मध्यप्रदेश जनकल्याण (संबल) योजना क्या हैं और इसके फायदे | Madhya Pradesh Sambal Yojana, 200 Rupee Bill Yojana, Bakaya Bijali Mafi Yojana, Dates and Required Documents in Hindi
मुख्यमंत्री जनकल्याण (संबल) योजना, असंगठित श्रमिकों की सामाजिक सुरक्षा और उनके सभी तरह के हितों का ध्यान रखते हुए 1 अप्रैल 2018 से पुरे मध्यप्रदेश में लागू की गई. इसके तरह असंगठित श्रमिकों की सहायता के लिए निम्न योजनाएँ संचालित की जा रही हैं
सरल बिजली बिल योजना (Saral Bijali Bill Yojana)
मध्यप्रदेश सरकार ने हाल ही में एम.पी. सरल बिजली योजना की शुरुआत की है. इस योजना के तहत मजदूर के परिवार को 200 रुपये के मासिक शुल्क पर बिजली मिलेगी. इस स्कीम का फायदा उठाने के लिए गरीब परिवार के लोग अपने क्षेत्र के पार्षद के पास या mpenergy.nic.in से ऑनलाइन आवेदन दे सकते है लेकिन इस योजना के तहत परिवार का गरीबी रेखा से नीचे होना जरुरी हैं और बल्ब, पंखे और दूसरी चीजों को मिलाकर महीने की 100 या उससे कम यूनिट बनना चाहिए.
इस योजना को सौभाग्य योजना के जैसे ही लोगों तक लाया गया है जहाँ पर किसी भी पंजीयनकर्ता को पंजीयन के लिए कोई शुल्क नहीं देना पड़ेगा. यह योजना 1 जुलाई 2018 से लागू हुई है जिसके तहत पंजीयन कराने वाले महीने से पहले के महीने का बकाया बिजली शुल्क माफ़ (बकाया बिजली बिल माफी योजना इसी योजना का एक भाग) कर दिया जायेगा.
क्र. म. | बिंदु(Points) | जानकारी (Information) |
1. | योजना का नाम(Name of Scheme) | सरल बिजली बिल योजना |
2. | लाभान्वित वर्ग(Profitable class) | मजदूर वर्ग |
3. | क्रियान्वित तारीख(Annoucement Date) | 1 जुलाई 2018 |
4. | योजना का कार्यकाल (Duration of Scheme) | आरंभिक रूप से 5 वर्ष (योजना सफल होने पर आगे बढाया जा सकता है) |
5. | फॉर्म भरने की आखरी तारीख(Last date of Registration) | अभी तय नहीं |
6. | आधिकारिक वेबसाइट (Official Website) | mpenergy.nic.in |
7. | योजना क्षेत्र | मध्यप्रदेश |
योजना का पंजीयन, नियम और शर्ते (Saral Bijali Bill Yojana and Terms and conditions)
एम.पी. सरल बिजली बिल स्कीम 2018 में पंजीयन
- सरल बिजली योजना में पंजीयन करने के लिए इन कागजात के साथ अपना पंजीयन कराये.
- यह योजना केवल पंजीकृत मजदूरों के परिवार के लिए ही मान्य होगी.
- सिर्फ उन परिवारों को ही योजना का फायदा मिलेगा जिनके घर में 1 महीने में 1000 वाट से कम बिजली इस्तेमाल होती हो.
- जिन लोगों के घर ए.सी. या हीटर इस्तेमाल होता है उनके परिवार को इस योजना में सम्मिलित नहीं किया जायेगा.
- यदि किसी घर में मीट्रिक कनेक्शन है तो पहले मीटर की रीडिंग ली जाएगी उसके बाद देखा जायेगा कि उस घर के लिए योजना को लागू करना चाहिए या नहीं उसके बाद उस घर को योजना को लाभ मिलेगा.
- गाँवों में या ग्रामीण क्षेत्र में जिन घरों में मीटर नहीं लगे हुए है और अनुमानित बिजली 500 वाट से कम इस्तेमाल होती है तो मध्यप्रदेश विद्युत् विमानक आयोग के द्वारा गणना होकर उनका मासिक बिजली बिल आएगा.
