गणेश चतुर्थी शायरियाँ, बधाई सन्देश और शुभकामनाएं | Ganesh Chaturthi Shayari | Ganesh Chaturthi Quotes 2023 in Hindi
भारत में यूँ तो बहुत सारे पर्व मनाये जाते हैं लेकिन उन सब में भगवान गणेश की आराधना वाले पर्व गणेश चतुर्थी का महत्व अलग ही हैं. गणेश चतुर्थी का पर्व किसी जगह डेढ़ दिन तो कहीं पूरे दस दिन (चतुर्थी से चतुर्दशी) तक मनाया जाता हैं. गणेश जी हर किसी के सबसे प्रिय भगवान होते हैं. इसीलिए गणेशजी की स्थापना से ही इस त्यौहार का हर्षोल्लास शुरू हो जाता हैं.
Ganesh Chaturthi Shayari In Hindi
भक्ति गणपति,
शक्ति गणपति,
सिद्धि गणपति,
लक्ष्मी गणपति,
महा गणपति.
पग में फूल खिले,
हर ख़ुशी आपको मिले,
कभी न हो दुखों का सामना,
यही मेरी गणेश चतुर्थी की शुभकामना.
भगवान श्री गणेश की कृपा,
बनी रहे आप हर दम,
हर कार्य में सफलता मिले,
जीवन में न आये कोई गम.
गणेश चतुर्थी की शुभकामनाएं.
Ganesh Chaturthi Shayari 2023
जीवन में फूल खिले, हर ख़ुशी आपको मिले.
कभी न हो दुखों का सामना,
यही मेरी गणेश चतुर्थी की शुभकामना.
गणेश जी की ज्योती से नूर मिलता है,
सबके दिलों को सरूर मिलता है.
जो भी जाता है गणेश जी के द्वार,
कुछ ना कुछ जरूर मिलता है.
शिवजी के प्यारे, लड्डु खा के मुशक सवारे.
वो है देवा गणेश हमारे,
श्री गणेशा देवा श्री गणेशा देवा…
गणपति बाप्पा मौर्या.
इसे भी पढ़े : गणेश जी पर हाथी का ही सर क्यों लगाया गया
Ganesh Chaturthi 2023 Message in Hindi
अभी हमारे बीच ना आएंगे तेरे पापा…
क्योंकि अब सब संभाल लेंगे गणपती बाप्पा
परंपरा हम भी निभाते है,
मोरया की वंदना हम भी करते है,
गर्व से बजाते है और बाप्पा को भी नचाते है,
इसलिए तो कहता हूं, बाप्पा बाप्पा मोरया.
आपका और खुशियों का जन्म-जन्म का साथ हो,
आपकी तरक्की की हर किसी की जुबां पर बात हो,
जब कोई मुसीबत आये तो गणेश हमेशा आपके साथ हो।
गणेश चतुर्थी बधाई सन्देश
सांसे थाम कर रखो,कुछ हलचल होने वाली है.
ढोल ताशे की आवाज़ से,गणपति बप्पा आने वाले है.
।। गणपति बप्पा मोरया ।।
ये मेरे गणपति बाप्पा का त्योहार है,
वक्रतुण्ड महाकाय को, अपने भक्तों से प्यार है,
दिल से जिसने पूजा, समझो उसका बेड़ा पार है.
गणेश जी का रूप निराला है,
चेहर भी कितना भोला भाला है,
जिसे भी आती है कोई मुसीबत,
उसे बप्पा ने तो संभला है.
Ganesh Chaturthi Whatsapp Shayari
गणेश उत्सव के पावन पर्व में,
आपका जीवन सुख शांति,
धन धान्य से समृद्ध हो,
जीवन में आपको सफलता मिले.
आपको गणेश चतुर्थी की हार्दिक शुभकामनाऐं.
सब शुभ कारज में पहले पूजा तेरी,
तुम बिना काम ना सरे, अरज सुन मेरी.
रिध सिध को लेकर करो भवन में फेरी,
करो ऐसी कृपा नित करूँ मैं पूजा तेरी.
