बीमारी होने पर अवकाश के लिए आवेदन पत्र | Application for the Sick Leave in Hindi

बीमारी होने पर विद्यालय में अवकाश के लिए प्रार्थना पत्र | Application for the Sick Leave in Hindi | Bimari hone par chutti ke liye prarthana patra

अवकाश के लिए आवेदन पत्र (Sick Leave Application in Hindi)

सेवा में,
श्रीमान प्रधानाचार्य/ कक्षाध्यापक,
(विद्यालय नाम)
(स्थान)

विषय :

महोदय/महोदया,

सविनय निवेदन है कि मैं आपके विद्यालय के कक्षा ……… का छात्र/छात्रा हूं. कल रात से मेरी तबियत अधिक ख़राब है, मुझे …… (बिमारी का नाम) है. डॉक्टर ने मुझे ……… दिन का आराम करने की सलाह दी है. जिस कारण में विद्यालय आने में असमर्थ रहूँगा/रहूंगी. अतः श्रीमान आपसे निवेदन की मुझे दिनांक (…) से (……) तक का अवकाश प्रदान करे. जिसके लिए में आपका आभारी रहूँगा/ रहूंगी.

धन्यवाद
आपका आज्ञाकारी छात्र/छात्रा
नाम –
कक्षा –
दिनांक –

इसे भी पढ़े :

4 thoughts on “बीमारी होने पर अवकाश के लिए आवेदन पत्र | Application for the Sick Leave in Hindi”

Leave a Comment