अमेरिका की मिलेंडा को भाया हिंदुस्तान, हिन्दुस्तानी और हिन्दू संस्कृति

प्रेम का आकर्षण बहुत ही सुन्दर और अद्भुत होता है, मध्यप्रदेश के दमोह जिले में प्रेम का एक अद्भुत दृश्य देखने को मिला. अमेरिका की मिलेंडा जून केफ़र को भारतीय संस्कृति इतनी पसंद आई की उन्होंने एक भारतीय दुल्हे के साथ भारतीय रीति रिवाज के साथ साथ फेरे ले लिए. मिलेंडा ने भारतीय संस्कृति को अपनाने के साथ साथ विदेशी पहनावे, खान पान को भी छोड़ दिया.
American milenda married to indian pratik
बांदकपुर में जागेश्वरनाथ के गर्भ गृह में मिलेंडा ने बनारस के प्रतिक पंड्या जो की एक युवा कवि है से विवाह कर लिया. मिलेंडा के अनुसार वे पूरा जीवन प्रतिक के साथ बनारस की गलियों में शिवभक्ति कर गुजारना चाहती है.
American milenda married to indian pratik


अलबामा की निवासी मिलेंडा उपन्यासकार है जो अब तक पांच नावेल लिख चुकी है. वे एक ऑनलाइन वेबसाइट से जुडी है, अब उनकी किताबे भारत में भी बिक रही है.
American milenda married to indian pratik

कैसे हुई इस प्यार की शुरुआत:

प्रतीक के अनुसार, वेबसाइट पर लिखते-लिखते दोनों के बीच चेटिंग होने लगी इसके बाद वे वीडियो कॉलिंग के जरिये एक-दूसरे से बातें करने लगे, करीब डेढ़ साल यह सिलसिला चला, जब उन्हें लगा कि वे एक-दूसरे के लिए परफेक्ट हैं, तो शादी करने का निर्णय कर लिया.
American milenda married to indian pratik
अब दोनों मिलकर एक उपन्यास लिख रहे है जो भारतीय संस्कृति पर आधारित है.
American milenda married to indian pratik
American milenda married to indian pratik
American milenda married to indian pratik