पहेली क्र. 55 का उत्तर | Picture Puzzles with Answers

यह पहेली आपको थोड़ा असमंजस में डाल सकती है किन्तु आपको इसका उत्तर खोजने में बड़ी मशक्कत अवश्य करना पड़ेगी. आइये हम इसे हल करते है.
Picture Puzzles with Answers
इस पहेली को हल करने के लिए आपको ध्यान से इस पहेली को देखना होगा. अधिकतर लोग इस पहेली को समझ नहीं पा रहे होंगे की आखिर इसमें ऐसा क्या संकेत छिपा है जिससे इस पहेली का उत्तर निकाला जा सके.
इस गलती को ढूंढने के लिए आपको फोटो में दिखाई गयी हर चीज को थोड़ा गौर से देखना होगा
Whatsapp puzzles with answers in hindi
क्या आपको वो गलती मिली, नहीं ? चलिए हम बताते है…
इस पहेली में आपको 2 आदमी नज़र आ रहे है, नंबर 1 जिसके हाथ में एक बन्दुक है. और नंबर 2 जो नंबर 1 की दूसरी तरफ खड़ा है. नंबर एक लकड़ी के पटिये पर खड़ा है, जिसे नंबर 2 ने अपने वजन से संभाल रखा है. नंबर 1 ने बंदूक नंबर 2 के सर पर तान रखी है. मतलब नंबर 1, दुसरे आदमी को मार सकता है और दूसरा आदमी पटिये से अगर हट जाए तो नंबर एक मर सकता है क्योकि, लकड़ी का पाटिया सीधे खाई में ले जाता है.
तो सवाल ये उठता है कि दोनों में से पहले मरेगा कौन ?
Picture Puzzles with Answers
उत्तर : यदि आपने गोर से देखा हो तो नंबर एक की उंगली बन्दुक के ट्रिगर पर नही है, और दूसरी बात जब तक नंबर एक उंगली ट्रिगर पर ले जाएगा नंबर 2 लकड़ी के पटिये से हट चूका होगा, जिससे नंबर 1 का संतुलन बिगड़ेगा और वो सीधा खाई में गिर जाएगा.
इसे भी पढ़े :