दोस्तों यदि आप भी PhonePe यूजर हैं आपको PhonePe के न्यू फीचर UPI LITE के बारे में जरुर जानना चाहिए. यह आपके लिए फायदेमंद हो सकता हैं. आज हम इस आर्टिकल में UPI LITE से जुडी सभी जानकारी जैसे इसके फायदे, फ़ोन पे लाइट को एक्टिवेट कैसे करे और इस फीचर से जुड़ी सभी बाते जानेगें.
फ़ोन पे द्वारा अपने सभी यूजर्स के UPI एक्स्पेरिंस को आसान करने के लिए यूपीआई लाइट फीचर को शुरू किया गया हैं. जिसकी मदद से आप बिना पिन के पेमेंट कर सकते हैं. जैसे की आप सभी जानते हैं हमें फ़ोन पे पर किसी को पेमेंट करने के लिए QR कोड को स्कैन करना पड़ता हैं या फिर UPI ID डालकर उसके बाद जितना अमाउंट भेजना हैं वह डालकर अपना UPI पिन डालना पड़ता हैं हैं फिर जाकर पेमेंट होता हैं. लेकिन यूपीआई लाइट की मदद से आप बिना UPI पिन डाले भी सामने वाले को पैसे भेज सकते हैं.
UPI LITE के फायदे
- इसके माध्यम से आपका बिन पिन के UPI पेमेंट्स कट सकते हैं जिससे आपका समय बचेगा.
- छोटे-छोटे ट्रांजेक्शन से आपकी पासबुक में बहुत सारी Entries हो जाती हैं. यह उससे भी आपको छुटकारा दिलाएगा.
- यह फीचरयूजर को सिंगल क्लिक एक्स्पेरिस प्रोवाइड करता हैं जिसमें ट्रांजेक्शन के फ़ैल होने कमी सम्भावना न के बराबर हैं.
- फ़ोन पे के यूपीआई लाइट में आप मैक्सिमम 2000 रूपए तक ऐड कर सकते हैं.
UPI LITE को ACTIVATE कैसे करे
दोस्तों यदि आप भी पेमेंट करने लिए UPI का इस्तेमाल करते हैं तो आपको PHONE PE का UPI LITE फीचर को ACTIVATE कर लेना चाहिए. यदि आपको नहीं पता हैं फ़ोन पे में यूपीआई लाइट तो एक्टिवेट कैसे करते हैं तो आप यह स्टेप फॉलो कर सकते हैं जिसकी मदद से आप अपने फ़ोन पे में यूपीआई लाइट एक्टिवेट कर सकते हैं.
- फ़ोन पे में UPI LITE को एक्टिवेट करने के लिए आप अपने SMARTPHONE में फ़ोन पे एप्प को ओपन करले जिसके आप आपको ऐसी स्क्रीन दिखाई देगी.
- न पर आपको CHECK BALENCE का आप्शन दिखाई देगा जिस पर आपको क्लिक करना हैं.
- क्लिक करने के बाद आपको नया पेज दिखाई देगा जहा आपके फ़ोन पे में लिंक्ड सारे बैंक दिखाई देंगे, उसके नीचे ही आपको UPI LITE का आप्शन दिखाई देगा.
- अब आपको यूपीआई लाइट पर क्लिक करना हैं. अब आपको यूपीआई लाइट में कुछ राशी जमा करना होगा. पैसे ऐड करने बाद आपका यूपीआई लाइट एक्टिवेट हो जायेगा.
- अब आप बिना UPI पिन के 2000 रूपए का अमाउंट किसी को भी पे कर सकते हैं.
इसे भी पढ़े :
क्या है e-RUPI और कैसे करेगा काम?