पेड़, कंगारू व आम पहेली क्र. 27 का उत्तर | Tree, Kangaroo and Mango Logical Puzzle Quiz Questions Answer
यह पहेली आपको थोड़ा असमंजस में डाल सकती है किन्तु आपको इसका उत्तर खोजने में बड़ी मशक्कत अवश्य करना पड़ेगी. आइये हम इसे हल करते है.
Logical Puzzle Quiz Questions
जैसा की आप देख सकते है पहली पंक्ति में पेड़ है जिनकी संख्या 3 है. अतः 6 + 6 + 6= 18.
Logical puzzles Questions and Answers
दूसरी पंक्ति एक पेड़और 2 कंगारू है चुकी हम एक पेड़ का मान पहले ही निकाल चुके है वह 6 है तब हम आसानी से कंगारू का मान निकाल सकते है, यहाँ एक पेड़ और 2 कंगारू का सम 14 निकल रहा है, तब एक कंगारू का मान 4 निकलता है अतः 6 + 4 + 4 = 14
Puzzle Type Questions
तीसरी पंक्ति में आम है जिनकी संख्या 3 है और उनका सम 15 निकल रहा है. अतः एक आम का मान 5 निकालता है,
तब 5 + 5 + 5 = 15
Whatsapp Funny Questions and Answers
चौथी पंक्ति में आम, कंगारू और पेड़ है. तीसरी पंक्ति को ध्यान पूर्वक देखने पर दिखता है की इस पंक्ति में तीसरे स्थान पर पेड़ है जिसके निचे एक कंगारू खड़ा है और पेड़ पर एक आम भी लगा हुआ है. तब वहां “पेड़(6) + कंगारू(4) + (पेड़+आम+कंगारू(6+5+4)) = ?” .
अतः जो हमारा अंतिम उत्तर 5 + 4 + (6+5+4) = 24
सही उत्तर 24
Logical Puzzles Questions and Answers
मित्र आपका पहेली से जुड़ा कोई प्रश्न हो तो हमें कमेंट में बताएं.
27 pahile me ans glt hi 25 hogha
क्षमा करें. उत्तर सुधार लिया गया है.
24 hoga
24 Hi To Ho Raha Hai Answee
24 hoga