रक्षाबंधन के त्यौहार के लिए बेहतरीन शुभ सन्देश और शायरियाँ | Best Messages and Quotes For the Raksha Bandhan in Hindi
भारत त्यौहारों का देश हैं. यहाँ वर्ष के प्रत्येक दिन कोई न कोई त्यौहार जरूर मनाया जाता हैं. रक्षाबंधन का त्यौहार मुख्य रूप से हिन्दू धर्म में प्रचलित हैं. परन्तु भारत के सभी धर्मो के लोग उत्साह से मानते हैं. रक्षाबंधन का त्यौहार श्रावण मास की पूर्णिमा के दिन मनाया जाता हैं. यही तो एक ऐसा दिन जो विशेष भाई–बहन के लिए बना हैं. हम आपके लिए लाये इस त्यौहार के कुछ शुभ सन्देश.
Best quotes for Raksha bandhan in Hindi
ये लम्हा कुछ ख़ास है,
बहन के हाथों में भाई का हाथ है,
ओ ! बहना तेरे लिए मेरे पास कुछ ख़ास है,
तेरे सकून की खातिर मेरी बहना,
तेरा भाई हमेशा तेरे साथ है
भगवान हर जगह नहीं हो सकते इसलिए उन्होंने माँ को बनाया,
और माँ हर वक्त हमारे साथ नहीं हो सकती,इसलिए भगवान ने बहन को बनाया.
Happy Raksha Bandhan Quotes in Hindi
फूलों का तारों का सबका कहना है,एक हजारों में मेरी बहना है.
सारी उमर हमें संग रहना है,रक्षा बंधन का हार्दिक अभिनन्दन!
जैसे माँ को हर बात अपने बेटे की पता होती हैं, जो वह बताता नहीं.
वैसे ही एक बहन को भी अपनी भाई की हर बात पता होती हैं, जो उसे बताता नहीं .
जिन्दगी की मिठाइयों में बहने चॉकलेट की तरह होती है.
Happy raksha bandhan quotes in Hindi
सजाई थी कलाई पर मधुर वो स्नेह की राखी.
घड़ी वो प्यार की देखो मुझे पल पल रुलाती है.
Raksha Bandhan Shayari for Brother in Hindi
“बेटी को गर्भ में मारने वाले परिवार के लड़को को सूनी कलाई मुबारक हो ”
“बेटी को गर्भ में मारने वाले परिवार के लड़को को राखी की बधाई ”
इसे भी पढ़े : भाई या बहन को देने के लिए उपहार
न लाना आँख में आंसू यहाँ मै टूट जाऊंगा.
बहन तेरी दुआ ही तो नया जज़्बा जगाती है.
Raksha Bandhan Hindi Shayari
बहन चाहे सिर्फ प्यार – दुलार,
नहीं माँगती बड़े उपहार ,
रिश्ता बने रहे सदियों तक ,
मिले भाई को खुशियां हज़ार.
लड़ाई भी किया करती तनिक सी बात पर जब तूँ.
ठिठोली वो मुझे तेरी नही अब भूल पाती है.
इसे भी पढ़े : Raksha Bandhan Funny Status in Hindi
आया राखी का त्यौहार ,
छाई खुशियों की बहार ,
एक रेशम की डोरी से बाँधा ,
एक बहन ने अपने भाई की कलाई पर प्यार.
कुचल सर दुश्मनो के मै मिलूंगा फिर तुम्हे जल्दी.
सपथ उस डोर की तेरी नही मुझको भुलाती है.
Rakhi Quotes For Army
~~देश के सिपाही की पाती बहन के नाम~~
तुम्हारे स्नेह की राखी बहन अब याद आती है.
अभी घर आ नही सकता मुझे सीमा बुलाती हे.
ठुनक कर रूठ जाना और फिर अठखेलियां करना.
नही मै भूल पाता हूँ मुझे रह रह रुलाती है.
रहे तूँ ख़ैरियत से ही सदा संसार में अपने.
लबों पर अब मिरे ये ही यहां अरदास आती है.
फूलों का तारों का सबका कहना है,एक हजारों में मेरी बहना है.
सारी उमर हमें संग रहना है,रक्षा बंधन का हार्दिक अभिनन्दन!
Raksha Bandhan Shayari for Sister
यूँ तो राखी में हर किसी की कलाई भरी होती है
पर बहन न होने का दर्द उससे पूछो.
जिसकी कलाई राखी के दिन सूनी पड़ी होती है.
लगाये घात बैठे हैं दरिंदे आज सरहद पर.
वतन की आबरू की ही फिकर हरदम सताती है.
कभी लगती है दादी अम्मा, तो कभी डांटती जैसे हो मेरी अम्मा,
कभी गुस्सा तो कभी रूठ जाती है,
तो कभी प्यार से पास बुलाती, कभी टप टप आंसू बहाती,
तो कभी मंद ही मंद मुस्कुराती, दिल की बड़ी नेक है,
सच कहूँ तो मेरी बहन लाखों में एक है.
Raksha Bandhan Quotes for Sister
बहनें हसीं बांटती हैं और आंसू पोंछती है अच्छे दोस्त मिलेंगे और बिछड़ जायेंगे,
लेकिन एक बहन हमेशा सच्चे दोस्त की तरह साथ देती है
भगवान हर जगह नहीं हो सकते,
इसलिए उन्होंने मां को बनाया
और मां हर वक्त हमारे साथ नहीं हो सकती,
इसीलिए भगवान ने बहन को बनाया।।
रक्षाबंधन की हार्दिक शुभकामनाएं
“तोड़े से भी ना टूटे जो ऐसा ये मन – बंधन है,
इस बंधन को सारी दुनिया कहती रक्षाबंधन हैं!!
तुम भी इस कच्चे धागे का मान जरा-सा रख लेना,
कम से कम राखी के दिन बहाना का रस्ता तक लेना
रक्षाबंधन की शुभकामनाएँ
इसे भी पढ़े :
Bhai aap apne article ke liye images kis software se edit karye ho.
Nice