जटायु नेचर पार्क (कोल्लम जिला, केरल) | Jatayu Nature Park Details in Hindi

केरल में स्थित जटायु नेचर पार्क की जानकारी (स्थान, मूर्ति की ऊँचाई) | Jatayu Nature Park Details like Sculpture Budget, Height in Hindi

भारत में दुनिया की सबसे बड़ी मूर्ति उपस्थित है रामायण काल में जब रावण माता सीता का अपहरण करके ले जा रहा था तब रास्ते में पक्षीराज जटायु ने रावण से युद्ध किया था, जिसमें पक्षीराज जटायु का एक पंख रावण ने काट दिया था, जटायु वही मूर्छित होकर गिर गए थे.

इसी ऐतिहासिक घटना से जुड़ा जटायु नेशनल पार्क (Jatayu Nature Park or Jatayu Earth’s Center) चादयामंगालम, कोल्लम जिला, केरल में स्थित है. जतायुपारा में दुनिया की सबसे बड़ी पक्षी की मूर्ति है. जटायु नेशनल पार्क में उपस्थित यह मूर्ति डिज़ाइनर राजीव आँचल द्वारा बनायीं गयी है. यह मूर्ति ठीक उसी जगह है जहाँ पर जटायु रावण से युद्ध करते हुए मूर्छित होकर गिरे थे.

Jatayu Nature Park Details in Hindi

इस मूर्ति की ऊंचाई 21 मीटर, चौड़ाई 46 मीटर और लम्बाई 61 मीटर है. स्कल्पचर के साथ 6D थियेटर और डिजिटल म्यूज़ियम भी है, जो रामायण की झलक दिखाता है.

Jatayu Nature Park Details in Hindi

जनवरी 2016 को जटायु नेशनल पार्क की शुरुआत हुई है अभी आधिकारिक तौर पर मूर्ति का शिलान्यास नहीं हुआ है. पार्क का सबसे सुन्दर पह्लूं यह मूर्ति ही है. राज्य सरकार द्वारा पार्क के विकास के लिए 100 करोड़ रुपये खर्च किये गए है.

इसे भी पढ़े :