रहस्य – दुनिया में है ऐसे ज़िंदा भूत, जिनके छूने से हो जाती है मौत

पश्चिम अफ्रीका का एक छोटा सा देश है, बेनिन. अफ्रीकी काले जादू वूडू की शुरुआत यहीं से हुई थी. बेनिन में इगुनगुन नाम की एक सीक्रेट सोसायटी है. इसके सदस्यों को ‘जिंदा भूत’ कहा जाता है.
duniya ki rahasyamayi ghatna
माना जाता है कि ये इगुनगुन किसी अन्य व्यक्ति को छू भी लें, तो वह व्यक्ति तो तत्काल मरेगा ही, इगुनगुन की भी मौत हो जाएगी.
duniya ki rahasyamayi ghatna


इगुनगुन लबादा ओढ़ने के साथ ढेर सारे रंग-बिरंगे कपड़े भी पहनते हैं. ये अपने चेहरे को ढंके रहते हैं, ताकि इनकी पहचान छुपी रहे.
duniya ki rahasyamayi ghatna
इगुनगुन का मुख्य काम होता है, गांव वालों के आपसी विवादों में फैसला सुनाना। माना जाता है कि इन पर मृत पूर्वज ‘आते’ हैं और इनके माध्यम से अपनी राय देते हैं. इसलिए इगुनगुन का फैसला ईश्वर का संदेश और अंतिम माना जाता है।
duniya ki rahasyamayi ghatna
किसी विवाद को सुलझाने के लिए एक से ज्यादा इगुनगुन बैठते हैं. ये बहुत ऊंचे स्वर और अस्पष्ट शब्दों में बोलते हैं.
duniya ki rahasyamayi ghatna
इगुनगुन के साथ कुछ माइंडर, यानी चेतावनी देने वाले लोग भी चलते हैं. ये भी उनकी सोसायटी के सदस्य होते हैं. उनके हाथों में छड़ी होती है. चूंकि माना जाता है कि इगुनगुन से टच हो जाने से भी व्यक्ति और इगुनगुन, दोनों की मौत हो जाती है, इसलिए ये माइंडर लोगों और इगुनगुन के बीच एक निश्चित दूरी बनाकर चलते हैं. यहां तक कि इगुनगुन कहीं बैठकर आराम भी करते हैं, तो माइंडर पहरा देते रहते हैं.
duniya ki rahasyamayi ghatna
इनके ग्रुप के साथ ढोल-नगाड़े बजाने वाले लोग भी होते हैं. इगुनगुन ढोल की थाप पर डांस भी करते हैं.
duniya ki rahasyamayi ghatna
इगुनगुन कभी अपनी वास्तविक पहचान नहीं बताते. इगुनगुन के स्पर्श से मौत होने का डर इतने गहरे तक है कि लोग अनजाने में टच हो जाने पर भी दहशत में आ जाते हैं.