प्रेम का आकर्षण बहुत ही सुन्दर और अद्भुत होता है, मध्यप्रदेश के दमोह जिले में प्रेम का एक अद्भुत दृश्य देखने को मिला. अमेरिका की मिलेंडा जून केफ़र को भारतीय संस्कृति इतनी पसंद आई की उन्होंने एक भारतीय दुल्हे के साथ भारतीय रीति रिवाज के साथ साथ फेरे ले लिए. मिलेंडा ने भारतीय संस्कृति को अपनाने के साथ साथ विदेशी पहनावे, खान पान को भी छोड़ दिया.
बांदकपुर में जागेश्वरनाथ के गर्भ गृह में मिलेंडा ने बनारस के प्रतिक पंड्या जो की एक युवा कवि है से विवाह कर लिया. मिलेंडा के अनुसार वे पूरा जीवन प्रतिक के साथ बनारस की गलियों में शिवभक्ति कर गुजारना चाहती है.
अलबामा की निवासी मिलेंडा उपन्यासकार है जो अब तक पांच नावेल लिख चुकी है. वे एक ऑनलाइन वेबसाइट से जुडी है, अब उनकी किताबे भारत में भी बिक रही है.
कैसे हुई इस प्यार की शुरुआत:
प्रतीक के अनुसार, वेबसाइट पर लिखते-लिखते दोनों के बीच चेटिंग होने लगी इसके बाद वे वीडियो कॉलिंग के जरिये एक-दूसरे से बातें करने लगे, करीब डेढ़ साल यह सिलसिला चला, जब उन्हें लगा कि वे एक-दूसरे के लिए परफेक्ट हैं, तो शादी करने का निर्णय कर लिया.
अब दोनों मिलकर एक उपन्यास लिख रहे है जो भारतीय संस्कृति पर आधारित है.