गणतंत्र दिवस पर हिंदी शायरी और कविता
Republic Day Status Hindi | Happy Republic Day Shayari | 26 January ki Shayari in Hindi
आजादी का जोश कभी कम न होने देंगे,
जब भी जरूरत पड़ेगी देश के लिए जान भी लूटा देंगे,
भारत हमारा देश है अब दोबारा इस पर आंच न आने देंगे।
गांधी स्वप्न जब सत्य बना,
देश तभी जब गणतंत्र बना,
आज फिर से याद करें वो विरों का त्याग,
जिनसे भारत गणतंत्र बना…
Happy Republic Day
Republic Day Quotes in Hindi
तैरना है तो समंदर में तैरो
नदी नालों में क्या रखा है,
प्यार करना है तो वतन से करो
इस बेवफ़ा लोगों में क्या रखा है ||
गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं.
अलग है भाषा, धरम जात
और प्रांत, बेश, परिवेश…
परंतु
हम सबका है एक है गौरव
राष्ट्रध्वज तिरंगा श्रेष्ठ
26 January Shayari
मैं भारतवर्ष का सम्मान करता हूँ,
इसकी चांदनी और मिट्टी का गुणगान करता हूँ,
मैं चिंता नहीं करता स्वर्ग में जन्नत पाने की,
तिरंगा हो कफन मेरा बस यही अरमान रखता हूँ।
इस देश का ~ #लोकतंत्र लोभ 😋 तंत्र से उबर कर…!!
वास्तविक #लोकतंत्र 🤨 हो जाए ऐसी प्रभु 🕉️ से कामना है !!
26 January ki Shayari in Hindi
चलो फिर से खुद को जागते है,
अनुसासन का डंडा फिर घुमाते है,
सुनहरा रंग है गणतंत्र का सहिदो के लहू से,
ऐसे सहिदो को हम सब सर झुकाते है ||
आपको गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनायें.
कुछ कर गुजरने की गर तमन्ना उठती हो दिल में,
भारत माँ का नाम सजाओ दुनिया की महफिल में
Republic Day Wishes in Hindi
देश भक्तो की बलिदान से,
स्वतन्त्र हुए है हम,
कोई पूछे कोन हो,
तो गर्व से कहेंगे.
भारतीय है हम…
जाती अलग, धर्म अलग पर सबका एक ही नारा है,
भारत माता की रक्षा करना लक्ष्य यही हमारा है…
Happy Gantantra Diwas…
क्यों मरते हो यारो सनम के लिए,
ना देगी दुप्पटा कफ़न के लिए,
मरना है तो मारो वतन के लिए,
तिरंगा तो मिलेगा कफ़न के लिए.
यह बात हवाओं को बताये रखना,
रोशनी होगी, चिरागों को जलाये रखना,
लहू देकर जिसकी हिफाजत हमने की…
ऐसे तिरंगे को सदा दिल में बसाये रखना…
Happy Republic Day Status in Hindi
वतन हमारा ऐसा कोई न छोड़ पाये,
रिश्ता हमारा ऐसा कोई न तोड़ पाये,
दिल एक है एक है जान हमारी,
हिंदुस्तान हमारा है हम इसकी शान है
26 जनवरी शायरी
जय जवान, जय किसान,
East of west, India is the best…. ~
वंदे मातरम्
Inspirational Quotes on Republic Day in Hindi
इंसाफ की डगर पर बच्चों दिखाओ चल के,
ये देश है तुम्हारा नेता तुम ही हो कल के।
अनेकता में एकता ही हमारी शान हैं,
इसीलिए मेरा भारत महान हैं।
गणतंत्र दिवस मुबारक हो !!
Happy Republic Day Wishes in Hindi Language
भारतीय होने पर है हमको गर्व,
मिलकर मनायेंगे ये लोकतंत्र का पर्व।
मैं इसका हनुमान हूँ
ये देश मेरा राम है
छाती चीर के देश लो
अंदर बैठा हिंदुस्तान है
Republic Day Shayari in Hindi For India
आओ झुक कर सलाम करे उनको,
जिनके हिस्से में ये मुकाम आता है,
खुशनसीब होता है वो खून जो देश के काम आता है…..!!
26 जनवरी शायरी
हम तो किसी दूसरे की धरती पर नज़र भी नहीं डालते…
लेकिन इतने नालायक बच्चे भी नहीं की कोई हमारी धरती माँ पर नज़र डाले
और हम चुप चाप देखते रहे।
जय हिन्द !!
