दिमागी पहेली क्रं.112 | logical paheliyan in hindi | Paheliyan with Answer | Dimagi Paheliyan | Paheliyan in Hindi
यदि आपका भी मानना है कि आप बहुत समझदार है तो आपको हमारी ये चुनौती स्वीकार करना होगी. दिल से देशी पर हम लाये है आपके लिए एक से बढ़कर पहेलियाँ जो आपका दिमाग हिलाकर रख देगी.
हमने इस लेख में आपसे पूंछी गयी पहेली का जवाब दिया है जो आपको सोचने पर मजबूर कर देगा. ये फैक्ट है कि, हर व्यक्ति को अपने दिमाग की कसरत करते रहना चाहिए और ये कसरत किसी भी तरीके से की जा सकती है, जिसमे से एक तरीका ये भी है कि आप इस तरह की पहेलियों को सुलझाते रहे.
IAS Level Paheli
चलिए तो अब आप तैयार हो जाइये उस पहेली के लिए. यदि आपको किसी पहेली का जवाब समझ नहीं आता है तो आप अपने सवाल कमेंट बॉक्स में पूछ सकते है.
पहेली क्रमांक. 112
इस पहेली को सुलझाने से पहले आपको इस पहेली (logical paheliyan in hindi) को कम से कम 2 से 3 बार देखना पड़ेगा, तभी आप इसका उत्तर ढूढ़ पाओगे.
Pheliyan in Hindi
आपको इस पहेली में 3 तरह के आकार समीकरण बनाकर दिए हुए है जिसका कोई न कोई हल निकल रहा है, आपको इसमें समीकरण के हल को देखते हुए सभी आकारों का मान ज्ञात करना है.
क्या आपके दिमाग में आया इसका उत्तर ? इस पहेली सुलझाने के लिए आपको थोड़ा गहराई से सोचना होगा कि, पहेली के हिसाब से इन दोनों में क्या रिश्ता हो सकता है.
Logical Paheliyan in Hindi
चलिए सोचिये …
थोड़ा और सोचिये…
उत्तर : समीकरण पहले से एक गोले का मान = 5 निकलता है. (5 +5 = 10)
उसी प्रकार समीकरण 2 से एक चतुर्भुज का मान = 2 निकलता है. > (2 + 2 * 5 = 12)
उसी प्रकार समीकरण 3 से त्रिभुज का मान 3 निकलता है. > (5 * 2 – ? * 5 = 5)
त्रिभुज (?) = 3
ऐसी ही रोचक व तार्किक पहेलियों के लिए जुड़े रहिये दिल से देशी से और पहेली से जुड़े सवाल व जवाब हमे कमेंट में जरुर बताएं
इसे भी पढ़े :
?=1 Right
?=3 Wrong
1 right