जासूसी पहेली क्रं. 32 | Paheliyan with Answer | Dimagi Paheli No. 32 | Jasusi paheliyan | Paheliyan in Hindi

जासूसी पहेली क्रं.32 | Paheliyan with Answer | Dimagi Paheliyan | Jasusi paheliyan | Paheliyan in Hindi

यदि आपका भी मानना है कि आप बहुत समझदार है तो आपको हमारी ये चुनौती स्वीकार करना होगी. दिल से देशी पर हम लाये है आपके लिए एक से बढ़कर एक पहेलियाँ जो आपका दिमाग हिलाकर रख देगी.

हमने इस लेख में आपसे पूछी गयी पहेली का जवाब दिया है जो आपको सोचने पर मजबूर कर देगा. ये फैक्ट है कि, हर व्यक्ति को अपने दिमाग की कसरत करते रहना चाहिए और ये कसरत किसी भी तरीके से की जा सकती है, जिसमे से एक तरीका ये भी है कि आप इस तरह की पहेलियों को सुलझाते रहे.

IAS Level Paheli

चलिए तो अब आप तैयार हो जाइये उस पहेली के लिए. यदि आपको किसी पहेली का जवाब समझ नहीं आता है तो आप अपने सवाल कमेंट बॉक्स में पूछ सकते है.

पहेली क्रमांक. 32

paheliyan-with-answer-dimagi-paheliyanjasusi-paheliyan-paheliyan-in-hindi

इस पहेली को सुलझाने से पहले आपको इस पहेली (Jasusi paheliyan in hindi) को कम से कम 2 से 3 बार पढ़ना पड़ेगा, तभी आप इसका उत्तर ढूढ़ पाओगे.

Pheliyan in Hindi

एक टोकरी में 5 केले है जिसको आपको 5 बच्चो में बांटना है और पांचो को एक-एक केला मिले और एक केला टोकरी में बच भी जाए…

तो बताओ ऐसा कैसे मुमकिन है ?

क्या आपके दिमाग में आया इसका उत्तर ? इस पहेली को सुलझाने के लिए आपको कुछ ऐसी चीजो के बारे में सोचना होगा जो बहुत हल्की है जो ऊंचाई से हवा के सहारे ही नीचे आ जाए पर पानी में डालते ही वह खत्म हो जाये.

जितना आसान इस पहेली का जवाब लगता है उतना आसान है नहीं.

Jasusi Paheliyan in Hindi

चलिए सोचिये …

थोड़ा और सोचिये…

उत्तर : 5 बच्चो में कुल 5 सेब वितरित करना बहुत आसान है, सबसे पहले आप 4 सेब को 4 बच्चो में एक-एक बाँट दीजिये और फिर शेष बचे एक सेब जो टोकरी में उपस्थित है उसे टोकरी सहित पांचवे बच्चे को दे दीजिये, इससे बच्चो को एक-एक सेब भी मिल जाएगा और टोकरी में सेब भी रह जाएगा.

ऐसी ही रोचक व तार्किक पहेलियों के लिए जुड़े रहिये दिल से देशी से और पहेली से जुड़े सवाल व जवाब हमे कमेंट में जरुर बताएं। व इस पहेली को अपने व्हाट्सअप व फेसबुक दोस्तों के साथ शेयर करें व उनसे भी जानने की कोशिश करें इस पहेली का सही उत्तर।

4 thoughts on “जासूसी पहेली क्रं. 32 | Paheliyan with Answer | Dimagi Paheli No. 32 | Jasusi paheliyan | Paheliyan in Hindi”

  1. Ye blog mast hai paheliyan bhi bahut hi kamal hai… Mujhe find the difference wali paheliyan bahut hi pasand aati hai. I like this puzzle also! Maine aur paheliya hi dekhi hai asi wali…

  2. Ye blog mast hai paheliyan bhi bahut hi kamal hai… maza aa gaya!!! Mujhe find the difference wali paheliyan bahut hi pasand aati hai. I like this puzzle also! Maine aur paheliya hi dekhi hai asi wali…

Leave a Comment