दोस्तों दिल से देशी के पहेलियों के इस मंच पर आपका स्वागत हैं. आज की पहेली में हमने आपके एक तस्वीर को देखकर उसमे उपस्थित गलत बातों को ढूँढने का प्रश्न पूछा था. आज हमने जो पहेली पूछी थी उसमे एक-दो गलतीयां नहीं बल्कि पूरी 25 गलतियाँ थी. यदि आपने तस्वीर को ध्यान से देखा होगा तो आपको तस्वीर में मौजूद कई गलतियों को ढूँढ लिया होगा. चलिए जानते हैं आज की पहेली में क्या 25 गलती थी.
तस्वीर पहेली (Finding in Image Puzzles)
पहेली का उत्तर (Image Puzzles Answer)
पहली गलती
तस्वीर को ध्यान से देखने पर आपको पता चलेगा कि घर की चिमनी के धुएं और पेड़ों के हवा से झुकने की दिशा अलग-अलग हैं. छोटी सी जगह में दो दिशा में हवा चले यह संभव नहीं हैं.
दूसरी गलती
क्या आप तस्वीर देखकर यह बता सकते हैं कि कौनसा मौसम चल रहा हैं, यकीनन नहीं. तस्वीर में ध्यान से देखने से पता चलेगा कि कुछ पेड़ों पर से पत्ते गायब हैं (यानि पतझड़ का मौसम) पर कुछ पेड़ों पत्तों से भरे पड़े (यानि बारिश का समय) हुए हैं.
तीसरी गलती
यदि आप तस्वीर में मौजूद सबसे लम्बे पेड़ को देखेंगे तो आपको दिखेगा कि एक शाखा के पत्ते अलग आकार और प्रकार के हैं. एक ही पेड़ पर दो तरह की पत्तियां होना नामुमकिन हैं.
चौथी गलती
तस्वीर में ध्यान से देखने पर आपको दिखेगा कि खेतों में बुआई और खटाई का काम एक साथ चल रहा हैं.
पांचवी गलती
तस्वीर में घोडा गलत दिशा में बुआई कर रहा हैं. जिस दिशा में वह बढ़ रहा हैं वहां पहले से बुआई हो चुकी हैं.
paheliyan in hindi with answer
छठी गलती
यदि आप खेती के बारे में जरा भी जानते होंगे तो आपको यह अच्छे से पता होगा कि बुवाई करते समय एक आदमी हल के पीछे चलता हैं. घोडा कभी भी खुद अकेले बुआई नहीं कर सकता हैं.
सातवी गलती
तस्वीर में आपको बूढ़े इंसान के अलावा एक और शख्स दिखेगा जो कि कटाई कर रहा हैं लेकिन आप ध्यान से देखेंगे तो आपको उस आदमी और उसकी गाड़ी के आकार में अंतर दिखेगा. आदमी का आकार उसकी गाड़ी से काफी छोटा हैं.
आठवी गलती
जैसे आपको पता ही हैं इस तस्वीर के मौसम में काफी गलतियाँ हैं लेकिन क्या आपने खेत के बीच में पेड़ लगे हुए देखा होगा. खेती की भूमि के बीच में पेड़ होना गलत हैं.
नौवी गलती
तस्वीर में बूढ़े इंसान, लकड़ी की बाड़ और कुत्ते की परछाई की दिशा में अंतर हैं. बूढ़े दादाजी की परछाई अलग दिशा में हैं और कुत्ते के अलग दिशा में.
दसवी गलती
लकड़ी की बाड़ की दिशा गलत दिशा में हैं यह तो आपको पता चल गया लेकिन क्या आपने परछाई को लहराते हुए देखा हैं? ध्यान से देखिये.
ग्यारहवी गलती
यदि आपको गिनती आती हैं तो लकड़ी की बाड़ की पट्टियों को ध्यान से देखना चाहिए. आपको एक और अंतर पता चल जायेगा.
बारहवी गलती
परछाईयों का खेल अभी खत्म नहीं हुआ हैं ऐसा क्यों हैं कि इस तस्वीर में बस बूढ़े इंसान, कुत्ते और लकड़ी की बाड़ की ही परछाई हैं बाकियों की नहीं?
Funny paheliyan in hindi with answer
तेरहवी गलती
लकड़ी की बाड़ में कोई भी चोखट नहीं लगी हुई हैं. जिसके कारण बाड़ कभी खोली नहीं जा सकती हैं.
चौदहवी गलती
जब बाड़ की ही बात चल रही हैं तो आपको ध्यान से देखने पर दिखेगा कि बाड़ के ऊपर घास उग आई हैं जिसका जमीन से कोई संपर्क नहीं हैं. पत्थर पर घास उगाना कैसे संभव हो सकता हैं.
पहन्द्रवी गलती
बाड़ बनाने का मुख्य उद्देश सभी जीव जानवरों को अन्दर आने से रोकना होता हैं लेकिन यह बाड़ बिलकुल सीधी और एक दिशा में हैं.
सोहलवी गलती
यदि आप घर को ध्यान से देखोगे तो आपको पता चलेगा कि इस घर में एक भी दरवाजा नहीं हैं. बिना दरवाजे के कोई घर के अन्दर कैसे घुसेगा.
सत्रहवी गलती
घर की खिड़कियों के परदे भी गलत दिशा में लगे हुए हैं. कोई भी घर के परदे बाहर की और नहीं लगाता.
अठारवी गलती
घर के आकार और बूढ़े इंसान के आकार में काफी अंतर हैं. इस छोटे से घर में कोई कैसे रह सकता हैं.
उन्नीसवी गलती
कुत्ते और भेड़ों के आकार में भी काफी अंतर हैं कुत्ते का आकार भेड़ों की तुलना ने बड़ा हैं
बीसवी गलती
भेड़ों को देखने पर आपको पता चलेगा कि एक सबसे आगे वाली भेड़ का एक पांव नहीं हैं.
इक्कीसवी गलती
भेड़ों में ही देखने पर आपको दिखेगा कि एक भेड़ की पूछ काली हैं जो की गलत हैं
बावीस गलती
भेड़ों का आकार अन्य चीजों की तुलना में काफी छोटा हैं.
तेविसवी गलती
शेड में रखी एक हाथगाड़ी का एक हिस्सा गायब हैं.
चौविसवी गलती
यदि आप झील को देखे तो आपको पानी की झील अजीब सी लगेगी. झील का पानी पर्वतों की भांति प्रतीत हो रहा हैं.
पच्चीसवी गलती
चिमनी और घर की छत एक की चीज़ से बनी हुई हैं.
कमेंट बॉक्स में कमेट करके यह बताएं आपको कैसी लगी यह पहली और यह भी बताये आपने तस्वीर में मौजूद कितनी गलतियों को सही-सही ढूंढा.
इसे भी पढ़े :