सबसे अच्छे मोबाइल एंटीवायरस और उनसे जुडी जानकारी | Best Android Antivirus App

नमस्कार दोस्तों

हमेशा की तरह आज भी हम आपके लिए लाये है आपके एक और सवाल का जवाब, जी हाँ दोस्तों आज हम आपको बताएँगे Android Operating System की Security के बारे में या यूँ कहे की Best Android Antivirus App के बारे में, तो चलिए जानते है…
Best Android Antivirus App
दोस्तों, हर दिन दुनियाँ में कुछ का कुछ ऐसी तकनीकी ईजाद की जा रही है जिससे हमारी जिंदगी और आसान हो जाये. पर इस तकनीकी क्रांति का सबसे बड़ा उदाहरण यदि देखना हो तो हमे मोबाइल की यात्रा के बारे में देखने से पता चल जाएगा.
Best Android Antivirus App


अभी कुछ ज्यादा समय नही हुआ जब लैंडलाइन पर सिर्फ बात करने के लिए पीसीओ में लोगो की लाइन लग जाया करती थी. तब यदि किसी से कहते कि एक दिन ऐसा भी होगा जब हम घर बैठे किसी दूसरे शहर में रह रहे इंसान से बात ही नही बल्कि उसे देख भी सकते हैं मोबाइल फ़ोन के जरिये, तो वो व्यक्ति शायद ही इन बातों पर यकीन करता, पर आज नई तकनीकी से स्मार्टफोन की मदद से ये सब संभव हैं.
Best Android Antivirus App
आज इस आधुनिक और टेक्नोलॉजी वाले ज़माने में एंड्राइड एक सबसे ज्यादा इस्तेमाल किये जाने वाला Software बन गया है.

लोगो अब पैसो का लेन- देन करने के लिए बैंक जाने की जरूरत नही पड़ती, हम कही भी कितने पैसे भेज सकते हैं. आज स्मार्टफोन के जरिये एक बिज़नेस मैन अपना पूरा बिज़नेस संभाल लेता हैं. एक तरीके से कहे तो स्मार्टफोन ने लोगो की जिंदगी को बहुत आसान कर दिया हैं.

किंतु एक बात भी कटु सत्य है की अच्छाई कभी अकेले नही आती, अपने साथ कुछ बुराई ले कर के आती हैं. चुकी स्मार्टफोन आज लोगो की हर छोटी सी जानकारी भी रखता हैं. बैंक डिटेल से लेकर पर्सनल कॉन्टैक्ट जैसे फेसबुक, Whatsapp, आदि. इसलिए आज इन सिस्टम की सुरक्षा एक गम्भीर विषय हैं.

स्मार्टफोन की सुरक्षा में सबसे बड़ी बाधा Virus हैं. Virus की सहायता से किसी भी स्मार्टफ़ोन को आसानी से हैक किया जा सकता हैं, और उनमे पड़ी हुई गोपनीय जानकारी तक पहुच बनाई जा सकती हैं.

आज हम हमारे इस लेख में कुछ ऐसे ही कुछ ऐसे ही Top-10 Mobile Anty-Virus के बारे में आपको बताने वाले है जो लिस्ट में अपनी पॉपुलैरिटी के हिसाब से आते है. इनमे कुछ ऐसे है जो खुद आटोमेटिक बैकग्राउंड में रन होने लग जाते है जो ब्राउज़िंग के दौरान आपकी अनवांटेड वेब पेज और Virus से बचाते है.

पहले जानते है, Virus क्या हैं ? | What is Virus :-

Best Android Antivirus App
जब भी हमारे सामने Virus जैसी टर्म सामने आती है तो ज्यादातर लोग इसे ये कहते हुए पाए जाते है की Virus से मोबाइल स्लो हो जाता है. ऐसा नहीं है की वो लोग सही नहीं पर आपकी जानकारी के लिए बता दे Virus उससे भी कही गुना आपके लिए नुकसान दायक है.
यदि आसान भाषा मे कहे तो Virus एक तरह का प्रोग्राम Software होता हैं. ये एक बुरा Software होता है जो हमारे डेटा और सिस्टम को नुकसान पहुचाता है. जिन्हें हम Destructive Software भी कह सकते हैं.

Virus भी कई प्रकार के होते हैं, जिनको अलग – अलग उद्देश्यों के लिए बनाया जाता हैं.जैसे कुछ Virus इस तरह के होते हैं जो मोबाइल की बैटरी को damage कर देते हैं. वो इस तरह से डिज़ाइन होते हैं, जो मोबाइल बैटरी को बहुत जाता गरम कर देता हैं.

इसके अलावा कुछ Virus डेटा को मिटा देते हैं, कुछ Virus डेटा को किसी अन्य जगह स्थानांतरित कर देता हैं. कुछ Virus पूरे डेटा को लॉक तक कर सकते हैं. इसके अलावा भी आज तक दुनियाँ में बहुत तरह के Virus बनाये जा चुके हैं. Virus आने का प्रमुख स्रोत इंटरनेट होता हैं.

Best Android Antivirus App

Virus की पहचान कैसे करे ?:-

यदि हमारे फ़ोन पर Virus का प्रवेश हो गया हैं तो फ़ोन के काम करने का तरीका बदल जाता हैं. इसके अलावा भी कई और तरीके जिनकी मदद से Virus की मौजूदगी का पता चल सकता हैं:

1. यदि फ़ोन की बैटरी अचानक जल्दी डिस्चार्ज होने लगे पहले की तुलना में तो ये एक Virus होने का संकेत हो सकता हैं.

