तकनीकी नित नए आयामों को छू रही है. भारत तकनीकी के क्षेत्र में अविस्मरनीय तरक्की कर रहा है. इन्टरनेट के माध्यम से आज भारत का बच्चा बच्चा जुड़ चूका है, गूगल इंडिया द्वारा बनाया “इंडिया इन अ डे” विडियो आपके चेहरे पर एक सुकून भरी मुस्कान ला देगा.
भारत बदल रहा है.. गूगल द्वारा बनाया यह विडियो आपके चेहरे पर एक सुकून भरी मुस्कान ले आएगा
