हिंदुत्व की परिभाषा वीर सावरकर के शब्दों में जानकर आपकी आँखे खुल जाएगी.

क्यों हिन्दू गुमराह हो गए है? क्या है हिंदुत्व का महत्व? सावरकर के मस्तिष्क में ये सवाल इसलिए खड़े होते थे क्योंकि हिन्दुस्तानी हिंदुत्व का महत्व ही भूल गए थे. और वे समाज को बताना चाहते थे कि आखिर क्या है हिंदुत्व. आइये उन्ही के शब्दों में समझे हिंदुत्व का महत्व!!!

“स्थान” (Stan) एक संस्कृत शब्द है. जिसका अंग्रेजी में अर्थ होता है “Place”. पर्सियन और उर्दू भाषा में भी किसी जगह को “स्थान” के नाम से ही जाना जाता है.

अब आप दिए गए नक़्शे में देखिये की सनातन धर्म कहाँ तक फैला था!!

the-definition-of-hinduism-in-words-of-sawarkar