आप भी जान सकते हैं भूत-भविष्य और वर्तमान, इन तरीकों से एक्टिव करें सिक्स्थ सेंस यानी छठी इंद्री

अंग्रेजी में छठी इंद्री को सिक्स्थ सेंस कहते हैं. इसे परामनोविज्ञान का विषय भी माना जाता है. वैसे तो ये दुनिया के लगभग हर व्यक्ति में होती है. अक्सर बच्चों में बड़ों की तुलना में ये सेंस ज्यादा होता है बड़े होने पर यह समय के साथ कम होता जाता है. इसी के कारण किसी भी इंसान को अपने या परिजनों के साथ होने वाली कुछ घटनाओं का पूर्वाभास हो जाता है.

क्या है सिक्स्थ सेंस (छठी इंद्री) :

मस्तिष्क के भीतर कपाल के नीचे एक छिद्र है, उसे ब्रह्मरंध्र कहते हैं, वहीं से सुषुन्मा रीढ़ से होती हुई मूलाधार तक गई है. सुषुन्मा नाड़ी जुड़ी है सहस्रकार से. इड़ा नाड़ी शरीर के बायीं तरफ स्थित है तथा पिंगला नाड़ी दायीं तरफ अर्थात इड़ा नाड़ी में चंद्र स्वर और पिंगला नाड़ी में सूर्य स्वर स्थित रहता है.
Power of sixth sense Can you see future
जब सुषुम्ना मध्य में स्थित है, अतः जब हमारी नाक के दोनों स्वर चलते हैं तो माना जाता है कि सुषम्ना नाड़ी सक्रिय है. इस सक्रियता से ही सिक्स्थ सेंस जाग्रत होता है. इड़ा, पिंगला और सुषुम्ना के अलावा पूरे शरीर में हजारों नाड़ियां होती हैं. उक्त सभी नाड़ियों का शुद्धि और सशक्तिकरण सिर्फ प्राणायाम और आसनों से ही होता है. शुद्धि और सशक्तिकरण के बाद ही उक्त नाड़ियों की शक्ति को जाग्रत किया जा सकता है. इसे कुंडलिनी के जरिए जाग्रत भी किया जा सकता है एवं किसी विशेष व्यक्ति में यह स्वतः विकसित हो जाती है.

सिक्स्थ सेंस (छठी इंद्री) के जाग्रत होने से क्या होगा :
1. व्यक्ति भविष्य में होने वाली घटना को जान लेता है.
2. ऐसे में अतीत में जाकर घटना की सच्चाई का पता लगाया जा सकता है.
3. मीलों दूर बैठे व्यक्ति की बातें सुनी जा सकती हैं.
4. किसके मन में क्या विचार चल रहा है इसका शब्दश: पता लग जाता है.
5. एक ही जगह बैठे हुए दुनिया की किसी भी जगह की जानकारी पल में ही हासिल की जा सकती है.

सिक्स्थ सेंस प्राप्त व्यक्ति से कुछ भी छिपा नहीं रह सकता और इसकी क्षमताओं के विकास की संभावनाएँ अनंत हैं. कुछ ही लोगों में ये हमेशा के लिए रहता है यदि आप भी चाहते है कि आपका सिक्स्थ सेंस एक्टिव रहे तो अपनाएं ये तरीका…

सबसे आसान तरीका है मेडिटेशन
रोजाना एक नियत समय पर मेडिटेशन करने से धीरे-धीरे सिक्स्थ सेंस एक्टिव होने लगता है. सिक्स्थ सेंस एक्टिव करने का सबसे आसान तरीका मेडिटेशन है. रोजाना नियम से ऐसा करने पर धीरे-धीरे आपको भूत-भविष्य व वर्तमान में घटने वाली घटनाओं का आभास पहले ही होने लगेगा.

सिक्स्थ सेन्स को एक तकनीक के रूप में भी जाना जाने लगा है, जिसके ऊपर भारत के ही प्रणव मिस्त्री कार्य कर रहे है.

इसे भी देखें: जानिए हनुमान जी के विवाह का रहस्य – The Secret of Lord Hanuman Marriage by Ivan