मुख्यमंत्री प्रतिभा किरण योजना की जानकारी (उद्देश्य, पात्रता और दस्तावेज) | MP Pratibha Kiran Yojana (Objective, Eligibity, Required Document) in Hindi
मध्यप्रदेश प्रतिभा किरण योजना के तहत मध्यप्रदेश की शहरी छात्राओं को शिक्षा के लिए आर्थिक सहायता प्रदान करना है. इस योजना के लिए 12वीं कक्षा की बालिकाओं को पात्र बनाया गया है. इस योजना का उद्देश्य गरीबी रेखा से नीचे आने वाली छात्राओं को वित्तीय लाभ पहुंचाना है ताकि उनके जीवन स्तर को ऊपर उठाया जा सके. इस योजना की पहल इस उद्देश्य से भी की गई है ऐसा देखा गया कि घर में बालिका जन्म लेने पर उनके माता-पिता को बोझ सा महसूस होता है. इसलिए मध्यप्रदेश प्रतिभा किरण योजना की पहल की गई है.
मध्यप्रदेश प्रतिभा किरण योजना का उद्देश्य (Pratibha Kiran Yojana Objectives)
इस योजना का मुख्य उद्देश्य उन छात्राओं की आर्थिक रूप से सहायता करना हैं जो कि गरीबी के कारण अपनी पढाई में दिक्कतों का सामना कर रही हैं. इस योजना की सहायता से गरीबी रेखा के नीचे आने वाली छात्रा को राज्य सरकार की और से आर्थिक मदद दी जाती हैं.
मध्यप्रदेश प्रतिभा किरण योजना की प्रक्रिया (Pratibha Kiran Yojana Process)
इस योजना का फायदा लेने में छात्रा को किसी भी तरह की दिक्कत का सामना ना करना पड़े इसीलिए इस योजना को काफी सरल बनाया गया हैं. इस योजना का फायदा लेने के लिए छात्रा को नीचे दिए गए फॉर्म के साथ आवश्यक दस्तावेज को कॉलेज में जमा करवाना होगा.
मध्यप्रदेश प्रतिभा किरण योजना में लाभ (Pratibha Kiran Yojana Benefits)
- पाठ्यक्रम हेतु राशि 300 रूपए प्रतिमाह (10 माह तक).
- तकनीकी एवं चिकित्सा शिक्षा पाठ्यक्रम हेतु राशि 750 प्रतिमाह (10 माह).
योजना की पात्रता (Pratibha Kiran Yojana Eligibility)
- इस योजना के तहत 12वीं कक्षा में प्रथम श्रेणी में उत्तीर्ण छात्राओं को पात्रता होगी.
- आवेदक छात्रा मध्यप्रदेश की मूल निवासी होना चाहिए.
- महाविद्यालय में प्रवेश लेने के अनुसार प्रतिभा आर्थिक सहायता प्रदान की जाती हैं.
- आवेदनकर्ता के पास मध्यप्रदेश का बोनाफाइड सर्टिफिकेट (स्कूल की और से जारी पत्र) होना चाहिए.
बोनाफाइड सर्टिफिकेट (Bonafide Certificate)
यह सर्टिफिकेट 13 से 19 साल की बालिकाओं के लिए (लगातार पढ़ायी जारी रखने पर) स्कूल की ओर से जारी किया जाता हैं. 13 साल की उम्र में छात्र/छात्राओं के लिए परिचय पत्र का अभाव होता हैं. बोनाफाइड सर्टिफिकेट छात्र/छात्राओं को बैंक में खाता खुलवाने में सहायता पहुँचाता हैं. यह स्कूल द्वारा नि:शुल्क उपलब्ध कराया जाता हैं.
मध्यप्रदेश प्रतिभा किरण योजना के लिए आवश्यक दस्तावेज (Pratibha Kiran Yojana Required Documents)
- आधार कार्ड की फोटो कॉपी
- बीपीएल राशन कार्ड की फोटो कॉपी
- इंटरमीडियट का प्रमाण पत्र (Intermediate Certificate)
- पासपोर्ट साइज की फोटो
- बैंक पासबुक की फोटो कॉपी
इसे भी पढ़े :
- मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना
- मध्यप्रदेश शौचालय निर्माण योजना
- भामाशाह स्वास्थ्य बीमा योजना की पूर्ण जानकारी
मध्यप्रदेश प्रतिभा किरण योजना का आवेदन पत्र (Pratibha Kiran Yojana Application Form)
इस योजना का फायदा लेने के लिए छात्रा को नीचे दिए गए फॉर्म का प्रिंटआउट लेकर और भरकर कॉलेज में जमा करवाना होगा.
लेख से सम्बंधित किसी भी प्रकार का प्रश्न यदि आपके मन में होतो निचे कमेंट बॉक्स में कमेंट करके हमें बताएं.
Kya city school graduate but nivas certificate village ka hone par student eligible h
jiske pass BPL Card nhi hai or mother ka kamkaji mahila ka card bana hai wo BPL Card ke Badle Chal sakta hai kya
Prtifa yozna ki last date kb tk h