2. यदि महीने का डेटा जो आप उपयोग करते हैं , वो अचानक बढ़ जाये तो ये भी Virus होने का संकेत हैं, क्योंकि वायरस बैकग्राउंड में बहुत सी
ऐसी गतिविधि करता हैं, जो इंटरनेट के उपयोग से जुड़ी होती है, जिस कारण डेटा ज्यादा उपयोग होता हैं.

3. यदि कुछ अनचाहे एप्प खुद ही डाउनलोड हो जाये.

4. यदि मोबाइल की खाली स्पेस अचानक भर जाए.

5. यदि फ़ोन स्लो चलने लगे.

6. कुछ एप स्वतः ही डैमेज हो जाये.

7. आपके मोबाइल का बिल बिना आपकी जानकारी के अचानक ज्यादा हो जाये, क्योंकि वायरस लगातार ऐसे संदेश भेजता हैं, जिनका चार्ज ज्यादा होता हैं.

Best Android Antivirus App

Virus से बचाव के उपाय:-

कहते हैं, यदि कोई समस्या हैं तो उसका समाधान भी अवश्य खोजा जाता हैं.
Virus एक गंभीर समस्या हैं. पर इसका भी एक समाधान हैं, जिसे Antivirus कहते हैं.

अब जाने Antivirus क्या हैं:-

Antivirus एक Software होता हैं , जिसका उद्देश्य मोबाइल में होने वाले किसी भी तरह के Virus आक्रमण से उसे सुरक्षित रखना हैं. यानि एक ऐसी सेना जो हमारे मोबाइल की रक्षा के लिए सीमा पर तेनात रहती है. जब भी कोई दुश्मन यानि Virus हमारे मोबाइल में घुसने की कोशिश करता है ये उसे ख़त्म कर डेटा है.

Antivirus कैसे काम करता हैं:-

Antivirus को जब डिज़ाइन (coding)किया जाता हैं, उस वक़्त Antivirus में अब तक पहचाने गए सभी Virus की जानकारी, उनकी पहचान से जुड़ी हुई उन्हें Antivirus में डाल दिया जाता हैं या यु कहे की Virus की आइडेंटिटी.
Best Android Antivirus App
अब जैसे ही एन्टीवायरस किसी नए एप्प या नया डेटा के संपर्क में आता हैं, वो उसे स्कैन करता हैं. स्कैन के दौरान वो अपने अंदर संग्रहित Virus के डेटा का मिलान स्कैन होने वाले डेटा से करता हैं. यानि Antivirus अपने डेटा को स्कैन होने वाले डेटा से मिलान करके देखता है और उसे यदि Virus से मिलता ऐसा कोई भी डेटा मिलता है, तो Antivirus, एप्प में Virus होने की सूचना देता हैं.

कुछ सावधानियां:-

Antivirus के बचाव के अलावा भी कुछ सावधानियां जरूरी हैं. क्यों कि कुछ Antivirus भी पूरी सुरक्षा नही दे पाते. अब ऐसे भी Virus हैं जिनसे एप्पल फ़ोन भी सुरक्षित नही है. इसलिए सावधानी भी बचाव का एक तरीका हैं:-

1. एंड्राइड यूजर गूगल प्ले स्टोर के अलावा किसी अन्य स्रोत से अप्प्स डाउनलोड न करे क्योंकि वो भरोसेमंद नही होते.

2. सामूहिक wifi क्षेत्र में Virus होने का खतरा सबसे ज्यादा होता हैं. इसलिए ज्यादा wifi उपयोग से बचे.

3. मोबाइल में एक अच्छा Antivirus जरूर रखे.

4. किसी भरोसे मंद स्रोत से ही डेटा का आदान – प्रदान करें.

5. किसी दूसरे की memory card use करने से बचे.

6. अपने मोबाइल को सुरक्षित रखने के लिए Antivirus को लगातार अपडेट करते रहे.
Best Android Antivirus App
क्योंकि जो भी कंपनी ने उस Antivirus को बनाया हैं, वो लगातार उस Antivirus में नए Virus सी जुड़ी जाकारी को डालते रहते हैं. पर यदि आपके Antivirus के नए Virus की जानकारी नही हैं, तो वो उस Virus की पहचान नही कर पायेगा, और आपका फ़ोन Antivirus होने के बाबजूद Virus के आक्रमण का शिकार हो जाएगा. इन सावधानियों के साथ आप अपने मोबाइल Virus से बचा सकते हैं.

Antivirus भी दो तरह के होते हैं| Types of Antivirus

1. Paid Antivirus , जिन्हें हम खरीदते हैं.
2. Free Antivirus, जिन्हें इनस्टॉल करने के लिए कोई शुल्क नही देनी पड़ती हैं.

चलिए जानते है Paid और Free Top-10 Mobile AntyVirus list के बारे में…

1. Avast mobile security

2. Bitdefender Mobile Security

Best Android Antivirus App

3. AVL

4. McAfee Security & Power Booster Free

5. CM security

Best Android Antivirus App

6. Sophos Free Antivirus and Security

7. Norton Mobile Security

Best Android Antivirus App

8. Trend Micro Mobile Security & Antivirus

9. AhnLab V3 Mobile Security

Best Android Antivirus App

10. Avira Antivirus Security

ये कुछ बेस्ट मोबाइल Antivirus app हैं. इनकी मदद से मोबाइल सिक्योरिटी को बढ़ाया जा सकता हैं.

दोस्तों कैसी लगी हमारी ये जानकारी हमें कमेंट करके जरुर बताएं और हाँ यदि इससे जुड़ी कोई और भी जानकारी आपके पास हो तो हमारे साथ जरुर शेयर करे, धन्यवाद

Leave a Comment