गांधीजी का था इरादा,
देशवासी करें स्वच्छता का वादा।
स्वच्छता अपनाओ – स्वच्छता अपनाओ,
अपने घर को सुंदर बनाओ
गांधीजी के सपने को कीजिए साकार,
स्वच्छता हो देश मे आपार
Slogan on Cleanliness in Hindi
अपना देश भी साफ हो,
इसमे हम सब का हाथ हो
सफाई से खुद को स्वच्छ बनाना है,
स्वछता से पूरे विश्व में अपनी पहचान बनाना है.
स्वच्छता का रखिए ध्यान,
स्वच्छता से देश बनेगा महान.
Swachh Bharat Par Slogan
भारत सरकार का इरादा,
सम्पूर्ण स्वच्छता का वादा.
क्लीन सिटी, ग्रीन सिटी,
यही मेरी है ड्रीम सिटी.
स्वच्छता अपनाओ,
समाज में खुशियाँ लाओ.
Swachh Bharat Par Slogan in Hindi
खुबसुरत होगा देश हर छोर,
क्यूकी हम करेगे सफाई चारो ओर.
स्वच्छता है महा अभियान,
स्वछता मे दीजिए अपना योगदान.
स्वच्छ भारत,
स्वस्थ भारत
Slogan on Cleanliness in Hindi
हम सबका यही सपना,
स्वच्छ भारत हो अपना.
स्वच्छता अपनाओ,
देश को विकास के पथ पर लाओ.
जहाँ है सफाई,
वही है पढाई.
Swachh Bharat Status
गांधीजी के सपनों का भारत बनायेंगे,
चारो तरफ स्वच्छता फैलायेंगे.
स्वच्छता का रखना हमेसा ध्यान,
तभी तो बनेगा हमारा भारत महान.
विकसित राष्ट्र की हो कल्पना,
स्वच्छता को होगा अपनाना.
Swachh Bharat Status in Hindi
स्वच्छता अपनाना है,
समाज में खुशिया लाना है.
बापू का घर घर पहुचे संदेश,
स्वच्छ और सुंदर हो अपना देश.
विकसित हो राष्ट्र हो हमारा,
स्वच्छ हो देश हमारा.
Swachh Bharat Message
घर – समाज को रखो साफ,
भविष्य नहीं करेगा वरना माफ़.
गांधीजी का था यही इरादा,
स्वच्छ हो देश हमारा.
चलाओ जोरो से स्वच्छता अभियान,
भी तो बनेगा हमारा भारत महान.
Swachh Bharat Message in Hindi
आवश्यक है स्वच्छता,
जिससे कायम रहे आरोग्यता.
गाँधीजी ने दिया सन्देश,
स्वच्छ रखो भारत देश.
स्वच्छता का करोगे जब काम,
विकसित राष्ट्रों में आएगा अपना नाम.
Swachh Bharat Quotes in Hindi
साथी रे हाथ से हाथ मिलाना,
गंदगी को दूर भगाना.
हम सबका यही सपना,
स्वच्छ भारत हो अपना.
अब हर भारतीयों ने मन में यही ठाना है,
पूरे भारत को स्वच्छ बनाना है.
Swachh Bharat Quotes
स्वच्छ भारत में अपना योगदान दें,
कचरा गाड़ी में ही कचरा डालें.
अब हमने यह ठाना हैं,
भारत स्वच्छ बनाना है.
गंदगी को दूर भगाओ,
भारत को स्वच्छ बनाओ.
Slogan on Cleanliness in Hindi
आसपास स्वच्छता रहेगी,
कई प्रकार की बीमारियाँ घटेंगीं.
अगर करोगे खुले में शौच,
जल्दी हो जाएगी मौत.
जन जन का नारा है,
भारत को स्वच्छ बनाना है.
Slogan on Cleanliness for Whatsapp
जहा रहती है साफ़ सफाई,
वही होती है अच्छे मन से पढाई.
प्रदुषण से बचने के उपाय,
स्वच्छता ही है जो काम में आये.
भारत में आई स्वच्छता की क्रांति,
दूर होगी अन्य देशों की भ्रान्ति.
