अपने दोस्त को कोरोना से सम्बंधित जानकारी के लिए पत्र
Write a letter to your friend about coronavirus or Covid-19 telling and advising him to family safety and stay home.
नमस्कार दोस्तों, में आशा करता हूँ आप सभी स्वस्थ होगे. जैसा की आप जानते है कोरोनो महामारी की वजह से पूरा विश्व प्रभावित हुआ है और इसी कारण मानसिक और शारीरिक दोनों तहर की क्षति मनुष्य प्रजाति को अत्यधिक प्रभावित कर चुकी हैं. जिसमे भारत में मध्यं वर्गीय और गरीब परिवार को आर्थिक रूप से अधिक प्रभावित हुए हैं. लॉकडाउन और कोरोना महामारी के चलते अवागमन भी काफी प्रभावित हुआ है और यही वहज है कि हम अपने, दोस्त, सखा, मित्र, रिश्तेदार से मिलने में असमर्थ है. इसीलिए इस लेख में निम्नलिखित पत्र के माध्यम से आप पत्र लिखकर कर, इस संकट भरी स्थिति में हिम्मत बांधना और स्वास्थ्य संबंधी सुचना एवं कोरोना से संबंधी जानकारी इस पत्र के माध्यम से पहुंचा सकते है.
अपने दोस्त को कोरोना से सम्बंधित जानकारी के लिए पत्र | Write a letter to your friend about Coronavirus or Covid-19.
प्रिय प्रीती,
में आशा करता हूँ कि यह पत्र घर पर सभी को सर्वोत्तम स्वास्थ्य और खुशी में मिलेगा, में यहाँ ठीक हूँ. में जानता हूँ कोरोना वायरस महामारी के कारण ये बहुत ही चुनौतीपूर्ण और अनिश्चित समय है. लेकिन जो मैं निश्चित रूप से जानता हूं वह यह है कि अभी भी आगे उम्मीद है, यह उम्मीद कठनाइयों से भरी हो सकती है लेकिन यह हमें हमारी मंजिल तक ले जाएगी. वह उम्मीद है रिकवरी और एक स्वस्थ शरीर.
कृपया हर समय अपना ख्याल रखें ताकि वायरस से संक्रमित होने से बचा जा सके. याद रखें पहले अपना ख्याल रखना आपकी नैतिक जिम्मेदारी है. अपने आप को, अपने परिवार के सदस्यों और बड़े पैमाने पर समाज को इस महामारी से बचाने की कोशिश करें. यदि आप नीचे बताई गई सभी सावधानियों का पालन करते हैं तो आप संक्रमित होने से बच सकते हैं.
- घर से निकलने के बाद हर समय मास्क पहने.
- साबुन और पानी से बार-बार हाथ धोना जरुरी है कम से कम 20 सेकंड लगातार.
- वृद्ध लोगो की विशेष रूप से इस गंभीर बीमारी की चपेट आने के संभावना ज्यादा है, इसलिए अपने माता-पिता का ध्यान रखें.
- अपने घर और घर से बाहर कम से कम 2 मीटर की दुरी बनाकर रखे.
- घर पर सिर्फ अच्छा, ताजा और विटामिन्स से युक्त भोजन ज्यादा करे.
- बाहर के भोजन से बिलकुल दूर रहे.
- कभी भी अपनी यात्रा से संबंधी जानकारी और यदि आप किसी कोरोना वायरस केस के संपर्क में आएं है तो ये जानकारी नहीं छिपाएँ.
- घर पर योगा, ध्यान और प्रार्थना करते रहे.
- अपने से कम विशेषाधिकार प्राप्त लोगों को थोड़ा अधिक दे.
मुझे आशा है कि आप सुरक्षित और स्वस्थ रहने के लिए इन दिशानिर्देशों का पालन करेंगे.
अपने माता-पिता को मेरा अभिवादन बताएं
तुम्हारा मित्र
इसे भी पढ़े :