दोस्तों, पहेली क्रमांक 1154, 1155, 1156 व 1157 के सही उत्तर अब आप इस लेख के माध्यम से जान पाएँगे. पहेलियाँ हमारे दिमाग को विकसित करने में बहुत सहायक होती है. आज के इस भागदौड़ भरे जीवन में लोगों से चर्चा करने का अच्छा माध्यम है पहेलियाँ. दिल से देशी की पहेलियाँ आपको अवश्य पसंद आती होगी. इन पहेलियों को अपने परिचितों के साथ भी शेयर करें.
पहेली क्रमांक 1154
पहेली क्रमांक 1154 : मैं जूतों का शहर कहलाऊं, यमुना के तट पर मैं आऊं. ताजमहल तुमको दिखलाऊं, मीठा पेठा तुम्हे खिलाऊं.
तो बताइए सही उत्तर क्या होगा !!
पहेली क्रमांक 1154 का सही उत्तर है : आगरा
पहेली क्रमांक 1155
पहेली क्रमांक 1155 : काला रंग है मेरी शान, सबको मैं देता हूँ ज्ञान. शिक्षक करते मुझ पर काम, नाम बताओ चतुर सुजान.
बताइए क्या होगा सही उत्तर :
पहेली क्रमांक 1155 का सही उत्तर : श्यामपट
पहेली क्रमांक 1156
पहेली क्रमांक 1156 : आता हूँ खाने के काम, खट्टा-रसीला मेरा स्वाद. मुझको देखकर सब ललचाएं, जो भी खाएं खुश हो जाए.
यह थोडा मुश्किल है!!!
पहेली क्रमांक 1156 का सही उत्तर : आम
पहेली क्रमांक 1157
पहेली क्रमांक 1157 : पानी है पर गंगा नहीं, पूंछ है पर बन्दर नहीं. दाढ़ी है पर मूंछ नहीं, आँख है पर जीभ नहीं.
यह तो पक्का थोडा मुश्किल है!!
पहेली क्रमांक 1157 का सही उत्तर : नारियल
तो दोस्तों आपको यह पहेलियाँ कैसी लगी हमें कमेंट करके अवश्य बताएं, हमारी वेबसाइट पर और भी बहुत सी रोचक व ज्ञानवर्धक जानकारियां उपलब्ध है उन्हें भी अवश्य पढ़िए.