- सरल बिजली बिल योजना से अभी तक पूरे राज्य से 1 करोड़ 80 लाख से ज्यादा लोग जुड़ चुके है.
- पंजीयन करने के लिए 1 जुलाई से 20 जुलाई तक का ही समय रखा गया था पर अब इसे बढ़ा दिया गया है.
- मध्यप्रदेश सरकार ने इस योजना के लिए अलग से एक सॉफ्टवेयर बनवाया है जिससे पता चल सके की राज्य में कैसा काम हो रहा है और कितना हो रहा है इस सॉफ्टवेयर की मदद से सरकारी अफसर रोज़ नज़र रख सकते है
योजना के लिए आवश्यक दस्तावेज (Saral Bijali Bill Yojana Required Documents)
सरल बिजली बिल में पंजीयन करने हेतु किन-किन दस्तावेजों की ज़रूरत होती है.
पंजीयन के लिए पार्षद कार्यालय से एक फॉर्म मिलेगा उसके साथ आधार कार्ड, फैमिली आईडी की फोटो कॉपी और 2 फोटो को लेकर पार्षद कार्यालय पर जाएँ एवं पंजीयन कराएँ
योजना के लिए आवेदन फॉर्म (Saral Bijali Bill Application Form)
अनुग्रह सहायता योजना (Anugrah Sahayata Yojana)
इस योजना को तीन भागों में बाँटा गया हैं. जिसके अनुसार सहायता राशी में भिन्नता रखी गयी हैं.
सामान्य मृत्यु की दशा में अनुग्रह सहायता योजना
पंजीकृत असंगठित श्रमिकों की मृत्यु होने पर उसके उत्तराधिकारी को ₹200000 की अनुग्रह राशि दी जाएगी.
दुर्घटनाओं में मृत्यु की दशा में अनुग्रह सहायता योजना
पंजीकृत असंगठित श्रमिक जिसकी आयु 60 वर्ष से अधिक ना हो, की दुर्घटना में मृत्यु हो जाने पर उसके उत्तराधिकारी को ₹400000 की अनुग्रह राशि दी जाएगी.
स्थाई अपंगता की दशा में अनुग्रह सहायता योजना
पंजीकृत असंगठित श्रमिक जिसकी आयु 60 वर्ष से अधिक ना हो, को किसी दुर्घटना अथवा किसी कारण से स्थाई अपंगता हो जाने पर ₹200000 की अनुग्रह राशि का भुगतान किया जाएगा.
आंशिक स्थाई अपंगता की दशा में अनुग्रह सहायता योजना
पंजीकृत असंगठित श्रमिक जिसकी आयु 60 वर्ष से अधिक ना हो, को किसी दुर्घटना अथवा अन्य किसी कारण से आंशिक स्थाई अपंगता हो जाने पर ₹100000 की अनुग्रह राशि का भुगतान किया जाएगा.
शिक्षा प्रोत्साहन योजना(Shiksha Protsahan Yojana)
पंजीकृत असंगठित श्रमिकों के संतानों को निशुल्क उच्च शिक्षा उपलब्ध करवाने के लिए विक्रमादित्य निशुल्क शिक्षा योजना के स्थान पर मुख्यमंत्री जनकल्याण शिक्षा प्रोत्साहन योजना सत्र 2018-19 से लागू की गई है.
निशुल्क चिकित्सा योजना(Nishulka Chikitsa Yojana)
पंजीकृत असंगठित श्रमिकों व उनके परिवारों के सदस्य राज्य बीमारी सहायता योजना के अंतर्गत चिन्हित गंभीर बीमारियों में ₹200000 तक का निशुल्क इलाज करा सकते हैं. योजना के अंतर्गत शासकीय चिकित्सालय एवं मान्यता प्राप्त और शासकीय चिकित्सालय में इलाज कराए जाने की स्थिति में निशुल्क चिकित्सा सहायता प्राप्त की जा सकती है.
