
Maa Kaali Wishes in Hindi
जो माँ कालरात्रि के चरणों में शीश झुकाते हैं
सारी मुसीबतों से लड़ने की ताकत पाते हैं
कभी नहीं जाती मुरादें खाली
मां खुशियों से भर देती है झोली खाली
क्या है पापी क्या है घमंडी,
मां के दर पर सभी शीश झुकाते,
मिलता है चैन तेरे दर पे मैया,
झोली भरके सभी है जाते,
सारा जहान है जिसकी शरण में
नमन है उस मां के चरण में
हम हैं मां के चरणों की धूल
आओ मां को चढ़ाएं श्रद्धा के फूल
Navratri 7th Day Status in Hindi
सारी रात माँ के गुण गायें ..
माँ का ही नाम जपें ..
माँ में ही खो जाएँ …
जिनके सर पे हाथ तुम्हारा तूफानों में पाए किनारा।
वो ना बहके वो ना भटके तू दे जिनको आप सहारा।
जहाँ पे तेरा हो जगराता, कष्ट वहां ना आता॥
हर युग में मुनि ज्ञानी देते सबको यह उपदेश,
जो माँ दुर्गा का मनन मन से करे उसके कटे कलेश।
माता रानी वरदान ना देना हमे !!
बस थोडा सा प्यार देना हमे !!
तेरे चरणों में बीते ये जीवन सारा !!
एक बस यही आशीर्वाद देना हमे !!
दिव्य है मां की आंखों का नूर,
संकटों को मां करती हैं दूर,
मां की ये छवि निराली
आपके घर लाए खुशहाली
जय माँ काली
आशा हैं आपको यह देख पसंद आया होगा, इसी तरह के नए रोचक पोस्ट पाने के लिए हमारी वेब साईट से जुड़े रहे.