आवश्यकता आविष्कार की जननी होती है ये आप सभी अच्छे से जानते है, दुनिया में अनेकों आविष्कारकों ने भिन्न भिन्न प्रकार के आविष्कार किये जिनकी कल्पना एक सामान्य व्यक्ति के लिए बहुत ही मुश्किल हो सकती थी. कुछ आविष्कार ऐसे भी हुए है जो इस दुनिया में आने से पहले ही समाप्त हो गए. दुनिया में ऐसे भी वैज्ञानिक भी हुए है जिनके द्वारा किये गए मौलिक आविष्कार को देखते हुए उनकी रहस्यमयी ढंग से मृत्यु कर दी गयी. आइये इस विडियो में जानते है वे आविष्कार जो दुनिया बदल सकते थे परन्तु वे दुनिया के सामने आ ही नहीं पाए.
भारत भूमि पर घटित हुए यह 5 रहस्य आज तक कोई सुलझा नहीं पाया