स्वच्छता का करें पालन,
स्वच्छ हो हर घर आँगन.
Swachh Bharat mission messages
एक नया सवेरा लायेंगे,
पूरे भारत को स्वच्छ और सुंदर बनायेंगे.
दवाई से नाता तोड़ो,
सफाई से नाता जोड़ो.
युवा शक्ति है सब पर भारी,
चलो करो अब स्वच्छ भारत की तैयारी.
Swachh Bharat mission Slogan
कदम से कदम मिलाना है,
भारत को स्वच्छ बनाना है.
सब रोगों की एक एक ही दवाई,
हर तरफ रखो साफ़ सफाई.
आओ मिलजुलकर खुशिया मनाये,
भारत को स्वच्छ बनाये.
Swachh Bharat mission Quotes
सबने मिलकर ठाना है,
स्वच्छ भारत बनाना है.
सफाई से जिसने नाता तोडा,
खुले रूप से उसने बीमारी से नाता जोड़ा.
साफ़ सफाई अपनाए
बीमारी को कोसो दूर भगाए.
Swachh Bharat Hindi Status
करो कुछ ऐसा काम,
की स्वच्छ भारत के चलते हो विश्व में भारत की शान.
लोटा बोतल बंद करना है,
अब हर जगह शौचालय प्रबंध करना है.
खूबसुरत होगा देश हर छोर,
क्यूकी हम करेगे सफाई चारो ओर.
Swachh Bharat Quotes for Status
स्वच्छता का रखा करिए ध्यान,
इससे बनेगा देश महान.
स्वच्छ भारत है एक बड़ा अभियान,
सब मिलके करे अपना योगदान.
आओ मिलकर करे यह काम,
स्वच्छता का चलाये अभियान.
Swachh Bharat Slogan for Fb
मेरा शहर साफ हो
इसमे हम सब का हाथ हो.
हर जन को दो यह सन्देश,
स्वच्छ – सुंदर हो अपना देश.
सभी रोगों की बस एक दवाई,
घर मे रखो साफ – सफाई.
Swachh Bharat Slogan for whatsapp
स्वच्छता की ज्योति जलाओ,
देश को सुंदर बनाओ.
स्वच्छता है एक बड़ा अभियान,
आप भी अपना दे योगदान.
अब सबको जगना है,
गंदगी को दूर करना है.
Swachh Bharat Slogan
हर व्यक्ति की यही पुकार,
स्वच्छ देश हो अपना यार.
स्वच्छता से करेगे ऐसा काम,
हो जाए पूरे विश्व में अपना नाम.
सबको जागरूक बनाना है,
स्वच्छता अपनी आदत में अपनाना है.
Swachh Bharat Quotes for FB
स्वछता को जो अपनाते है,
वही लोग बीमारी से बच पाते है.
धरती माता करे पुकार,
आस-पास का करो सुधार.
अब हम करे कुछ ऐसा काम,
जिससे बनी रहे देश की शान.
Swachh Bharat Quotes for Whatsapp
स्वच्छता का दीप जलाएँगे,
चारो ओर उजियाला फैलाएँगे.
देश में विकास आएगा,
जब हर व्यक्ति स्वच्छता अपनायेगा.
स्वच्छता का कर्म अपनाओ,
इसे अपना धर्म बनाओ.
Swachh Bharat Quotes
बच्चे – बूढों का यही है कहना,
गंदगी में कभी न रहना.
सभी लोग करो गुणगान,
गंदगी से होगा सबको नुकसान.
तभी आएगा नया सवेरा,
जब होगा साफ – सुथरा समाज हमारा.
स्वच्छता ही सेवा है.
Good slogans
if possible please convert in to Marathi
Ghandi ji ka tha yehi irada swatch Bharat ho hamara
Please friend ke liye slogan bata dijiye please
Aap GaRud’s blog adda follow ligiye.
He gives the best slogans and poems.
Very bad slogans if there is a button of dislike obeyasly i will dislike 😤👎👎👎👎and if you want that you want nice comment then post legnthy and good sloagans
thank you for your comment, we will update new article for you soon.