Complete List of Indian Government Schemes | मित्रो आज हम बात करने जा रहे मोदी सरकार द्वारा शुरू की गई. 30 अत्यंत जनहितैषी योजनाओ के बारे में, जिनका लाभ भारत का आम नागरिक ले सकता हैं.
प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी द्वारा शुरू की गई योजनाओं का उदेश्य ना सिर्फ समाज का कल्याण अपितु आर्थिक रूप से भारत को सशक्त बनाना है. मोदी सरकार द्वारा पिछले 4 वर्षो में कुल 135 से ज्यादा योजनाएँ शुरू की गई है और कुछ पुरानी बंद योजनाओ को बदलाव के साथ दोबारा आरंभ किया गया है.
राष्ट्र में सकारात्मक बदलाव के लिए इन योजनाओ को जन-जन तक पहुँचाने का कार्य केन्द्रीय सरकार कर रही है. इनमे से कई योजनाओं ऐसी भी है जिन्हें राज्य सरकारों के साथ मिलकर लागू किया हैं.
- प्रधानमंत्री जन धन योजना (Pradhanmantri Jan Dhan Yojana)
इस योजना का मुख्य उद्देश्य गरीबो को और बी.पी.एल कार्ड धारक जिनका बैंक में खाता नहीं है उन्हें बिना किसी शुल्क और जीरो बेलेंस पर खाता खुलवाने की सुविधा प्रदान करना है. इस खातों का उपयोग केंद्र सरकार ने प्रत्यक्ष रूप से अन्य योजनाओ के द्वारा लोगों को लाभ पहुँचाने के लिए किया जा रहा है. इस योजना के तहत वर्ष 2014 से 2018 तक कुल 28 करोड़ खाते खोले गए जो कि उस अवधि में पूरे विश्व में खोले गए खातों के 55% है.
- प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना (Pradhanmantri Suraksha Bima Yojana)
यह एक बीमा योजना है. इस योजना का उद्देश्य बी.पी.एल कार्ड धारको और गरीब लोगो को भविष्य की सुरक्षा प्रदान करना है. इस योजना में योजना धारक को सालाना तौर पर 330 रू जमा करना होगे और इसके तहत उन्हें 2 लाख रू की पॉलिसी प्राप्त होगी. इस योजना के लिए आयु की सीमा 18 से 50 वर्ष निर्धारित की गयी है और इस योजना के लिए धारक का बैंक में खाता होना चाहिए. जिससे इस योजना को खाते से प्रत्यक्ष रूप से जोड़ा जा सके.
- प्रधानमंत्री आवास योजना (Pradhanmantri Avaas Yojana)
प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत केंद्रीय सरकार ने यह लक्ष्य लिया है कि साल 2022 तक देशभर में लगभग 2 करोड़ घरों का निर्माण कराया जाये तथा जिनके पास स्वयं का घर नहीं है उन्हें यह प्रदान किये जायेगे. इस योजना के अनुसार उन्हें लोन और उस लोन पर सब्सिडी प्रदान की जाएगी. जिससे वे अपने घरो का निर्माण कर सके और धीरे-धीरे लोन चुका सके.
- स्वच्छ भारत अभियान (Swachh Bharat Abhiyan)
यह योजना पिछली सरकार द्वारा निर्मल योजना के रूप में शुरू की गई थी परन्तु इस योजना से देश को इतना लाभ नहीं मिला जितना मिलना चाहिए था. वर्तमान भारत सरकार ने स्वछता को जन अभियान बनाने के उद्देश्य से और लोगो को स्वछता के प्रति जागरूक करने के लिए इस योजना का नवीनीकरण कर इसे स्वच्छ भारत अभियान के नाम से शुरू किया. प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी 2 जनवरी 2019 तक जो कि महात्मा गाँधी की 150वी जयंती है. स्वच्छ और सम्रध भारत निर्माण करना चाहते है.
- सांसद आदर्श ग्राम योजना (Sansad Adarsh Gram Yojana)
इस योजना के अंतर्गत लोकसभा के सभी सांसदों को एक गाँव को गोद लेना है और अपनी सांसद निधि का उपयोग गाँव के विकास के लिए करना है जिससे देश के सभी गाँव शहरों की तरह अच्छी सुविधाओं का उपयोग कर सके और आदर्श गाँव की परिकल्पना के उद्देश्य से लिए यह योजना शुरू की गई है.
