समुद्र तट पर स्थित भगवान् कृष्ण की नगरी द्वारिका गुजरात का एक प्राचीन धार्मिक स्थल है. जिसके बारे में कई लोगो का कहना है कि यह एक प्राचीन शहर मात्र है. वास्तविकता में ऐसा कोई शहर था ही नहीं. किन्तु अनेक वर्षों से द्वारिका के इस स्थान पर शोध कार्य जारी है. भारत में हुई एक खोज ने पुरातत्वविदो के सभी आंकड़ो को चुनौती दी और प्राचीन सभ्यताओं का इतिहास फिर से लिखे खाने के लिए मजबूर कर दिया. आइये इस विडियो द्वारा जानते है कि किस विभाग ने ओर कब द्वारिका नगरी के बारे में यह विशेष खोज की..