राजधानी दिल्ली के तालकटोरा स्टेडियम में 30 दिसंबर को लकी ग्राहक योजना के मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने डिजिटल पेमेंट्स को आसान बनाने के लिए मोबाइल ऐप BHIM लॉन्च किया है. इसका नाम डॉक्टर भीमराव अंबेडकर के नाम पर ‘भीम’ रखा गया है. इस अवसर पर मोदी जी ने कहा की तकनीक के लिए कोई आमिर या गरीब नही है इस पर सभी का हक़ है.
मोदी जी आगे अपने भाषण में कैशलेस अर्थव्यवस्था के लिए कहा कि, आपका अंगूठा, आपका बैंक और आपका अंगूठा आपकी पहचान है. बाबा साहब अंबेडकर वह दलित, पीड़ित लोगों के मसीहा थे, वे उनके लिए हर सम्भव प्रयास करते थे.बाबा साहब ने जंगलों में रहने वाले आदिवासियों के लिए भी संघर्ष किया. इसी कारण से इस App का नाम बाबा साहब के नाम पर रखा गया है.
भीम एप्प को उपयोग करने का तरीका
1. सबसे पहले Google Play Store से BHIM App Download करें.
2. उसके बाद अपने Mobile number को इस App में Register करें.
3. Register करने के साथ अपने लिए एक UPI Pin Set Up करें.
4. User का Mobile Number ही उसके Payment का Address होगा.
5. जैसे ही आप अपना Mobile Number इस App में Register करते है ठीक उसके बाद बैंक Option में जाकर आप अपने बैंक खातो को एक Click पर जोड़ सकते है.
6. एक बार आपका Registration पूरा होने के बाद आप अपने Transaction BHIM App में शुरू कर सकते हैं.
भीम एप्प द्वारा पैसे कैसे भेज सकते हैं और प्राप्त कर सकते हैं ?
1. BHIM App पर आप किसी को भी पैसे भेज सकते है, अपने दोस्तों, दूर बैठे परिवार के लोगों और उपभोगताओं को भी भेज सकते हैं.
2. भीम एप्प पर सभी Transaction Registered मोबाइल नंबर अर्थात आपके Payment Address पर भेजा जा सकता है.
3. आप भीम App से बिना UPI सुविधा वाले बैंकों में भी पैसे Transfer कर सकते हैं. इसके लिए आपको MMID और IFSC सुविधा की मदद लेनी पड़ेगी.
4. आप किसी अन्य Registered Mobile Number या User से Money Receive करना चाहते है तो आप उसे Request भी भेज सकते हैं।
कौन से बैंक भीम एप्प में सपोर्ट करते हैं?
भारतीय स्टेट बैंक बैंक.. ऑफ इंडिया.. आंध्रा बैंक.. पंजाब नेशनल बैंक.. एक्सिस बैंक.. बैंक ऑफ बड़ौदा.. इलाहाबाद बैंक.. बैंक ऑफ महाराष्ट्र.. केनरा बैंक.. कैथोलिक सीरियन बैंक.. सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया.. डीसीबी बैंक.. देना बैंक.. फेडरल बैंक.. एचडीएफसी बैंक.. आईसीआईसीआई बैंक.. आईडीबीआई बैंक.. आईडीएफसी बैंक.. इंडियन बैंक.. इंडियन ओवरसीज बैंक.. इंडसइंड बैंक.. कर्नाटक बैंक.. करूर वैश्य बैंक.. कोटक महिंद्रा बैंक.. ओरिएंटल बैंक ऑफ कॉमर्स.. आरबीएल बैंक.. साउथ इंडियन बैंक.. स्टैंडर्ड चार्टर्ड बैंक.. सिंडिकेट बैंक.. यूनियन बैंक ऑफ इंडिया.. यूनाइटेड बैंक ऑफ इंडिया.. विजया बैंक।
BHIM App की अन्य जानकारियाँ जो आपके लिए उपयोगी है
BHIM App की ज़बरदस्त बात है BHIM App English (अंग्रेजी) और Hindi (हिंदी) दोनों भाषाओं में आप इस्तेमाल कर सकते हैं.
BHIM App के इस्तेमाल करने वाले User अपना Balance भी Check कर सकते हैं और अपने Transaction से जुडी जानकारियाँ भी.
Users अपने Phone Number पर अधिकतर तौर पर Custom Payment Address भी बना सकते हैं.
जल्द से जल्द Transaction को पूरा करने के लिए आप QR Code Scan करने से भी कर सकते हैं.
भारत सरकार BHIM App को अन्य भाषाओँ में भी लॉन्च करने की तैयारी में है जिसके बाद आप अन्य भाषाओ में भी इसका उपयोग कर सकेंगे.
राष्ट्रहित और जनहित में साँझा करें