प्रसूति सहायता योजना(Prasuti Sahayata Yojana)
गर्भावस्था के दौरान निर्धारित अवधि में अंतिम तिमाही तक चिकित्सालय ए एन एम द्वारा प्रसव पूर्व जांच कराने पर ₹4000 तथा शासकीय चिकित्सालय में प्रसव होने पर ₹12000 तक की सहायता दी जाएगी
अंत्येष्टि सहायता योजना(Antyeshti Sahayata Yojana)
पंजीकृत असंगठित श्रमिक की मृत्यु होने पर श्रमिक के उत्तराधिकारी को अंतेष्टि के लिए ग्रामीण क्षेत्र में ग्राम पंचायत सचिव शहरी क्षेत्र में वार्ड प्रभारी द्वारा तत्काल ₹5000 की राशि दी जा रही है
उपकरण अनुदान योजना(Upkaran Anudan Yojana)
पंजीकृत असंगठित श्रमिक जिन्होंने अपने व्यवसाय के लिए उपकरण क्रय हेतु बैंक से ऋण प्राप्त किया है तो प्राप्त ऋण का 10000 तथा 5000 जो भी कम हो अनुदान के रूप में दिया जाएगा.
इसे भी पढ़े :
Mere pita ji gambhir bimari ki wajah se swargwasi ho gye bimari unko blood cancer tha jinke ilaaj ko humare paas paiso ki kami thi is wajah se unka ilaaj samay par na ho ska ,.. Aur Unko gujre 5 maah ho gaye kya hume is yojna ka labh mil skta h.?
संबल योजना का फायदा तभी मिल सकता हैं. जब व्यक्ति का नाम संबल योजना के अंतर्गत पंजीकृत हो और व्यक्ति का मजदुर कार्ड बन चुका हो. यदि आपका नाम इस योजना में नहीं हैं तो आपको इसका फायदा नहीं मिल सकता हैं.
Mera accidend ho gya hai apply kisko karu yaro
सर मेरे को अभी तक संबल योजना संबल योजना का लाभ नहीं मिला है शिशु जन्म का
कितनी डिलीवरी पर राशि प्राप्त होती हैं
sambal yojana ka form bharna hai please guide me
अपने ग्राम पंचायत या नगर पालिका में जा कर भर सकते है ओ भी बिलकुल फ्री
Mujhe tu abhi tk kuchh labh nhi mila yojana ka sab fake hai
यह योजना फेक नहीं हैं. मध्यप्रदेश में लाखों लोगों को इसका फायदा मिल रहा है.
Sir mein mba kar Raha Hun mujhe iska la bh kede mil Sakta Hain mere pass majdoori Bala card Hain
हाँ, आपको संभल योजना का फायदा मिल सकता हैं. इसके लिए आपको ग्राम पंचायत या नगर निगम झोन केंद्र में संपर्क करना पड़ेगा.
किसी प्रकार की प्रोब्लम हो तो अप कॉल भी कर सकती है 9098050564
नमस्कार मेरे छोटे भाई की 15 /05/2020 को दुर्घटना में डेथ हो गई उसने संबल योजना के लिए 1/10/ 2018 आवेदन किया था जो आज दिनांक तक लंबित है क्या हमें इस योजना का लाभ मिल सकता है नहीं
m lab nhi l pa RHA hu MRE pahle Ac.bna rahne s mri fis MSC pharma ki map nhi ho rhi h to aap s nivedn h ki muje koi sujav diya jaye
KIYA IS CARD SE PRIVET SCHOOL KI FEES BHI MAF HO JAYEGI ?
AUR ILAJ KARNA HO TO VO BHI FREE ME HO JAYEGA KIYA ?
ISKE LIYE KIYA KARNA PADEGA .
Gram rojgar sahayak dwara sambhal yojna me name nahi joda ja ra raha hai jab ki mai hona ki patrata rakhta hoon kaha complain karu aur kaise apna panjiyan karwayi.
181
mera bhi yahi problem h rojgar sayak dhyan hi nhi de rha h
Mera accidend ho gya hai apply kisko karu yaro
Dear sir
I m living in my fatherinlaw’s house and I have majdoori card can I get advantage pay Electricity bill.
If you have labor card approved in sambal scheme and electricity bill generate on your name then wherever you live, you can get benefits of this scheme. Same name is mandatory in scheme.
