मध्यप्रदेश सरकार की निःशुल्क जांच योजना (पैथोलॉजी, बायोकेमिस्ट्री और रेडियोलोजी) की जानकारी | Nishulk Jaanch Yojana (MP) in Hindi
मध्यप्रदेश सरकार द्वारा निःशुल्क जांच योजना के जरिये लोगों को स्वस्थ और खुशहाल जीवन उपलब्ध कराने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम उठाया गया है. राज्य सरकार द्वारा सभी शासकीय चिकित्सालय में निःशुल्क जांच की सुविधा उपलब्ध कराई गई है. योजना में विभिन्न स्तर की चिकित्सा सुविधाएँ उपलब्ध है. उपलब्ध पैथोलॉजी जांच सुविधाओं की सूची के अनुसार सेवाएँ उपलब्ध करायी जाएगी.
निःशुल्क जांच योजना (Nishulk Jaanch Yojana in Hindi)
निःशुल्क जांच योजना की शुरुआत मध्यप्रदेश सरकार द्वारा 1 फ़रवरी 2013 को की गयी हैं. इस योजना का शुभारम्भ मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा राजगढ़ जिले के पचोर में किया गया था. सूची के अनुसार जिला चिकित्सालय में 38 तरह की पैथोलॉजी जांच निःशुल्क रूप से उपलब्ध करवाई जाएगी. सिविल अस्पतालों में 29, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों पर 25, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों पर 16 और उप स्वास्थ्य केंद्रों और आरोग्य केंद्रों पर पांच प्रकार की जांच निःशुल्क रूप से आम आदमी के लिए उपलब्ध करवाई जा रही है.
भविष्य में 28 जिलों के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों में 32 एवं जिला चिकित्सालय में 48 तरह की जांच की नि:शुल्क व्यवस्था कराई जाएगी. यह सुविधा समस्त एपीएल, बीपीएल, बाह्य रोगियों और अस्पताल में भर्ती रोगियों को उपलब्ध रहेगी. जांच के लिए आवश्यक सामग्री और उपकरण चिकित्सा संस्थाओं में सुनिश्चित करवाए गए हैं. जांचों में कोई व्यवधान ना आए इसके लिए लैब टेक्नीशियन एवं लैब सहायकों के पद भरे जा रहे हैं. शासकीय अस्पतालों में पैथोलॉजी जांच के अलावा उपलब्धता के अनुसार ईसीजी, सोनोग्राफी, इकोकार्डियोग्राफी एवं एक्स-रे की सुविधा भी नि:शुल्क उपलब्ध करवाई जाएगी. इसके लिए किसी प्रकार का कोई शुल्क रोगियों से नहीं लिया जाएगा.
निःशुल्क जांच योजना के अंतर्गत जाँच की सूची (List of Test Under Nishulk Jaanch Yojana)
मध्यप्रदेश सरकार द्वारा जिन पैथोलॉजी और बायोकेमेस्ट्री की जाँच उपलब्ध कराई जा रही हैं उसकी सूची निम्नानुसार हैं.
पैथोलॉजी (Pathology)
- Hemoglobin-हीमोग्लोबिन
- total leukocyte count- टी.एल.सी.
- Differential leukocyte count – डी.एल.सी.
- MP slide method – एमपी स्लाइड पद्धति
- ESR- Erythrocyte Sedimentation Rate- इ.एस.आर
- Bleeding Time- ब्लीडिंग टाइम (बी.टी.)
- Clotting Time- क्लोटिंग टाइम
- Peripheral Blood Film- पीबीएफ
- Complete Blood Count-सीबीसी
- Blood Group-ब्लडग्रुप
- Total Eosinophil Count-टीइसी
बायोकेमेस्ट्री
- Blood Sugar-ब्लडशुगर
- Blood Urea-ब्लडयूरिया
- Serum Creatinine सीरम क्रीयेटीनिन
- Serum Bilirubin (T)-सीरम बिलिरुबिन(टी)
- Serum Bilirubin (D)- सीरम बिलिरुबिन(डी)
- SGOT- एसजीओटी
- SGPT- एसजीपीटी
- Serum Alk -सीरम अल्क फॉस्फेट
- Serum alk Phosphatase – सीरम टोटल प्रोटीन
- Serum Albumin-सीरम एम्बुमिन
- Serum Calcium- सीरम कैल्शियम
- Serum CK-NAC-सीरम सीके-एनएसी
- Serum CK-MB-सीरम सीके-एमबी
- Serum LDF-सीरम एलडीएफ
- Serum Amylase सीरम एमाईलेज
- Serum Uric Acid-सीरम यूरिक एसिड
रेडियोलोजी (Radiology)
- ईसीजी
- सोनोग्राफी
- इकोकार्डियोग्राफी
- एक्स-रे
इसे भी पढ़े :
- म.प्र. दीनदयाल अंत्योदय उपचार योजना
- म.प्र. प्रतिभा किरण योजना की विस्तृत जानकारी
- गांव की बेटी योजना की विस्तृत जानकारी
मित्र आपको यह जानकारी कैसी लगी हमें कमेंट करके अवश्य बताएं.