आजकल भैया DSLR वालों को छोड़िये, जिनके पास ड्यूल कैमरे वाला फोन होता है वो भी फेसबुक पर अपना फोटोग्राफी पेज बना लेते हैं। फोटोग्राफी आज के युवाओं का चहेता पैशन बन रहा है। आज वो इंसान भी स्ट्रीट फोटोग्राफी और फूडपोर्न जैसे हैशटैग इस्तेमाल करने लगा है, जिसे कुछ वक्त पहले तक इन शब्दों के मतलब भी नहीं पता थे।
भले ही आज हर दूसरा इंसान फोटोग्राफर बन चुका है मगर सोशल मीडिया पर कई फोटोज ऐसी नजर आती हैं जिनका कोई मुकाबला नहीं होता। ये फोटोज सपनों की दुनिया जैसी दिखाई देती हैं। उन फोटोज को देखकर यकीन नहीं होता कि ये सच में खींची गई हैं या किसी फोटो एडिटिंग टूल की मदद से बनाई गई हैं। ऐसी फोटोज को खींचने वाले फोटोग्राफर उन्हें खींचने में कितना पसीना बहाते हैं, चलिए हम आपको बताते हैं।
सड़क पर दौड़ती विंटेज कारें।
प्लायवुड पर नकली कारें रखकर खींची इतनी बेहतरीन फोटो।
कितनी ब्यूटीफुल फोटो है न?
फोटो के पीछे छिपी हैं इतने लोगों की मेहनत।
ये दरवाजा स्वर्ग के दरवाजे जैसा लग रहा है न?
स्वर्ग का दरवाजा है दरअसल इतना छोटा
कितनी कमाल की फोटो है!
इतने पास से खींची गई थी ये कमाल की फोटो।
ये फोटो तो आपने जरूर देखी होगी।
देखिये कितनी मेहनत से खींची है फोटोग्राफर ने ये फोटो।
ये तो पूरी फोटोशॉप्ड इमेज लग रही है न?
काफी दिमाग लगाया है इसे खींचने वाले ने।
चट्टानों के बीच बहता ये लावा कितना खूबसूरत लग रहा है न?
इतनी मुश्किल से खींची गई है ये फोटो।
ये फोटो एनिमेटेड लग रही है न?
फोटो खींचने में इतने लोगों ने की है मेहनत।
ये तस्वीर इंटरनेट पर मौजूद सबसे क्रिएटिव तस्वीरों में से एक है।
इस तरह से खींची गई है ये क्रिएटिव तस्वीर।
कितनी रोमांटिक तस्वीर है न?
फोटोग्राफर ने इतने डेडिकेशन से खींची है ये तस्वीर।
हवा में उड़ती गर्लफ्रेंड।
गर्लफ्रेंड टिकी हुई है सीढ़ी पर।
इस कपल की तस्वीरें इंटरनेट पर वायरल हैं।
इस तरह खींचता है ये कपल तस्वीरें।
ओ तेरी! इतने ऊपर चढ़ गया ये इंसान।
इंसान से ऊपर फोटो खींचने के लिए मौजूद है दूसरा इंसान।
ये तस्वीर तो अद्भुत है।
फोटोशॉप का जबरदस्त तरीके से किया गया है इस्तेमाल।
कितनी खूबसूरत लग रही है परफ्यूम की बॉटल।
क्या से क्या बना दिया फोटो एडिटर ने इस तस्वीर को।
कितना भयंकर बवंडर है।
इतने भयंकर बवंडर को बनाया गया है कुछ इस तरह।
भयानक ज्वालामुखी विस्फोट।
ये भयंकर ज्वालामुखी विस्फोट भी नहीं है असली।