Ydi pati ke name ka sambal yojana ka card bna ho aur patni ka nahi to kya garbhvati hone pr use iska labh milega ya nahi
आपका नाम संबल कार्ड पर नहीं हैं तो पहले आधार कार्ड या समग्र परिवार आईडी की मदद से संबल आईडी में अपना नाम डलवा ले. उसके बाद आप इस योजना का फायदा ले सकेगे. संबल कार्ड में आपका नाम होना अनिवार्य हैं.
Mera nirst kr diya jabki meri age thi pr km jydaa bta kr 2018 me avednn kiya tha ab kaha se kese mera card milega side band hai to khaa se kese hoga kya kru
Sir mere father ki death 17 June 2017 me hui Hai kya unhe koi benefit mil Sakta Hai kya please reply
Sir me govt college se bhms kar rha hu. Or Mere papa ji ke naam panjikrit hai . Kya mujhe is yojana ka laabh hoga Mera is saal admission hoa h
Sir sambal yojna ke tahat hi sambal card banta h n vo to mere husbend ka h par use kaise kare mai pregnant hu but sambal card ka demand ni kiye h to mujhe kya karna hoga help plz
मध्यप्रदेश संबल योजना के अंतर्गत प्रसूति सहायता योजना में मध्यप्रदेश राज्य सरकार द्वारा 16000 रूपए की आर्थिक सहायता प्रदान की जाती है. लेकिन इसके लिए आपके पास भी संबल कार्ड होना आवश्यक हैं. केवल पति का नाम होने से आपका इसका फायदा नहीं मिल सकता हैं. श्रमिक महिला के रूप में पंजीकृत हो जाने और कार्ड बन जाने के बाद योजना में 16 हजार रुपये की राशि दो किश्तों में दी जायेगी.
पहली किश्त – प्रत्येक पात्र महिला को पहली किस्त के रूप में 4000 प्रदान किए जाते हैं इस धनराशि को प्राप्त करने के लिए महिला को ए.एन.एम.ए. या डॉक्टर की रिपोर्ट लानी पड़ती हैं.
दूसरी किश्त – दूसरी 12 हजार रुपये की किश्त शासकीय चिकित्सालय में प्रसव होने, नवजात शिशु का संस्थागत जन्म उपरांत पंजीयन कराने और शिशु को जीरो डोज, वीसीजी, ओपीडी और एचपीवी टीकाकरण कराने के बाद मिलेगी.
sir is yojna ka labh lene ke liye faimly ke sabhi member ka kard hona chahiye
हाँ जरुरी हैं.
मुख्यमंत्री जन कल्याण संबल योजना में क्या केवल एक ही सुविधा या योजना का लाभ मिलता है बाकी सभी सुविधा से वंचित रहते है! सरल बिजली बिल का लाभ मिला है किन्तु उसके बाद वाले नहीं मिल रहे है डिलेवरी के भी नहीं मिले बोले आपने पहले किसी योजना का लाभ ले लिया है ऐसा होता है क्या plz सर help मी
ऐसा बिलकुल भी नहीं है, संबल योजना के अंतर्गत आने वाली सभी सुविधा लाभार्थी को दी जाती है.
Sir i m khaleshvaree sambal yojna ke tahat bna sambal card bhi bna h but abhi tak kahi use ni hua and i m pregnant but kisi ne kahi par sambal card ka demand ni kiya plz iske bare m adhik jankari de
kya govt badlne par bhi sanmbal yozna jari rahegi
जी बिलकुल जारी है फिलहाल तो किन्तु आगे की रणनीति नहीं बता सकते.
Sambal yojna me mera name h card nahi Milla bol rahe h portal band h kab khulega portal Betul mp ka pl answer
जैसा की आप जानते ही होंगे की मध्यप्रदेश में सरकार बदल गयी हैं पहले इस योजना के कार्ड पर पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का चेहरा छपा होता था लेकिन नई सरकार आने के बाद इस योजना में कार्ड बनाने पर कुछ समय के लिए रोक लगा दी गयी हैं. लेकिन सरकार की और से कहा गया हैं कि “इस योजना के नए कार्ड जल्दी ही उपलब्ध कराए जायेंगे जिससे कि लोग शासन के द्वारा दी जा रही सुविधाओं का लाभ उठा सकें”
Sir sabal yojna ka labha dusre Bache me bhi milta h kya agr pahle Bache ke time na mila ho to
Hamne jo bank se loan lene ke liye farm phara tha uska kya hoga. Acharsahinta ke pahle farma bhara tha.
