सावन सोमवार पर शिव पूजा और व्रत कैसे करे, इस दिन क्या खाना खाएं संबधित जानकारी | Sawan Somwar par Shiv Puja, Vrat Vidhi aur Kya Khana Khaye
सावन सोमवार जो कि सबसे पवित्र त्यौहार है. हिन्दू धर्म का हर एक व्यक्ति सावन मास को बहुत महत्वपूर्ण मानता है. ऐसा माना जाता है की यह दिन भगवान शिव की पूजा आराधना करके शिवजी को प्रसन्न करने का सबसे अच्छा दिन है लेकिन भगवान शिव को प्रसन्न करना इतना आसान नहीं है. इसके लिए आपको इस व्रत की पूरी विधि, इसके नियम को जान लेना अत्यंत आवश्यक है. आइए जानते है सावन सोमवार को करने के लिए किस विधि का पालन करना चाहिए.
सावन सोमवार व्रत विधि (Sawan Somwar Vrat Vidhi)
1. सबसे पहले सुबह जल्दी उठकर स्नान करें.
2. मंदिर में साफ़ कपड़ो को धारण कर प्रवेश करे.
3. सुबह स्नान करने के बाद भगवान शिव एवं माता-पार्वती की पूजा करें.
4. पूजा में भगवान शिव की मूर्ति को गंगा जल से साफ़ करे और दूध और जल से अभिषेक करे और हो सके तो रुद्राभिषेक करवाए.
5. सावन के महीने में वैसे तो भगवान शिव को दूध चढ़ाया जाता है लेकिन आप इसके अलावा शिवलिंग पर गन्ने का रस भी चढ़ा सकते है. इससे आपके घर में सुख और समृद्धि की प्राप्ति होगी.
6. अभिषेक के समय शिव के महामृत्युंजय मंत्र का जाप करे.
7. इसके बाद भगवान शिव एवं माता पार्वती की पूजा के बाद सावन सोमवार व्रत की कथा पढ़े.
8. अब भगवान शिव जी की आरती करे.
9. इसके बाद भोग लगाए और इस भोग को पुरे पविवार में बाटे और उसके बाद स्वयं ग्रहण करें.
10. ध्यान रखे की प्रत्येक सावन सोमवार भगवान् शिव को जल ज़रुर अर्पित करे.
सावन सोमवार के व्रत में क्या खाना चाहिए (What would eat on Sawan Somwar)
- नारियल पानी
- रसीले फलो का जूस
- फरियाल
- दूध की खीर
- आवले का मुरब्बा
- फल जैस- तरबूज, केला सेव आदि
- साबूदाना की खीर
- साबूदाना की खिचड़ी
- काजू, अखरोट और बादाम
महत्वपूर्ण
दोस्तों इस लेख में दी गई जानकारियाँ धार्मिक आस्था और लौकिक मान्यता पर आधारित हैं. जिसे सिर्फ मात्र सामान्य जानकारी और जन रुचि को ध्यान में रखकर प्रस्तुत किया गया है.
आपको यह लेख कैसा लगा? हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं और यदि आप हमसे कोई भी जानकारी या कोई भी प्रश्न पूछना चाहते हैं तो हमें नीचे कमेंट बॉक्स में लिखें. अब आप हमारे एप “दिल से देशी” को प्ले स्टोर से भी डाउनलोड कर सकते हैं.
अन्य लेख :
- छत्रपति शिवाजी का इतिहास और वीरगाथा
- शिवलिंग पर जलाभिषेक करने का वैज्ञानिक और अध्यात्मिक कारण
- 50+ महाकाल स्टेटस और शायरी