Subhadra Sen Gupta Life History, Biography and List of Most Popular Books in Hindi | मशहूर लेखिका सुभद्रा सेन गुप्ता का जीवन परिचय और किताबें
सुभद्रा सेन गुप्ता एक भारतीय लेखिका हैं. जो भारतीय पौराणिक और ऐतिहासिक कहानियाँ लिखती हैं. इनकी द्वारा लिखी कहानियाँ बहुत ही रोमांचित और मजेदार है.
सुभद्रा सेन गुप्ता का जीवन परिचय(Subhadra Sen Gupta Biography)
सुभद्रा सेन गुप्ता का जन्म 1950 में दिल्ली में हुआ था. सेंट थॉमस स्कूल से इन्होने अपनी प्रारंभिक शिक्षा प्राप्त की हैं. इन्होने अपना स्नातक और स्नाकोत्तर इन्द्रपस्था कॉलेज ऑफ़ वुमन से इतिहास विषय में किया हैं. सुभद्रा कॉलेज के समय से ही लिख रही है और इन्होने कई विज्ञापन एजेंसियों में एक कॉपीराइट लेखक के रूप में काम किया है. सुभद्रा सेन गुप्ता ऐतिहासिक कथा और गैर-कथा, यात्रा-लेखन, जासूस और भूतों की कहानियों के साथ-साथ कॉमिक स्ट्रिप्स लिखने में माहिर हैं.
इन्होने बच्चों के लिए 40 से अधिक किताबें लिखी हैं क्योंकि इनके अनुसार बच्चे सबसे अच्छे पाठक होते हैं. इनकी तीन पुस्तकें- ए क्लाउन फॉर तेनाली राम, जोधा बाई और बारह ओ क्लोक घोस्ट कहानियां (शैक्षिक) ने बोलोग्ना चिल्ड्रन बुक फेयर में व्हाइट रेवेन अवॉर्ड जीता हैं.
सुभद्रा दिलचस्प लोगों और स्थानों के बारे में भी लिखना पसंद करती है. सुभद्रा सेन कहती हैं कि यदि कभी समय की मशीन बनती हैं तो वे समय में पीछे जाकर बीरबल के साथ कुछ मजाकिया कहानी बनाना चाहती हैं. और अकबर के राज दरबार में शाही भोजन का लुफ्त उठाना चाहती हैं.
सुभद्रा को सुबह घूमना पसंद हैं. उन्हें चिड़ियों की आवाज़ सुनना, गिलहरियों और कुत्तों को खेलते हुए देखना पसंद हैं. वे कहती हैं कि उन्हें बहुत बार सुबह घूमने के दौरान ही किताब लिखने के विचार आए हैं.
सुभद्रा सेन गुप्ता की किताबें (Subhadra Sen Gupta Books)
- A Children’s History of India
- Satyajit Ray’s Feluda Mysteries: The Criminals Of Kailash
- Let’s Go Time Travelling
- Ashoka
- The Secret Diary of the World’s Worst Cook
- The Unknown Indians: People Who Quietly Changed Our World
- A Mauryan Adventure: Girls of India
- Kings and Queens
- Exploring India: Battles and Warriors
- Dal Delight
- Jahanara: A princess’s diary
- Waiting for Tansen
- Badrinath And Kedarnath: The Dhaams In The Himalayas (Chaar Dhaam Series)
- Ganesh
- Saffron White and Green
- 12 O’Clock Ghost Stories
- Double Click! A Foxy Four Mystery
- Shiva
- Hampi: Discover the Splendours of Vijayanagar
- Taj Mahal Agra And Fatehpur… Taj Mahal Agra And Fatehpur Sikri
- Exploring India: Kings and Queens
- Know All About Chandragupta Maurya in Five Minutes
- MAHATMA GANDHI: The Father of the Nation
- Give Us Freedom: Diary of Keya Ganguly, 1942
- Devi Devata: The Gods And Goddesses Of India
- Caring for Nature: King Ashoka and the garden of herbs
- Beware in the Graveyard
- Devalaya: Great Temples of India
इसे भी पढ़ें जीवनी क्या होती हैं? इसकी परिभाषा और गुण.
इसे भी पढ़ें रहीम दास की जीवनी और प्रसिद्ध दोहे
इसे भी पढ़ें सुमित्रानंदन पन्त की जीवनी
Thanks for sharing
Inke baare me hame bhi pata nahi tha padh kar khushi huyi
Pl.give name & addresses of publishers of Subhadra’s books