फ्री में देखे PVR में मूवी, कोटक पीवीआर प्लैटिनम क्रेडिट कार्ड की मदद से

दोस्तों यदि आप भी मूवी देखने के शौकीन हैं तो पीवीआर प्लैटिनम क्रेडिट कार्ड आपके लिए बिलकुल सही हैं. कोटक महिंद्रा बैंक ने पीवीआर सिनेमा के साथ मिलकर पीवीआर प्लैटिनम क्रेडिट कार्ड लांच किया हैं इसके साथ ही खरीदारी पर कई तरह के लाभ देता हैं. इसके साथ ही कार्ड धारक एड ऑन कार्ड सुविधा का भी लाभ ले सकता हैं.

कोटक पीवीआर प्लैटिनम क्रेडिट कार्ड के फायदे और विशेषताएं

PVR कोटक प्लेटिनम क्रेडिट कार्ड की विशेषताएं और लाभ निम्नलिखित हैं:

  • यदि आपके पास PVR प्लेटिनम क्रेडिट कार्ड हैं तो एक महीने में 10000 रु. खर्च करने पर आपको 2 मूवी टिकट दिए जाते हैं.
  • इस मूवी टिकट की कीमत अधिकतम 400 रूपए प्रति टिकट हैं. जिसमे आप किसी भी केटेगरी के पीवीआर सिनेमा में मूवी देख सकते हैं.
  • कार्ड धारक पीवीआर शील्ड के तहत खोए या चोरी हुए क्रेडिट कार्ड पर लायबिलिटी कवर दिया जाता है. इसके अन्तेर्गत कस्टमर्स को 75,000 रु. तक का इंश्योरेंस मिलता है।
  • कोटक PVR प्लेटिनम क्रेडिट कार्ड में ऐड-ऑन क्रेडिट कार्ड पर क्रेडिट लिमिट तय कर सकते हैं.

कोटक पीवीआर प्लैटिनम क्रेडिट कार्ड – फ़ीस और शुल्क

फीस/शुल्कराशि
जॉइनिंग फीसशून्य
वार्षिक फीस₹ 999
ऐड-ऑन कार्ड फीस₹ 299
ब्याज़ दर3.50% प्रति माह, 42% वार्षिक 
न्यूनतम कितना बिल भुगतान कर सकते हैबिल का 5% और 10%
क्रेडिट कार्ड द्वारा नकदी निकालने पर₹ 300
देरी से बिल भुगतान करने पर₹ 500 से कम के लिए = ₹ 100  ₹ 500 से 10,000 ₹ तक = ₹ 500 ₹ 10,000 से ज़्यादा = ₹ 700 
ओवर लिमिट शुल्क₹ 500
चेक बाउंस शुल्क₹ 500
फॉरेन करेंसी मार्क-अपराशि का 3.5%
नकदी भुगतान पर शुल्क₹ 100
कार्ड बदलने पर फीस₹ 100

कोटक पीवीआर प्लैटिनम क्रेडिट कार्ड – योग्यता

यदि आप भी कोटक पीवीआर प्लैटिनम क्रेडिट कार्ड लेना चाहते हैं तो इस कार्ड के पात्रता इस प्रकार हैं

सिर्फ भारतीय नागरिक ही कार्ड के लिए अप्लाई कर सकते हैं.

अप्लाई करने के लिए आवेदक की उम्र कम से कम 21 साल और अधिकतम 65 साल होना चाहिए.

कोटक पीवीआर प्लैटिनम क्रेडिट कार्ड अप्लाई कैसे करे

  • कोटक पीवीआर प्लैटिनम क्रेडिट कार्ड के यहाँ पर क्लिक करके आवेदन कर सकते हैं.
  • आपको मांगी गई सभी जानकारी जैसे नाम, पता, मासिक आय और पैन कार्ड की जानकारी दबा होगी.
  •  अगर आप इस कार्ड के योग्य होगे तो आप एप्लीकेशन फॉर्म को पूरा भरे और आवेदन की प्रक्रिया को पूरा करे.
  • आवेदन के कुछ दिनों बाद आपके दिए गए पते पर कार्ड मिल जायेगा.

इसे भी पढ़े :

PhonePe में UPI LITE कैसे एक्टिवेट करे | UPI LITE क्या हैं ?

NFT क्या है? जाने इसका महत्व | NFT Token meaning & it’s importance in hindi

Leave a Comment