Sir kya comptition exam ki pripretion ke liye v mp govt paise degi chahe kahi se v kare ..kyoki CM shivraj ne yah v ghoshna ki thi.lekin govt adesh me nahi diya hai to.sir please conferm kar digiye bataiye
Sir comptition exam ki pripretion ke liye v mp govt paise degi chahe kahi se v kare. Sir bataiye Cm ne ghoshna ki thi ish bare me likin govt adesh patra me nahi diya hai to milega kya conferm kar digiye. .or milega to kya karna padega
Sir
Mere father ka nam ka card bana hua h or mera. Or yah meri pahli delivery he jo ki mere Father ke ghr hogi. To hum kisi bhi hospital m is yojna ka labh le skte h kya
मेरी बङी मम्मी केसर की बिमारी चलते 3माह पहले मृत्यु हो गई थी क्या अभी भी संबल योजना का लाभ मिल सकता है
नहीं.
sir meri mammy ki
12/07/2020 sunday ko dheth ho gai hai kya unko 200000 ki yojna ka lab mil sakta hai kya sir ji
plz….fast Ripley dijiye mujhe
जी जरुर, यदि आपका नाम इस योजना में उत्तराधिकारी के तौर पर दर्ज होगा तो.
Maine sambal yogna mein college scholorship apply kiya hai 2mahine ho gaye hain abhi kuch hua nahi hai, sadhu vaswani college bairagarh bhopal
Meri mother ki death 4/01/2019 ko ho chuki he or inka sambal yojna me naam bhi he to kya is yojna se sahayta mil sakti he
Meri mother ki death 04/01/2019 ko ho chuki he , or inka name bhi sambal yojna me he to kya ab us yojna se sahayta mil sakti he
Sir Ye sab bich wale adhikari log paisa kha jate mere bachi hui hai 30.9,2018 5 mahina ho gaya lekin sirf 4000 rupye mile hai maidam log bolti hai ki tumahar rikad jama nahi hai to phir ye 4 hajar unke bapo ne dala thha mai iske pichhe pada nahi kyuki muje jankari nahi thhi aab bolta hu aganwadi me to bo log bolti hai sarkari paisa let ayega to mai kya karu
Mera sarmik cart nahi bana aab bana sakte hay kaya or kab tat ban sakta hay
Sir Anugrah Rashi swikrit hone Ke kitne Dino me di jati h
सर मेरी बीवी का संबल कार्ड है मेरे बच्चे को मुझे प्राइवेट स्कूल में पढ़ाना है नर्सरी प्राइवेट स्कूल में तो इसका लाभ मिलेगा क्या कृपया कर जानकारी दें
Sir please give details of death comes under accidental in sambal yojna
Is hart attack death comes under the accidental death in sambal yojna
मेरा संबल कार्ड नही बना क्या आप हमारी मदद करेगे
Sir kya irregular course se MSC karne par is sambal yojana ka lav milega
Sir mere pass srimik card he or sir b.sc pass bhi hu sir me abhi be rojagar hu sir me business karana chahata hu sir mere ko loun mil jayega Kya sir chalu karane ke liye Meri arhtik sthiti bhi bahut jyada kharab he
Sir mera papaji ke matu hatatak sa ho gai ha 04 .07.2019 ko abe tak kesi parkar ke yojna ka lab nahi mela ha ki sambl yojan ka lab mela ga replaya.
sirji
My name is sunildas bairaghi lachchhakhedi dist mandsour madhypardesh.my fhather is a poor farmer and not income please ricvest Join pm sambal yojna submit.
sir me business karana chahata hu aur income nhi h sarmik cart nahi bana aab bana sakte hay kaya
सर् मेरा कार्ड क्या मेरी माता को लग सकता है उनका कार्ड नहीं बना है
sir,
me ek privet dukan par kam karta hu, mujhe iska labh mil payega
सर मेरी मॉ को जब हम छोटे थे आग लग गई थी जिस कारन से उनके दोनो हाथ अंपग हो गये है अब हम उनकी सरजरी करबाना चाहते है क्या सर संबल योजना के कार्ड से लाभ मिल सकता है क्या सर
Mujhe bolte hain ki murgi ho gai hai to kya iska bhi ilaj ho jayega,mere pass aayush man Card bhi hai kripaya mujhe batayen.
ji har tarah ka ilaj sambhav hai, yadi aap hospital me admit hai to.
