Work and Time
यह पहेली आपको थोड़ा असमंजस में डाल सकती है किन्तु आपको इसका उत्तर खोजने में बड़ी मशक्कत अवश्य करना पड़ेगी. आइये हम इसे हल करते है.
इस पहेली को हल करने के लिए आपको दिमाग के साथ साथ थोड़ा गणित भी इस्तेमाल करना होगा. पहले एक बार पहेली को समझने के लिए उसे फिर से पढ़ते है.
” 18 चिड़िया 18 घोसले 18 दिन में बनाती है, तो 1 चिड़िया, 1 घोसला कितने दिन में बनाएंगी ?”
Quantitative Aptitude in Hindi
चुकी 18 चिड़िया 18 घोसले 18 दिन में बना रही है
इसलिए एक चिड़िया को एक घोसला बनाने में इतने दिन लगेंगे = चिड़िया 18 * 18घोसले/18दिन = 18*18/18 =18
जी हाँ दोस्तों इस पहली का उत्तर 18 है. कैसे बताते है, चुकी 18 चिड़िया 18 घोसले 18 दिन में बना रही है तो इसका मतलब है एक चिड़ियाँ को एक घोसला बनाने में 18 दिन लग रहे है, अब यही काम 18 चिड़िया करेंगी तो 18 घोसले बन जाएँगे और दिन उन्हें भी 18 लगेंगे.
Aptitude Questions and Answers for Freshers
अतः जो हमारा अंतिम उत्तर 18
सही उत्तर 18
दोस्तों यदि इस पहेली से सम्बंधित आपका अलग तर्क है तो आप हमें कमेंट बॉक्स में जरुर बताएं