गणेश चतुर्थी की शुभकामनाएं
दिल से जो भी मांगोगे मिलेगा
ये गणेश जी का दरबार है,
देवों के देव वक्रतुंडा महाकाया को
अपने हर भक्त से प्यार है.
गणेश चतुर्थी की शुभकामनाएं
गणेश चतुर्थी शुभकामना संदेश
भगवान श्री गणेश की कृपा,
आप पर बनी रहे हर दम,
हर कार्य में सफलता मिले,
जीवन में ना आए कोई गम.
गणेश चतुर्थी की हार्दिक शुभकामनाये.
गणेश जी का रूप निराला है,
चेहरा भी कितना भोला-भाला है,
जिसे भी आती है कोई मुसीबत,
उसे इन्ही ने तो संभाला है।
गणेश की ज्योति से नूर मिलता है,
सबके दिलों को सुरूर मिलता है,
जो भी जाता है गणेश के द्वार,
कुछ ना कुछ जरूर मिलता है
इसे भी पढ़े : गणेश चतुर्थी सन्देश, मेसेज, शायरी
Ganesh Chaturthi 2023 Quotes in Hindi
गणेश की ज्योति आप पर नूर बरसाये,
सबके दिलों को सुरूर बरसाए,
जो भी जाता है गणेशा के द्वार,
कुछ न कुछ ज़र्रोर फल पता है.
जय श्री गणेशा
धरती पर बारिश की बूंदे बरसे,
आपके ऊपर अपनों का प्यार बरसे,
“गणेशजी” से बस यही दुआ है,
आप ख़ुशी के लिए नहीं ख़ुशी आप के लिए तरसे.
अंधेरा हुआ दूर रात के साथ नयी सुबह आई
बधाई लेके साथ अब आंखे खोलो देखो एक MSG
आयी है गणेश चतुर्थी की शुभ कामना साथ लायी
Ganesh Ki Shayari
जय देव, जय देव जय मंगल मूर्ति,
श्री मंगल मूर्ति, दर्शन करते होवे कामना पूर्ति.
जय देव, जय देव.
हैप्पी गणेश चतुर्थी
गणेश की ज्योति से नूर मिलता है,
सबके दिलों को सुरूर मिलता है.
जो भी जाता है गणेश के द्वार,
उसे कुछ न कुछ ज़रूर मिलता है.
जय श्री गणेश
गणपति जी का स्वागत करो,
खुशियों से अपनी झोली भरो.
अगले बरस फिर आना,
यह दुआ करके उन्हें विदा करो.
जय श्री गणेशा (विसर्जन के लिए
एक दो तीन चार गणपति की जय जय कार,
पांच छे सात आठ गणपति है सबके साथ।
Ganesh Chaturthi Shayari For FB
भगवन श्री गणेश की कृपा आप पर बनी रहे.
हर दम हर कार्य में सफलता मिले.
जीवन में न आये कोई गम.
गणेश चतुर्थी की शुभकामनायें
धरती पर बारिश की बूंदे बरसे,
आप के ऊपर अपनों का प्यार बरसे,
‘गणेशजी’ से बस यही दुआ है,
आप खुशी के लिए नहीं,
खुशी आप के लिए तरसे
भगवान श्री गणेश की कृपा,
बनी रहे आप हर दम,
हर कार्य में सफलता मिले जीवन में न आये कोई गम
Ganesh Chaturthi Shayari in Hindi का यह शानदार लेख अब यही पर समाप्त होता है और मुझे यकीन है की यहाँ पर जितनी भी शायरी, गणेश चतुर्थी विशेस और कोट्स है आपको बहुत पसंद आये होंगे.
इस लेख को अंत तक पढने के लिए आपका धन्यवाद. आप सभी को दिल से देशी की ओर से गणेश चतुर्थी की हार्दिक शुभकामनायें.
इसे भी पढ़े :
- श्री गणेश द्वादश नाम स्तोत्र का जप करने से गणेश जी दूर करते हैं जीवन की सारी परेशानियाँ
- गणेश जी के 108 नाम व अर्थ
This Article Is Very Helpful For Every Visiters & Blogger Thanks For Sharing.
धन्यवाद