मृत शरीर से कंकाल बनाने तक का सफ़र | Manav Kankal Banane ki Jankari in Hindi

मृत्यु के बाद मानव का कंकाल बदलने का का सफ़र | Manav Kankal banane ki Jankari | journey of the dead body to Skeleton in Hindi

कुछ धर्मों में किसी व्यक्ति के मरने के बाद उसे जला दिया जाता है. मगर कई धर्मों में मृत शरीर को सिर्फ दफना दिया जाता है. आपने कभी सोचा है दफना देने के बाद बॉडी के साथ क्या होता होगा? हमने कई बार सुना और देखा है कि मृत शरीर एक समय बाद कंकाल बन जाता है. यह बात बिल्कुल सही है. मगर डेड बॉडी सीधे ही कंकाल नहीं बनती है.

किसी व्यक्ति के मरने के बाद कुछ सेकंड्स से लेकर महीनों तक उसके शरीर के साथ कई तरह की क्रियाएं होती हैं. ये सब क्रियाएं होने के बाद ही उसकी बॉडी कंकाल का रूप लेती है.

कैसे बनता हैं मानव कंकाल (Kaise Banata Hain Manav Kankal)

जब हम जिंदा होते हैं तो शरीर में बदलाव आते ही रहते हैं. इसी तरह मरने के बाद भी धीरे-धीरे शरीर में कई चीजें बदलती जाती हैं. अब हम आमतौर पर तो इन बदलावों को देख नहीं पाते हैं इसलिए हम आपको बताते हैं कि मरने के बाद किसी व्यक्ति की बॉडी के साथ क्या-क्या होता है?

दिमाग पर असर

this is what happens with your body after you die

मरने के कुछ सेकंड्स के अंदर ही दिमाग अजीब तरीके से काम करने लगता है. फिर ये अचानक से काम करना बंद कर देता है.

तापमान कम होना

this is what happens with your body after you die

डेड बॉडी का तापमान 1.6°F/घंटे की दर से कम होता जाता है. ऐसा तब तक होता है जब तक ये रूम टेम्प्रेचर तक ना पहुंच जाए.

कोशिकाओं का मरना

this is what happens with your body after you die

चूंकि आपके शरीर को ऑक्सीजन नहीं मिल रही होती हैं इसलिए आपकी सेल्स मरने लगती है. यह टूटने लगती है और लीक होती है. यह प्रोसेस Putrefaction कहलाती है.

हो जाती है सख्त

this is what happens with your body after you die

मांसपेशियों में कैल्शियम बनने लगता है, जिससे उनमें खिंचाव आ जाता है और बॉडी सख्त होने लगती है. इस प्रक्रिया को ‘Rigor Mortis’ के नाम से जाना जाता है और यह 36 घंटों तक चलती है.

गंदगी निकलने लगती है बाहर

this is what happens with your body after you die

‘Rigor Mortis’ के बाद मसल्स रिलैक्स होने लगते हैं. इसके बाद शरीर से सारा बचा हुआ मल और पेशाब आदि बाहर निकलने लगता है.

फीका पड़ने लगता है रंग

this is what happens with your body after you die

ग्रेविटी की वजह से खून नीचे की ओर जाने लगता है. इस वजह से शरीर फीका पड़ने लगता है और कहीं-कहीं लाल चकते भी नजर आने लगते हैं.

सिकुड़ने लगती है त्वचा

this is what happens with your body after you die

धीरे-धीरे त्वचा सूखने जाती है और सिकुड़ने लगती है. इस वजह से आभास होता है कि आपके बाल और नाखून बढ़ने लगे हैं.

आने लगती है बदबू

this is what happens with your body after you die

मृत व्यक्ति के शरीर का क्षय होने लगता है. शरीर से Putrescine और Cadaverin जैसे केमिकल्स निकलते हैं. जिनकी वजह से शरीर से भयंकर बदबू आने लगती है.

होने लगते हैं हरे

this is what happens with your body after you die

मृत व्यक्ति के शरीर में मौजूद एन्जाइम्स बैक्टीरिया की मदद से एक-दूसरे को खाने को लगते हैं. इस वजह से शरीर पर हरे चकते बनने लगते हैं.

कीड़ों का आतंक

this is what happens with your body after you die

कई तरह के कीड़े डेड बॉडी को खाने लगते हैं. Maggots एक हफ्ते के अंदर 60% बॉडी को पचा जाते हैं.

बालों का हाल

this is what happens with your body after you die
कई हफ्ते गुजर जाने के बाद धीरे-धीरे डेड बॉडी के बाल भी गिरने लगते हैं.

बदलने लगता है रंग

this is what happens with your body after you die

बैक्टीरिया धीरे-धीरे शरीर को खाने लग जाते हैं. इस प्रक्रिया की वजह से शरीर पहले नीला फिर काला पड़ने लगता है.

फिर बनता है कंकाल

this is what happens with your body after you die

यदि बॉडी को 50 ° F तापमान पर रखा जाए तो 4 महीनों के अंदर सारे टिश्यूज डिकंपोज हो जाते हैं. फिर सिर्फ कंकाल ही बचता है.

देखा आपने मरने के बाद भी शरीर के साथ बहुत कुछ होता है. और अंत में सिर्फ कंकाल ही बचता है.

इसे भी पढ़े :