- प्रधानमंत्री उज्जवला योजना (Pradhanmantri Ujavala Yojana)
प्रधानमंत्री उज्जवला योजना का मुख्य उद्देश्य एलपीजी के प्रयोग पर जोर दिया है. भारत के कई ग्रामीण इलाको में एलपीजी पहुँचाने का कार्य किया जाएगा. इस योजना में गरीब परिवारों में फ्री में कनेक्शन प्रदान किया जायेगा. इसके लिए आधार कार्ड से लिंक्ड आपके बैंक का खाता इस्तेमाल होगा.
- कौशल विकास योजना (Kaushal Vikas Yojana)
प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना (PMKVY) के तहत युवाओं को रोजगार के लिए विभिन्न कार्यो जैसे वेल्डिंग, फिटर, सिलाई, बैंकिंग आदि में पारंगत करना. जिससे उन्हें न सिर्फ उन्हें नौकरी मिलने में आसानी होगी बल्कि स्वरोजगार के भी अवसर उत्पान होगे. इस योजना के अंतर्गत कई छात्र भारत के बाहर भी रोजगार के लिए जा चुके है.
- डिजी लोकर स्कीम (Digi Locker Scheme)
केंद्र सरकार द्वारा संचालित की जा रही इस योजना के तहत अपने समस्त महत्त्वपूर्ण दस्तावेज एक ऑनलाइन प्लेटफ़ॉर्म पर संरक्षित कर सकते है. इसके इस्तेमाल से कार्य संचालन में पारदर्शिता आएगी और भ्रष्टाचार कम होगा और इसका इस्तेमाल सरकारी अथॉरिटी के लिए किया जा सकेगा.
- गोल्ड मोनेटाईजेशन स्कीम (Gold Monetization Scheme)
इस योजना के अंतर्गत लोग अपने सोने के गहनों को संरक्षित करने के लिए बैंक के लोकरों का उपयोग कर सकते है. साथ ही बैंक उन गहनों ले लिए उन्हें ब्याज भी देगी और व्यक्ति की जरुरत पड़ने पर वह उस गहनों की कीमत अनुसार लोन भी ले सकता है.
- नमामि गंगे प्रोजेक्ट (Namami Gange Project)
यह योजना भारत की सबसे बड़ी नदी को साफ़ करने के लिए शुरू की गई है. इस योजना का मुख्य उद्देश्य नदी के घाटों का नवीनकरण और नए घाटों का निर्माण किया जाना है. जिससे नदी के आस-पास दार्शनिक सौंदर्य का मनोरम द्रश्य उत्पन्न हो सके.
- स्मार्ट सिटी योजना (Smart City Yojana)
केंद्र सरकार की इस योजना का लक्ष्य देशभर में 100 शहरो को सर्वसुर्विधा युक्त और संपन्न किया जाना है. इसके अंतर्गत मूलतः सुविधाएँ जैसे पानी, बिजली, सैनिटेशन और ठोस अपशिष्ट मैनेजमेंट यातायात की सुविधाएँ, सुपर फ़ास्ट आईटी कनेक्टिविटी और गुड गवर्नेंस आदि का प्रमाणिकता के साथ प्रतिपादन किया जायेगा.
- प्रधानमंत्री मुद्रा योजना (Pradhanmantri Mudra Yojana)
भारत सरकार द्वारा इस योजना का मुख्य उद्देश्य ग्रामीण इलाकों में लघु एवं कुटीर उद्योग के विकास के लिए क्रेडिट और लोन बीमा दिया जा रहा है. इसमें 50000 से लेकर 10 लाख तक के सरकार द्वारा प्रदान किये जा रहे है परन्तु विभिन्न लोन राशि के लिए अलग-अलग तरह की ब्याज दरों का प्रावधान है यह ब्याज दर 11% से 18% हैं.
