आश्चर्यजनक: दुनिया के 10 सबसे छोटे देश

[nextpage title=”nextpage”]
दुनिया के 10 सबसे छोटे देश जिनके बारे में जानकर आप हैरान रह जायेंगे. इन देशों की जनसँख्या, क्षेत्रफल आदि तथ्य अत्यंत ही चौकाने वाले है. एशिया महाद्वीप का एक मात्र देश है जो टॉप 10 छोटे देशों में अपनी जगह बना पाया है. आइये जानते है उन देशों के बारे में इस विडियो के माध्यम से:

दुनिया के 10 सबसे छोटे देशों के नाम

1. वेटिकन सिटी –
यूरोप महाद्वीप में स्थित यह देश दुनिया का सबसे छोटा देश है. यहाँ की शानदार इमारते पूरी दुनिया के लोगो का ध्यान अपनी ओर आकर्षित करती है. यहाँ का क्षेत्रफल आधे वर्ग किलोमीटर(0.44 वर्ग किलोमीटर) से भी कम है. सन् 2015 में यहाँ की जनसँख्या लगभग 1000 थी.
10 Smallest Countries In The World1

2. मुनाको शहर –
यूरोप महाद्वीप का यह देश फ्रांस ओर इटली के मध्य स्थित है. मोंटे कार्लो यहाँ का मुख्य नगर है, यहाँ की राजभाषा फ़्रांसिसी है. यहाँ पर दुनिया के सबसे ज्यादा प्रति व्यक्ति करोडपति लोग रहते है. यहाँ का क्षेत्रफल 2.02 वर्ग किलोमीटर है. यहाँ की जनसँख्या लगभग 37,900 है.
10 Smallest Countries In The World2

3. नॉरू –
नॉरू प्रशांत महासागर में स्थित एक द्वीप है. दुनिया का सबसे स्वतंत्र गणराज्य व दुनिया के एक ऐसा गणतांत्रिक राज्य जिसकी कोई राजधानी नहीं है. यहाँ का क्षेत्रफल 21.3 वर्ग किलोमीटर है. इस देश के पास अपनी कोई सेना नहीं है. नॉरू की जनसँख्या लगभग 10,000 है.
10 Smallest Countries In The World3

4. तुवालु –
यह ऑस्ट्रेलिया में स्थित पोलिनेशियाई द्वीप है जो चार द्वीपों से मिलकर बना है. यह देश महज 26 वर्ग किलोमीटर में फैला है. 1978 में यह देश ब्रिटेन से आज़ाद हुआ था. यहाँ की जनसँख्या लगभग 10,000 के करीब है.
10 Smallest Countries In The World4

5. सैन मरीनो –
सैन मरीनो यूरोप का सबसे पुराना गणराज्य माना जाता है. यह देश सिर्फ 61 वर्ग किलोमीटर में फैला है. यहाँ की जनसँख्या 31 हजार के करीब है.
10 Smallest Countries In The World5

आगे की पोस्ट पढने के लिए नेक्स्ट पर क्लिक करें..

[/nextpage]

[nextpage title=”nextpage”]6. लिकटेन्सटाइन –

यह देश पश्चिमी यूरोप में एक छोटी स्थल सीमा वाला देश है. इसकी सीमा दक्षिण पश्चिम में स्विट्जरलेंड और पूर्व में ऑस्ट्रिया से मिलती है. यह देश 160 वर्ग किलोमीटर में फैला है जिसकी जनसँख्या करीब 37,800 है. यहाँ का सबसे बड़ा शहर शान है.
10 Smallest Countries In The World6

7. मार्शल द्वीप समूह –
यह देश प्रशांत सागर के मध्य स्थित एक मैक्रोनेशियाई राष्ट्र है. इस राष्ट्र के सुरक्षा की जिम्मेदारी अमेरिका के पास है. यह देश 181 वर्ग किलोमीटर में फैला है, यहाँ की जनसँख्या 54,600 के करीब है.
10 Smallest Countries In The World7

8. सैंट किट्स ओर नेविस संघ –
वेस्टइंडीज के लेवोर्ड द्वीप पर स्थित यह देश दक्षिणी ओर उत्तरी अमेरिका का सबसे छोटा देश है. यहाँ का क्षेत्रफल 261 वर्ग किलोमीटर है. इस देश की आय का प्रमुख स्त्रोत पर्यटन ओर खेती है. इस देश की कुल जनसँख्या छप्पन हजार के करीब है.
10 Smallest Countries In The World8

9. मालदीव-
मालदीव गणराज्य हिन्द महासागर में स्थित यह राष्ट्र एशिया का सबसे छोटा देश है. यहाँ का क्षेत्रफल 298 वर्ग किलोमीटर है. इस देश की जनसँख्या 3.5 लाख के आस पास है.
10 Smallest Countries In The World9

10. सीलैंड –
इस देश की कुल जनसँख्या मात्र 27 है, यह देश इंग्लैंड के पास मोजूद है जिसका नाम सीलैंड है. इंग्लॅण्ड की सीमा से महज 10 किलोमीटर की दुरी पर खंडहर हो चुके दो किलो पर यह देश टिका है. दुसरे विश्व युद्ध के दौरान दुश्मन देशों के ऊपर नजर रखने के लिए ब्रिटेन ने यह देश बनवाया था. इस देश पर अलग अलग देशों का कब्ज़ा रहा है. इस देश का कुल क्षेत्रफल 250 मीटर है.
10 Smallest Countries In The World10

विडियो देखें


[/nextpage]