नारियल, मधुमक्खी व कैंडी पहेली क्र.17 का उत्तर | Coconut, Honey Bee and Candy Puzzle No.17 Quiz Questions Answer
यदि आपका भी मानना है कि आप बहुत समझदार है तो आपको हमारी ये चुनौती स्वीकार करना होगी. दिल से देशी पर हम लाये है आपके लिए एक से बढ़कर पहेलियाँ जो आपका दिमाग हिलाकर रख देगी. हमने इस लेख में आपसे पूंछी गयी पहेली का जवाब दिया है जो आपको सोचने पर मजबूर कर देगा. ये फैक्ट है कि, हर व्यक्ति को अपने दिमाग की कसरत करते रहना चाहिए और ये कसरत किसी भी तरीके से की जा सकती है, जिसमे से एक तरीका ये भी है कि आप इस तरह की पहेलियों को सुलझाते रहे.
Puzzle Quiz Questions
पहली पंक्ति में 3 नारियल है जिनका मान होगा 1. अतः 1 + 1 + 1 = 3.
logical puzzles questions and answers
दूसरी पंक्ति में 2 मधुमक्खी व एक नारियल है. चुकी नारियल का मान 1 है, और 2 मधुमक्खी और नारियल का सम 5 है
अतः 2 मधुमक्खी का मान 4 होगा और उसी प्रकार एक मधुमक्खी का मान 2 होगा. अतः 2 + 1 + 2 = 5
Puzzle Type Questions
तीसरी पंक्ति में 1 मधुमक्खी, 1 नारियल व 1 कैंडी की जोड़ है. एक मधुमक्खी और 1 नारियल का मान हमें पहले ही ज्ञात है वह है मधुमक्खी = 2 और नारियल = 1. और कैंडी + मधुमक्खी * नारियल= 6 है इसलिए कैंडी का मान 4 होगा,
अतः 4 + 2 * 1 = 6
Whatsapp Funny Questions and Answers
चौथी पंक्ति में मधुमक्खी,नारियल व कैंडी है. जब आप एक कैंडी के बाद कैंडी की जोड़ को ध्यान से देखेंगे तो आपको उसके पीछे एक मधुमक्खी दिखाई देगी तब वहां मान निकलेगा (कैंडी + मधुमक्खी) यानि 4+2=6.
अतः जो हमारा अंतिम उत्तर 2 + (4+2=6) / 2 = 5 सही उत्तर 5
Logical Puzzles Questions and Answers
मित्र आपका पहेली से जुड़ा कोई प्रश्न हो तो हमें कमेंट में बताएं.
इसे भी पढ़े :
- बल्ब, सूरज व आइसक्रीम पहेली क्र. 18 का उत्तर
- मोटू, पतलू, घसीटाराम व जॉन में से पहले आम किसे मिलेगा | पहेली क्र. 19