नवरात्री के तीसरे दिन की स्टेट्स, शायरी, शुभकामना सन्देश और विचार | Navratri 3rd Day Wishes, Shayari and Quotes in Hindi
नवरात्री का त्यौहार माँ दुर्गा के नवस्वरुप की पूजा आराधना करने का समय होता हैं. नवरात्री के नौ दिन अत्यंत कल्याणकारी माने जाते हैं, हर तरह के शुभ कार्य की शुरुआत इन्ही दिनों से होती हैं. नवरात्री का त्यौहार नौ दिनों का होता हैं, जिसमे तीसरा दिन माता चंद्रघंटा का होता हैं. इनके मस्तक में घंटे का आकार का अर्धचंद्र है, इसी कारण से इन्हें चंद्रघंटा देवी कहा जाता है। इनके शरीर का रंग स्वर्ण के समान चमकीला है. इस लेख के माध्यम से हम आपके लिए माँ चंद्रघंटा से जुड़े हुए कुछ ऐसे Wishes, Shayari and Quotes लाये हैं जो आप अपने मित्रो के साथ साझा कर सकते हैं.
देवी मां के कदम आपके घर में आएं,
आप खुशी से नहाएं…
परेशानियां आपसे आंखें चुराएं,
माँ चंद्रघंटा के इस पावन दिन की आपको ढेरों शुभकामना
सर्व मंगल मांगल्ये
शिवे सर्वार्थ साधिके
शरण्ये त्र्यम्बके गौरी
नारायणी नमोस्तुते
Navratri 3rd Day Status in Hindi
सुख, शान्ति एवं समृद्धि की
मंगलमय कामनाओं के साथ
आप एवं आप के परिवार को शारदीय नवरात्रि की हार्दिक मंगल कामनायें
माँ चंद्रघंटा आपको सुख समृद्धि वैभव ख्याति प्रदान करें।
जय माता दी।
माता रानी वरदान ना देना हमें, बस थोड़ा सा प्यार देना हमें,
तेरे चरणों में बीते ये जीवन सारा,
एक बस यही आशीर्वाद देना हमें
जय माँ चंद्रघंटा
या देवी सर्वभूतेषु शक्ति रूपेण संस्थिता,
नमस्तस्यै, नमस्तस्यै, नमस्तस्यै नमो नमः
जय माँ चंद्रघंटा
Maa Chandraganta Wishes in Hindi
जगत पालनहार है माँ ..
मुक्ति का धाम है माँ ..
हमारी भक्ति का आधार है माँ …
सबकी रक्षा की अवतार है माँ …
जय माँ चंद्रघंटा
लोगों ने कुछ दिया तो सुनाया भी बहुत है,
हे माँ दुर्गे ! एक तेरा ही दर है जहाँ मुझे कभी ताना नहीं मिला.
माँ तेरी कृपा रही तो एक दिन अपना भी मुकाम होगा,
70-80 लाख की AUDI CAR होगी,
और FRONT शीशे पे माँ चंद्रघंटा का नाम होगा
पग पग में फूल खिले,
ख़ुशी आप सबको इतनी मिले,
कभी न हो दुखों का सामना,
जय माता दी।
लक्ष्मी का हाथ हो,
सरस्वती का साथ हो,
गणेश का निवास हो,
और मां दुर्गा के आशीर्वाद से
आपके जीवन में प्रकाश ही प्रकाश हो।
Maa Chandraganta Quotes in Hindi
हे मां तुमसे विश्वास ना उठने देना,
तेरी दुनिया में भय से जब सिमट जाऊं,
चारो ओर अंधेरा ही अंधेरा घना पाऊं,
बन के रोशनी तुम राह दिखा देना।
आंखे चाहे खोलूं या बंद करूं,
हर पल माता तेरा दर्श करूं.
जीवन को दोराहों से निकलने वाली
सबकी बिगड़ी बनाने वाली, जय हो माँ शेरावाली।
चलो शरण में जगदम्बे की चलते हैं,
पनाह देगी वो उनको भी,
जो पाप की तपन से जलते हैं।
2022 Navratri 3rd Day Shayari in Hindi
जननी है वो, तो वो ही काली,
दर पे उसके ना रहता, किसी का दामन खाली।
मैंने तेरा नाम लेकर ही सारे काम किये है माँ,
और लोग समझते है कि, बंदा बहुत किस्मत वाला है.
माँ की आराधना का ये पर्व हैं,
माँ के नौ रूपों की भक्ति का पर्व हैं,
बिगड़े काम बनाने का पर्व हैं,
भक्ति का दिया दिल में जलाने का पर्व हैं.
शेरों वाली मैया के दरबार में दुःख -दर्द मिटाये जाते हैं,
जो भी दर पर आते है..
शरण में लिए जाते हैं.
जय माता दी
रोशनी माँ तेरे प्यार की पल पल महसूस करूं,
तुझसे है आस मेरी माँ, तभी तो करम करके धीरज धरूं
हमें आशा हैं कि आपको यह आर्टिकल काफी पसंद आया होगा. हमसे जुड़े रहने और ताज़ा जानकारी तुरंत पाने के लिए वेबसाइट के Notification को Allow करे.