मेरी बीवी प्रेगनेंट थी जो छठा महीना चल रहा था तभी किसी वजह से मेरे बीवी के पेट में बच्चा ख़तम हो गया और मै अपनी बीवी को जिला अस्पताल शहडोल ले के गया तो वहां दो दिन रख के मना कर दिए फिर मै सेंट्रल अस्पताल मनेंद्रगढ़ ले गया और व्हा ऑपरेशन द्वारा बच्चे को निकाल दिया लेकिन मेरा पैसा बहुत लग गया मै मजदूर गरीब आदमी ! इस योजना से मेरे को लाभ मिल सकता है मेरा और मेरी बीवी का संबल कार्ड बना है
sir mere bib ki dirver hu hi tho us ke pass samal curd nai hi to es or mere pass hi to kya es yojhan ka lab millege….
नमस्कार मेरा संबल योजना का कार्ड बना हुआ है और मेरी मां का गंभीर बीमारी गले के कैंसर से लॉकडाउन के दौरान देहांत हो चुका है क्या मुझे इस योजना से कुछ मदद या लाभ मिल सकता है मैं गरीब आदमी हूं बूट पॉलिश की दुकान है मेरी इससे मेरा गुजारा चलता
Kya ayusmaan card dharak ko sambal yojana ka labh mil sakta h.
जी नहीं, दोनों योजनाओं के सिद्धांत अलग-अलग है, हाँ कुछ बाते एक जेसी हो सकती है पर आयुष्मान से कार्ड से आप सिर्फ सेहत से सम्बंधित लाभ ही उठा सकते है.
Sir.
Mere bhai ka accident ho gaya hai or death ho gayi hai kay ham 4 Lakh vali government facility le sakte hai kay
आप अपनी बैंक जाकर जरुर पता करें, यदि आपके भाई के बैंक खाते पर बिमा योजना लागु होगी तो आपको योजना के अंतर्गत 400000 जरुर मिलेंगे.
Sir hamara bhi Sambal.Card nahi bana ham eske patr hai to sir Kya Kare. Kase bane ga.
Pita ji espayr ho chuke hai.
Ma hai lekin ma bhi nahi bana.
Do Sistar espayr ho chuki hai sir
Unke bhi bachcho ko palan posan hai mere hi dwara.🙏🙏
Meri mammy ka panjiyan me nomini nahi dala to hame yojna ka labh nahi milega
Panjiyan me nomini na hone par pariwar sahayta rashi nahi milegi kya
सम्बल योजना अंतर्गत अंत्येष्टि सहायता राशि किस आयु तक के नागरिकों को प्राप्त हो सकती है ? कृपया बताने का कष्ट करें ।
क्या वृद्धा पेंशनधारी की मृत्यु उपरांत आश्रित सदस्य को अंत्येष्टि सहायता राशि और अनुग्रह राशि की पात्रता होती है ? बताने का कष्ट करें ।
Sir mere papa ke panjiyan me apatra aa RHA h to is yojana ka labh mil sakta h ya nhi
Sir meri wife April me deth ho gai he aur mene lone lene ke liye rtr bhari thi men 2saal se majdori kar raha hon meri wife ka name sambal yojna men he keya mujhe iska laabh mil sakta he
mera sambal card bana hai or valid hai prasuti yojna ki rashi prapt karne k liye kya ye laga sakte hai
Is yojna ka labh jaise le sakte hai Sir
sambal yojna me kisi ki hatya ya matar ho jane per uska naam sambal yojna me hone per uske parivar ke aashrit sadasy ko anugrah rashi milti he ya nahi
Sr sambal yojna kb suru hogi