लेडी गागा ने हिंदुत्व और पुनर्जन्म में अपनी दिलचस्पी दिखाई, अमेरिकी हिन्दू समुदाय ने किया स्वागत

अमेरिका में स्थित हिन्दू समुदाय ने मशहूर गायिका लेडी गागा द्वारा दिए गए हिंदुत्व और पुनर्जन्म के बयान का स्वागत किया है.

इंडियन डेली में पब्लिश एक इंटरव्यू के अनुसार, लेडी गागा का कहना है कि वास्तव में मुझे कला के ऊपर मेरा नजरिया पूर्ण रूप से हिन्दू धर्म में दिखाई देता है. मैं ओशो को पढना पसंद करती हूँ. यहीं से मुझे पुनर्जन्म की अवधारणा के बारे में जानकारी मिली.

नेवादा (अमेरिका) के एक हिन्दू राजनेता राजन जेद ने अपने एक बयान में कहा कि लेडी गागा ने हिन्दू धर्म के बारे में पता लगाया. वह हिन्दू धर्म के वैभव, विविधता और संस्कृति की सराहना करती है. उनके अनुसार हिन्दू धर्म प्रकृति की व्याख्या है.

जेद ने आगे कहा कि गागा को हिन्दू धर्म की खोज में यदि किसी प्रकार की मदद की आवश्यकता है तो वह और अन्य हिन्दू विद्वान उनकी मदद करने में बहुत ख़ुशी महसूस करेंगे.

लेडी गागा (स्टेफनी जोआन एंजेलीना Germanotta) अब तक 5 ग्रेमी अवार्ड जीत चुकी है और उनकी “Born This Way” एल्बम iTunes पर 5 दिन में सर्वाधिक 10 लाख कॉपियां बिकी

ऑस्कर विजेता जूलिया रोबर्ट ने भी हिन्दू धर्म अपनाया. हिन्दू धर्म दुनिया का सबसे प्राचीन धर्म है.