Antar Dhundo Picture
चित्र को देख कर आपने अनुमान लगा ही लिया होगा कि इस पहेली का सही उत्तर क्या होगा. लेकिन फिर भी हम आपको सही उत्तर बताते है. सबसे पहले इस प्रकार की पहेलियों को सुलझाने के लिए आपको दोनों चित्रों को ध्यान से और बारीकी से देखना होगा.
पहला अंतर: सबसे पहले हम सेंटर से शुरू करते है यदि आपने इस तस्वीर में गौर किया हो तो बांये तरफ की तस्वीर में सफ़ेद शेर के ठीक निचे एक कुत्ता है और दांये तरफ की तस्वीर में नही है.
Antar Batao Images
दूसरा अंतर: अब आप देखेंगे की बांयी तस्वीर में उपर चट्टान है उसी की उलट दांयी तस्वीर चट्टान गायब है.
Photo me Antar Batao
तीसरा अंतर: इस तस्वीर में आपको मौर को देखने के बाद तीसरा अंतर मिलेगा, जैसा की आप देख सकते है बांयी तस्वीर में मौर के पंख के आखरी में पत्थर है पर दांयी तरफ की तस्वीर में गायब है.
Antar Dhundo in Hindi
चौथा अंतर: इस तस्वीर में चौथा और आखरी अंतर आपको फिर ऊपर चट्टान को देखने के बाद मिलेगा, जैसा की आप देख सकते है बांयी तस्वीर में चट्टान की दांयी ओर पेड़ है, पर दांयी तरफ की तस्वीर में पेड़ नहीं है.
Antar Dhundo Photos
1.कुत्ता
2. चट्टान
3. पत्थर
4. पेड़
मित्र आपका पहेली से जुड़ा कोई प्रश्न हो तो हमें कमेंट में अवश्य बताएं.