Happy Republic Day
Republic Day Quotes in Hindi
मै भारत बरस का हरदम अमित सम्मान करता हूँ,
यहाँ की चांदनी मिट्टी का ही गुणगान करता हूँ,
मुझे चिंता नही है स्वर्ग जाकर मोक्ष पाने की,
तिरंगा हो कफ़न मेरा, बस यही अरमान रखता हूँ
गांधी स्वप्न जब सत्य बना,
देश जब गणतंत्र बना,
आज फिर से याद करें वो वीरों का त्याग,
जिनसे भारत गणतंत्र बना
Republic Day Shayari and Poem in Hindi
वो फिर आया नए सवेरे के साथ,
मिल जुल कर रहेंगे हम एक दूजे के साथ,
वो तिरंगा कितना प्यारा और है सबसे न्यारा,
दे देंगे आहुति पर आने न देंगे इसपे आंच।
हल्की सी धुप बरसात के बाद,
थोड़ी सी ख़ुशी हर बात के बाद,
इसी तरह मुबारक हो आप को,
आज़ादी एक दिन के बाद…
Wishing You Happy Republic Day in Advanced.
26 January Republic Day Shayari in Hindi Font
चढ़ गये जो हँसकर सूली,
खायी जिन्होंने सीने पर गोली,
जो मिट गये देश पर हम उन सबको सलाम करते है।
26 जनवरी शायरी
देश भक्तो की बलिदान से,
स्वतंत्रा हुए है हम,
कोई पूछे कोन हो,
तो गर्व से कहेंगे,
भारतीय है हम,
Happy Gantantra Diwas
Gantantra Diwas Shayari
गांधी स्वपन जब सत्य बना
देश तभी गणतंत्र बना
जरा याद करों वीरो की कुर्बानी
जिससे देश गणतंत्र बना
Happy republic day 2021
सरफ़रोशी की तमन्ना
अब हमारे दिल में है
देखना है जोर कितना बाजु ए कातिल में है
26 January ki Shayari for WhatsAap
चंदन है इस देश की माटी,
तपोभूमि हर ग्राम है,
हर बाला देवी की प्रतिमा,
बच्चा-बच्चा राम है।। जय हिंद
इतनी-सी बात हवायों को बताए रखना,
रोशनी होगी चिरागो को जलाए रखना,
लहू देकर की है जिसकी हिफाजत हमने,
ऐसे तिरंगे को सदा अपने दिल में बसाये रखना
Hindi quotes for Republic Day
ज़र्रे जर्रे में छुपा है हौसलेवालों का जोश
पैदा होते है इसी मिट्टी से ही सरफ़रोश
ना #सरकार मेरी है!
ना # रौब मेरा है!
ना बड़ा-सा #नाम मेरा है!
मुझे तो सिर्फ एक बात का #गर्व है,
मैं #भारत का हूँ और #भारत मेरा है
Hindi Shayari for Republic Day
तीन रंग का है तिरंगा
ये ही मेरी पहचान है
शान देश की, आन देश की
हम तो इसकी ही सन्तान हैं
26 जनवरी शायरी
विकसित होता राष्ट्र हमारा,
रंग लाती हर कुर्बानी है फक्र से अपना परिचय देते,
हम सारे हिन्दोस्तानी है.
Republic Day Hindi shayari for Fb
ना जियो घर्म के नाम पर,
ना मरों धर्म के नाम पर,
इंसानियत ही है धर्म वतन का
बस जियों वतन के नाम !!
वतनवालों, कुछ कर गुजरने की गर तमन्ना उठती हो दिल में,
भारत माँ का नाम सजाओ दुनिया की महफिल में
Hindi Status for republic day
गुलामी क्या थी ये हम क्या जानें,
हमने तो हमेशा आजादी में सांस् ली है,
गुलामी क्या है ये तो वे ही बता पायेंगे,
जिन्होंने आजादी के लिए कुर्बानी दी है।
26 जनवरी शायरी
चलो फिर से खुद को जगाते हैं
अनुशासन का डंडा फिर से घुमाते हैं
सुनहरा रंग है गणतंत्र का शहीदों के लहू से
ऐसे शहीदों को हम सब सर झुकाते हैं
Republic Day Shayari and Poem in Hindi
क्यों मरते हो यारो सनम के लिए,
ना देगी दुप्पटा कफ़न के लिए,
मरना है तो मारो वतन के लिए,
तिरंगा तो मिलेगा कफ़न के लिए.
