हम सबने बारिश को नजदीक से देखा है और उसका भरपूर आनंद भी लिया है आपने कई तरह की बारिशो के बारे में सुना होगा और देखा भी होगा जैसे -मछलियों की बारिश, खून की बारिश, रंग बिरंगे स्नो की बारिश, और केंचुए की बारिश.
लेकिन अब ये पैसो की बरसात कहाँ हो गयी है? शायद आप नहीं जानते होंगे. और शायद पहली बार आप पैसों की बैश के बारे में सुनेंगे. ओर शायद आपको यकीन भी न हो. लेकिन ये सत्य भी है की पैसो की बारिश हुई है. और अभी अभी की ही बात की ऑस्ट्रेलिया में आसमान से मकड़ियों की भी बारिश हुई थी.
आइये आज हम आपको इन सब के बारे में बताते है-
1. केंचुले की बारिश – रशिया के नार्वे में साल के अप्रैल महीने में सर्वप्रथम केंचुले की बारिश हुई थी. एक जीवविज्ञानी ने बताया था की यहा पर अचानक एक रात में ही यह केचुलों की संख्या बढ़ गयी, बल्कि कल रात में स्नोवफाल भी हुआ था.
2. रंग – बिरंगी स्नो – स्नो अर्थात बर्फ जो सफ़ेद कलर की ही होती है किन्तु 2007 में कई इलाको में रंग बिरंगी स्नो की वर्षा हुई थी.
3. सेब की बारिश – पानी की बारिश के बारे में तो सब ने सुन रखा है किन्तु फलो की बारिश जी हाँ 2011 में इंग्लैंड में सेब की बारिश हुई थी और जो आज भी चर्चा का विषय है.
4. मेंढक और मछलियों की बारिश – हम सब जानते ही है की मछलियों की उत्त्पति बारिश के रूप में ही होती है. अमेरिका और जापान में मेंढक और मछलियों की बारिश भी सामने आ चुकी है और अभी ही में थाईलैंड में भी मछलियों की भरमार बारिश हुई है.
5. खून की बारिश – अब ये क्या है खून की बारिश जी हाँ 1896 में केरल में अचानक से खून की बारिश होने लगी जिसके बाद लोग काफी डर और सहम गये थे. और कई लोगो को तो यकीन ही नहीं हुआ.
6. पैसो की बारिश – धरती पर बारिशो के अलग अलग रूप देखने को मिले है और आखिर पैसो की भी बारिश हो ही गयी. एक बार की बात है अचानक से कुवैत में आसमान से पैसे बरसने लगे जबकि वहां तो धूम 3 का आमिर खान भी नहीं था.