मधुमक्खी व चीटी पहेली क्र. 106 का उत्तर
Honey bee and Ant Puzzle Quiz Questions Answer
हमने इस लेख में आपसे पूंछी गयी पहेली का जवाब दिया है जो आपको सोचने पर मजबूर कर देगा. ये फैक्ट है कि, हर व्यक्ति को अपने दिमाग की कसरत करते रहना चाहिए और ये कसरत किसी भी तरीके से की जा सकती है, जिसमे से एक तरीका ये भी है कि आप इस तरह की पहेलियों को सुलझाते रहे.
पहेली क्रं. 106
यह पहेली आपको थोडा असमंजस में डाल सकती है किन्तु आपको इसका उत्तर खोजने में बड़ी मशक्कत अवश्य करना पड़ेगी. आइये हम इसे हल करते है.
Puzzle Quiz Questions
पहली पंक्ति में एक मधुमक्खी और चींटी है. इस पहेली को हल करने के लिए आपको बचपन में पढ़ी हुई गणित की कुछ विधियाँ याद करना पड़ेगी. वेसे अगर आप चाहे तो इस पहेली को मुंह ज़बानी भी हल कर सकते है. पर हम आपको इसे गणित की विधि से समझाते है.
logical puzzles questions and answers
मान लीजिये, मधुमक्खी = A है और चींटी = B .
यहाँ हमने मधुमक्खी को A और चींटी को B माना है.
Puzzle Type Questions
चित्र देखकर समीकरण तैयार करते है
मधुमक्खी(A) + चींटी(B) = 10 –> समीकरण नंबर.1
चींटी(B) – मधुमक्खी(A) = 8 –> समीकरण नंबर.2
Whatsapp Funny Questions and Answers
हमें यहाँ दो समीकरण मिल चुके है, अब हम यहाँ गणित की विस्थापन विधि का प्रयोग करेंगे.
A + B = 10 तब, A = 10 – B
A का मान समीकरण नंबर.2 में रखने पर …
Logical Puzzles Questions and Answers
B – (10 -B) = 8 => B = 9
तब B का मान समीकरण नंबर.1 में रखने पर
A + 9 = 10 => A = 1
तब, चींटी(B) * मधुमक्खी(A) = ?
हमें यहाँ A और B के सही मान मिल चुके है, अब आप इन्हें चित्र में दिखाए अनुसार लगाकर देख लीजिये यही उत्तर है.
सही उत्तर : 9
Logical Puzzles Questions and Answers
ऐसी ही रोचक व तार्किक पहेलियों के लिए जुड़े रहिये दिल से देशी से और पहेली से जुड़े सवाल व जवाब हमे कमेंट में जरुर बताएं
इसे भी पढ़े :