क्यु मरते हो यारो “Sanam” के लिये,
यें न देगी दुपट्टा “Kafan” के लिये,
मरना हो तो मरो “Watan” के लिये,
“Tiranga” तो मिलेगा “Kafan” के लिये
Gantantra Diwas Shayari
आज मैं आपसे अपने दिल की बात कहना चाहता हूं,
हां वही अलफाज जो आप सुनना चाहते है,
हां वही तीन अलफाज जो आपके दिल को छु ले,
“Happy Republic Day 2021”
Aaj Salam Hai Unko,
Jinke Kaaran Yeh Din Aata Hai,
Khushnaseeb Hoti Hai Woh Maa,
Jinke Baccho Ka Balidan
Is Desh Ke Kaam Aata Hai
Gantantra Diwas SMS in Hindi
भारत माता तेरी गाथा
सबसे ऊंची तेरी शान
तेरे आगे शीश झुकाएं
दें तुझको हम सब सम्मान
भारत माता की जय
गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं
आज सलाम है उनको,
जिनने ये दिन लाया है,
खुशनसीब होती है वो माँ,
जिनके बच्चों का बलिदान,
इस देश के काम आया है।
72वां गणतंत्र दिवस मुबारक हो
Republic Day Status Hindi
इतनी सी बात हवाओं को बताये रखना,
रोशनी होगी चिरागों को जलाये रखना,
लहू देकर की गई हो जिसकी हिफाज़त,
ऐसे तिरंगे को हमेशा दिल में बसाये रखना।।
गणतन्त्र दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं
जय हिन्द
मेरे मुल्क की हिफाज़त ही मेरा फ़र्ज है और मेरा मुल्क ही मेरी जान है,
इस पर कुर्बान है मेरा सब कुछ, नही इससे बढ़कर मुझको अपनी जान है
Quotes For Republic Day
आजाद भारत में जीते हैं हम,
आगे बढ़ने का ख्वाब देखते हैं हम,
भारत फिर से सोने की चिड़िया बन जाए,
ऐसी कोशिश करते हैं हम।।
गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं
26 जनवरी शायरी
ना पुछो जमाने को, क्या हमारी कहानी है,
हमारी पहचान तो सिर्फ ये है कि हम सिर्फ हिंदुस्तान है
Whatsapp Shayari For Republic Day
इंसाफ की डगर पे, बच्चो दिखाओ चल के,
ये देश है तुम्हारा, नेता तुम ही हो कल के !!
मुझे ना तन चाहिए, ना धन चाहिए
बस अमन से भरा यह वतन चाहिए
जब तक जिन्दा रहूं, इस मातृ-भूमि के लिए
और जब मरुं तो तिरंगा कफन चाहिए
Happy Republic Day 2021
Instagram Shayari for Republic Day
भूख, गरीबी, लाचारी को,
इस धरती से आज मिटायें,
भारत के भारतवासी को,
उसके सब अधिकार दिलायें
आओ सब मिलकर नये रूप में गणतंत्र दिवस मनायें
*गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनायें*
देशभक्तों से ही देश की शान है
देशभक्तों से ही देश का मान है
हम उस देश के फूल हैं यारों
जिस देश का नाम हिंदुस्तान है
Happy Republic Day 2021
26 January Whatsapp Shayari
आइये मिलकर लोकतंत्र का जश्न मनाएं
घर-घर तिरंगा लहराए
देश के प्रति सम्मान जताएं.
हैप्पी रिपब्लिक डे 2021.
ना सर झुका है कभी और ना झुकाएंगे कभी
जो अपने दम पे जिए सच में जिंदगी है वही
गणतंत्र दिवस की बधाई
Republic Day Poem in Hindi
संस्कार, संस्कृति और शान मिले,
ऐसे हिंदू, मुस्लिम और हिन्दुस्तान मिले,
रहे हम सब ऐसे मिल-झूल कर,
मंदिर में अल्लाह और मस्जिद में भगवान् मिले।
26 जनवरी शायरी
बंद करो ये तुम 👬👭 आपस में, खेलना अब खून 🤢 की होली !..
उस #माँ 👩👦👦को याद करो, जिसने.. खून से अपनी चुनर 🧣भिगोली
Hindi Poem for Republic Day
चलो फिर से आज वो नजारा याद कर लें,
चलो फिर से आज वो नजारा याद कर लें,
शहीदों के दिलो में थी जो वो ज्वाला याद कर लें,
जिसमे बहकर आजादी पहुंची थी किनारे,
जिसमे बहकर आजादी पहुची थी किनारे,
देशभक्ति के खून की वो धारा याद कर लें.
किसी गजरे 🌸 की #खुशबू 🌹को महकता छोड़ आया हूँ,
अपनी नन्ही सी #चिड़िया 👧कोचहकता छोड़ आया हूँ *
मुझे छाती से अपनी तू लगा लेना ऐ भारतमाँ
मैं अपनी माँ 👵की बाहों को #तरसता छोड़ आया हूँ
26 जनवरी पर शायरी पढ़ने के अलावा आप हमारी वेबसाइट पर गणतंत्र दिवस पर भाषण की भी तैयारी कर सकते हो. और यदि यदि आप गणतंत्र दिवस पर निबंध ढूंढ रहे है तो वो भी आपको यहाँ आसानी ने उपलब्ध होगा.
Bohot hi badiya Collection. Happy Republic Day