- राष्ट्रीय गोकुल योजना (Rashtriya Gokul Yojana)
राष्ट्रीय गोकुल योजना के अनुसार देश की डेयरी उत्पादन को विकसित एवं समृद्ध बनाने के लिए स्वदेसी नस्लों के लिए वैज्ञानिक तरीके से बेहतर गुणवत्ता के उत्पादन के लिए तैयार करना. केंद्र सरकार द्वारा इस योजना के लिए 500 करोड़ रू का बजट तय किया गया था.
- प्रकाश पथ (National LED Programme)
इस योजना का मुख्य उद्देश्य बिजली संरक्षण के लिए लोगो को न्यूनतम शुल्क पर एल.ई.डी. लाइट उपलब्ध करना हैं जिससे कम से कम खपत में पर्याप्त रोशनी मिल सके. यह उर्जा संरक्षण के बड़ा महत्वपूर्ण प्रयास होगा और लोगों के पैसे की भी बचत होगी.
- उदय योजना (Uday Yojana)
देश की विभिन्न राज्यों की सरकार पर पॉवर कास्ट और ब्याज का बोझ कम करने के लिए यह योजना लागू की गई है. इस योजना के तहत राज्यों के अधीन पॉवर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी को केंद्र सरकार भी नियमित करेगी .
- गोबर धन योजना (Gobar Dhan Yojana)
केंद्र सरकार की इस योजना ने किसान के आय को दुगनी करने के साथ ही मवेशी के द्वारा विसर्जित मल का उपयोग बायो ईधन के रूप में करना है. जिससे न सिर्फ वातावरण प्रदुषण कम होगा बल्कि उनकी अतिरिक्त आय भी होगी.
- मिशन इन्द्रधनुष (Mission Indradhanush)
गर्भवती महिलाओं और नवजात शिशुओं में रोग प्रतिरोधक क्षमता बढाने के उद्देश्य के लिए केंद्र सरकार द्वारा सात तरह की वैक्सीन मुफ्त में दी जाएगी. जिनमे टी.बी., पोलियो, टिटनेस, हेपेटाइटिस बी. आदि है. इस योजना के तहत कुल 352 जिलो में इसका लाभ पहुँचाया गया है. जिनमे कुपोषण के कई बच्चे शिकार थे.
- राष्ट्रीय खेल प्रतिभा योजना परियोजना (Rashtriya Khel Pratibha Pariyojana)
इस योजना का लक्ष्य देश में सभी खेलों को बढ़ावा देना और विभिन्न राज्यों में विभिन्न खेलो में 8 से 12 वर्ष के बीच छुपी प्रतिभा को सामने लाना है. यह योजना स्पोर्ट ऑथिरिटी ऑफ इंडिया द्वारा संचालित की जा रही है जो कि मिनिस्ट्री ऑफ यूथ अफेयर्स और स्पोर्ट के अधीन है.
- श्यामाप्रसाद मुखर्जी अर्बन योजना (Shyamaprasad Mukharji Urban Yojana)
इस योजना के अंतर्गत देश के ग्रामीण इलाकों को मजबूती प्रदान करने के उद्देश्य से 300 गावों का चयन किया गया है और सरकार वहाँ निवास कर रहे लोगो को आर्थिक सहायता और रोजगार को उपलब्ध कराने का प्रयास कर रही है. ग्रामीण इलाकों को शहरों जैसी व्यवस्था दी जा रही है.
- नीति आयोग (Neeti Ayog)
यह एक थिंक फोरम है जो 65 वर्षीय योजना आयोग के स्थान पर शुरू किया गया है जो प्रत्यक्ष रूप से केंद्र सरकार की ओर से राज्यों की सरकारों को आर्थिक नीतियों में सहायता प्रदान कर रहा है.
- ई बस्ता पोर्टल (E-Basta Portal)
यह पोर्टल एक ऑनलाइन पुस्तकालय की तरह कार्य करता है और यह ऐसा प्लेटफ़ॉर्म है जहाँ से विद्यार्थी अपने जरुरत के अनुरूप किताबे पढ़ सकता है. इसके लिए उन्हें कोई रूपए खर्च करने की आवश्यकता नहीं है. शिक्षा के क्षेत्र में यह महत्वपूर्ण प्रयास है.
excellent