वचन किसे कहते है ? जानिए परिभाषा, भेद और उसके उदाहरण
Vachan Definition, Type with Example In Hindi
वचन की परिभाषा | Definition Of Vachan in Hindi
संज्ञा या सर्वनाम का के जिस रूप से उसके एक या एक से अधिक होने का बोध होता है उसे वचन कहते है.
उदाहरण :
- तालाब में कई मछलियां तैर रही हैं.
- लड़का पढ़ाई कर रहा हैं.
- लड़कियां खेल रही हैं.
वचन के भेद | Type Of Vachan
वचन के दो भेद होते हैं :
- एकवचन
- बहुवचन
1. एकवचन –
संज्ञा के जिस रूप से कोई एक व्यक्ति, वस्तु, प्राणी आदि के होने का ज्ञान हो उसे एकवचन कहते है.
उदाहरण :- मैं, वह, लड़की, बच्चा, गाड़ी, पुस्तक, टोपी, परदा, नदी, रुपया, गाय, अध्यापक, मटका, अलमारी, कंघी, चिड़िया आदि.
2. बहुवचन –
शब्द के जिस रूप से एक से अधिक व्यक्ति वस्तु, प्राणी आदि के होने का ज्ञान हो उसे बहुवचन कहते है.
उदाहरण : हम, वे, लड़कियाँ, टोपियां, पर्दे, नदियाँ, गायें, बच्चे, गाड़ियां, पुस्तकें, रोटियाँ, लताएँ, मालाएँ, कपड़े, वधुएँ आदि.
एकवचन और बहुवचन के कुछ नियम :
- श्रद्धास्पद या सम्मानीय व्यक्तियों के लिए हमेशा बहुवचन का प्रयोग किया जाता है लेकिन एकवचन व्यक्तिवाचक संज्ञा को बहुवचन में ही प्रयोग कर दिया जाता है.
जैसे : गुरूजी आज नहीं आये.
- द्रव्य सूचक संज्ञाओं का प्रयोग केवल एकवचन में ही होता है द्रव्य की सूचना देने के लिए.
जैसे : पानी, तेल, दूध, घी आदि.
- कुछ शब्दों का प्रयोग हमेशा ही बहुवचन में किया जाता है.
जैसे : दर्शन, प्राण, आँसू आदि
- संबंध दर्शाने वाली कुछ संज्ञायें एकवचन और बहुवचन में एक समान रहती है.
जैसे :- चाचा, ताई, मामा, दादा आदि.
- व्यवहार में ‘तुम’ के स्थान पर ‘आप’ का प्रयोग करते हैं.
जैसे : आप कहाँ गये थे?
- पुल्लिंग ईकारान्त, उकारान्त और ऊकारान्त शब्द दोनों वचनों में समान रहता है.
जैसे : एक पुरुष, दस चोर, एक डाकू आदि.
इसे भी पढ़े :