भारतीय सेना के खाते में सीधे सहायता राशी जमा करवाने की प्रक्रिया | Direct Deposit in Indian Army Bank Account Process in Hindi
कुछ दिनों से WhatsApp पर एक मेसेज वायरल हो रहा था जिसमें सेना के खाते को सार्वजनिक करने की बात कही जा रही थी ताकि कोई भी जनसामान्य सीधे सेना के खाते में सीधे आर्थिक सहायता जमा करवा पाए. इसी बीच इंदौर के पत्रकार- आरटीआई कार्यकर्ता राजेन्द्र के. गुप्ता ने दिनांक 19 जुलाई 2016 को राष्ट्रपति प्रणव मुखर्जी, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, रक्षामंत्री मनोहर पार्रिकर को जनता के द्वारा सेना के लिए राशि जमा करने के लिए बैंक खाता खोलने का सुझाव दिया था,
जिस पर रक्षा मंत्रालय, नई दिल्ली के विशेष कार्य अधिकारी उपेन्द्र जोशी ने गुप्ता को पत्र क्रं/डी.ओ.स./6766/ओ.एस.डी./आ.एम./2016 भेज कर बताया है की “आर्मी वेलफेयर फंड बेटल केजुअल्टी” नाम से सिंडिकेट बैंक की साऊथ ब्लाक, नई दिल्ली ब्रांच में Account No/खाता नं.90552010165915 खोला गया है जिसका IFSC Code – SYNB0009055 है.
राजेंद्र के. गुप्ता के अनुसार, भारत की आबादी 150 करोड़ से अधिक है अगर जनता एक रुपया रोज के हिसाब से भी सेना के खाते में सहायता राशि जमा करे तो भारत की सेना दुनिया की सबसे मजबूत और ताकतवर सेना बन सकती है, आर्थिक कमी के कारण सेना के जवान परेशानी में नही आएगे. गुप्ता ने बताया कि सेना आपदा में भी जनता की जान–माल की रक्षा करती है. गुप्ता के सुझाव को प्रधानमंत्री कार्यालय ने भी रक्षा मंत्रालय को भेजा था. प्रधानमंत्री कार्यालय ने भी गुप्ता को इस सम्बंध में पत्र द्वारा सुचना दी. हाल ही में सुप्रीम कोर्ट और हाईकोर्ट के जजो की नियुक्ति को लेकर और लोकपाल बिल में भी गुप्ता के सुझाव शामिल किया गया है.
इसे भी पढ़े :
- भारत के प्रथम सेना अध्यक्ष की नियुक्ति और उसका इतिहास
- देश की ये तीन बेटियां उड़ाएंगी भारतीय वायु सेना के लड़ाकू विमान
- छत्रपति शिवाजी का इतिहास और वीरगाथा